दोस्तों जैसा की आज के दौर में हम सभी को पता है की पैसे की कितनी किल्लत होती जा रही है क्योंकि महंगाई बढ़ती जा रही है और अच्छी सी नौकरियां भी नही मिल पा रही हैं और ज्यादा तर लोगों को EMI पे ज़िंदगी गुजारिनी पड़ रही है, इसी चलते अब हर कोई ये भी चाहता है की कुछ थोड़ा ही सही लेकिन खुद का Business होना चाहिए तो इसी लिए में इस वेबसाइट पे आपको हर बार नए नए Business Ideas देता रहूंगा और आज में आप के लिए लेके आया हु एक बहुत ही शानदार और जानदार और काम लागत वाला Busineas Idea जो को कहीं से भी आप शुरू कर सकते हो।
Small business ideas in low investment in hindi : देसी मुर्गी पालन ( Desi Paultry Farm)
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि देसी मुर्गी पालन ( Desi Paultry Farm) एक ऐसा बिजनेस है जिस में घाटा ना के बराबर है क्योंकि इस Business में अभी कंपीटीशन बहुत ही कम है और इसकी मांग ज्यादा है
Desi Murgi Palan की मांग क्यों है !?
दोस्तों आपको बता दे की बढ़ती दुनियां मै जैसे जैसी जमाना बढ़ रहा है लोग बढ़ रहे है तो साथ में बीमारियों का भी जोर अपने चरम पे है जिस के चलते लोगों को अच्छा और ऑर्गेनिक खाने का मन करता है ताकि स्वस्थ रह सके इस लिए लोग White Poulty खाते जरूर है लेकिन सब ये भी जानते है की Desi Paultry खाने मैं बहुत से लाभ है, पर बात यहां पे आके अटक जाती है की Desi Paultry, White Poulty के मुकाबले में मिलती बहुत कम है और मिलती है तो महंगी मिलती है इसी लिए अगर आप जितना जल्दी हो सके इस फील्ड में कूद पड़े उतना ही ज्यादा फायदा आपको होगा और ये Desi Paultry Farm Business ज्यादा चलेगा
कैसे शुरुवात करें – Desi Murgi Palan, Desi Paultry Farm की
दोस्तों इसकी शुरुवात करने के लिए आपको कुछ ज्यादा मोटी रकम की जरूरत नहीं पड़ती है बस कुछ 20 या 30 हजार में अच्छा खासा बड़े लेवल पे Desi Murgi Palan Business शुरू किया जा सकता है, और अगर घर से शुरुवात करनी हो तो ये काम 5 हजार में भी हो जायेगा
कौनसी मुर्गी की नस्ल का Busines किया जाए, Desi Murgi Palan Business
दोस्तों अगर जल्दी Business Grow करना है और जल्दी मुनाफा चाहिए तो इसमें सोनाली और कावेरी नस्ल का चयन करना सही रहता है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप Pure Desi Murgi Palan करें यानी की देसी मुर्गी की Pure Desi नस्ल का Business शुरू करें तो इसमें आपको थोड़ा सा टाइम और मेहनत लगेगी लेकिन इस से आपका एक ब्रांड बनेगा और ग्राहक का विश्वास आपके प्रति बहुत होगा क्योंकि आजकल जो बाजार में देसी नस्ल के नाम से बहुत से मुर्गी फार्म चल रहे है लेकिन उन में से ज्यादातर में Pure Desi Poulty नहीं पाई जाती जो की सबसे ज्यादा कारगर और बिकने में भी महंगी होती है।
अब दोस्तों ये सारा काम कैसे करना है पहले क्या करे कैसे मुर्गी का रखरखाव करें कहा से लेके आए ये सब बाते आपको बताने वाला हूँ जरा गौर से पढ़िएगा इस आर्टिक्ल को, Small business ideas in low investment in hindi 2023.
कहाँ से ले कितनी ले : देसी मुर्गी पालन
दोस्तों जैसा की मैंने आप सभी को बताया की आगर आप लोग Pure Desi मुर्गी की नस्ल का पालन करना छाते और और उसी से Desi Poultry Business को बढ़ाना छाते तो मेरी तरफ से बेहतर येही है की आप छोटे छोटे गांवों में जाए वह के लोकल लोगो से पूछताछ करें और अलग अलग घरो से Pure Desi Murgi लेके आए और उनको पलना शुरू करे ये कम आपके सस्ते में हो जाएगा और आगे चल के ज्यादा मुनाफा भी देगा।
Leave a Reply