GT vs KKR Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 13वें मैच में

GT vs KKR Match Highlights
gt vs kkr match highlights

GT vs KKR Match Highlights, कोलकाता ने गुजरात को 3 विकटों से शिकस्त दी

रिंकू सिंह!! रिमेम्बर द नेम!!! पांच गेंद पांच छक्के!! वाओ यु ब्यूटी!!! हारी हुई बाज़ी को जिताने वाले को बाज़ीगर नहीं बल्कि रिंकू सिंह कहते हैं!

IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात बनाम कोलकाता के बीच यह मुकाबला गुजरात के Ahmedabad शहर में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा।

टॉस गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया…

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान राशिद खान ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे खान साहब ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है जिसके कारण हमने एक अच्छा टोटल खड़ा करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने ये भी बोला कि हार्दिक पंड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह विजय शंकर टीम में आए हैं|

Today IPL Match : GT vs KKR 2023, KKR vs GT 2023

टॉस गंवाकर बात करने आए कोलकाता टीम के कप्तान नितीश राणा ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमने गेंदबाज़ी करते हुए सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोकना होगा| वहीँ नितीश ने ये भी कहा कि आज के मैच के लिए टीम में हमने दो बदलाव किये हैं|

GT vs KKR Match Highlights 2023
GT vs KKR Match Highlights

IPL Match Today : GT बनाम KKR, KKR बनाम GT

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार…

Gujarat Titans (GT) playing 11

गुजरात (प्लेइंग इलेवन) – ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, यश दयाल, अल्जारी जोसफ.

गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर्स- जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, श्रीकर भारत।

Kolkata Knight Riders (KKR) playing 11

कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) – रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन

कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर्स- मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीजे।

बेहतरीन बल्लेबाज़ी आज भी गुजरात टीम के युवा खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिला!! पहले साई सुदर्शन ने लगा अर्धशतक तो अंत में विजय शंकर ने खेली तूफ़ानी अंदाज़ में अर्धशतकीय पारी!! जिसके दम पर गुजरात ने कोलकाता के सामने 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई खान साहब की सेना ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में किया| हालाँकि पहला झटका उन्हें ऋद्धिमान (17) के रूप में लगा| जिसके बाद शुभमन गिल (39) ने साई के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलकर अपनी टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाया| दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई|

हालाँकि फिर सुनील नरेन की गेंद पर गिल ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट दे बैठे| वहीँ एक तरफ से साई सुदर्शन (53) ने टिककर खेला और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| हालाँकि साई ने नरेन की गेंद पर बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट दे बैठे| जबकि अंत तक विजय शंकर (63) ने बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 204 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि सुयश शर्मा के हाथ 1 विकेट आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

इस रन चेज़ में जहाँ 204 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है राशिद एंड आर्मी| वहीँ इस 205 रनों के लक्ष्य को हासिल करने कोलकाता के लिए सलामी जोड़ी के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज और नारायण जगदीसन आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार…

करिश्माई बल्लेबाज़ी यहाँ पर रिंकू सिंह ने करके दिखाई है!!! किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि ये मुकाबला कोलकाता जीत लेगी!! जबर्दस्त, बेहतरीन, शानदार जितने शब्द रिंकू सिंह के लिए बोले जायें कम ही लगेगा यहाँ पर!! 5 गेंदों पर 5 सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया!! इसी के साथ कोलकाता ने गुजरात को 3 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी दौरान सभी कोलकाता के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मैदान के अंदर आकर मनाया|

रिंकू सिंह!! रिमेम्बर द नेम!!! पांच गेंद पांच छक्के!! वाओ यु ब्यूटी!!! हारी हुई बाज़ी को जिताने वाले को बाज़ीगर नहीं बल्कि रिंकू सिंह कहते हैं!! जज़्बात बदल दिए, समीकरण बदल दिए और बदल दी है मुकाबले की तस्वीर| गेम चेंजर की तरह रहा है ये मुकाबला!! कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ!! वाओ!! क्या गेम आज हमें देखने को मिला है|

इम्पैक्ट प्लेयर वेकटेश अय्यर (83) ने खेली एक इम्पैक्ट पारी लेकिन राशिद करामाती खान ने हैट्रिक लेकर पलट दी कोलकाता की गाड़ी| अमूमन 200 रनों के ऊपर के आंकड़े वाले लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता और खासकर तब जब आपके सामने गुजरात जैसी शानदार गेंदबाजी यूनिट हो, लेकिन इस बल्लेबाज़ ने तो आज बता दिया था कि जब मेरा बल्ला चलता है तो सिर्फ मेरे ही नाम का हल्ला होता है लेकिन अंत में कुदरत को शायद कुछ और ही मंज़ूर था|

एक वक़्त ऐसा लगा कि अय्यर की इस पारी की वजह के साथ ही गुजरात के विजय रथ पर रोक लग जायेगी लेकिन फिर उनकी विकेट गिरी और उम्मीद टूटने के बाद वो काम रिंकू सिंह ने कर दिया| आज हार्दिक पंड्या नहीं थे अपनी टीम के लिए लेकिन उनकी कमी पूरी तरह से टीम को खली है| बोर्ड पर तो बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 204 रन्स बना दिए थे और जिस तरह से शमी ने शुरुआत दी थी तब ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा था कि कोलकाता इस रन चेज़ को इतनी आसानी से पूरा कर लेगी लेकिन फिर आई इम्पैक्ट प्लेयर की एक इम्पैक्ट पारी जिसने गेम का रुख पूरी तरह से बदल दिया|

15वें ओवर तक सबकुछ कोलकाता के पक्ष में चल रहा था लेकिन फिर अय्यर, रसेल, नरेन और शार्दूल का बैक टू बैक विकेट लेकर गुजरात की टीम ने मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| हैट्रिक के रूप में एक गेम चेंजिंग ओवर आज राशिद के द्वारा देखने को मिला| यहाँ लगा कि मुकाबला अब गुजरात के हाथों में है लेकिन फिर वो जादू हुआ जो कुछ साल पहले गुजरात की टीम की तरफ से राहुल तेवतिया ने किया था| जी हाँ लगातार पांच छक्के लगे और मुकाबले पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम के पक्ष में चला गया| इससे बेहतर गेम इस लीग में नहीं हो सकता ये मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ|

रिंकू सिंह को उनकी ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| तो दोस्तों अब इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे गेम की तरफ जहाँ पंजाब और हैदराबाद के बीच चल रहा है एक शानदार मुकाबला|

GT vs KKR 2023 Scorecard, KKR vs GT Scorecard

Full Scorecard of GT vs KKR IPL 2023 13th Match

kolkata knight riders Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
र गुरबाजकॉट यश दयाल बोल्ड मोहम्मद शमी15
(12)
11125
न जगदीशनकॉट अभिनव मनोहर बोल्ड जोशुआ लिटिल6
(8)
1075
व अय्यरकॉट शुभमन गिल बोल्ड अल्जारी जोसफ83
(40)
85207.50
न राणा (c)कॉट मोहम्मद शमी बोल्ड अल्जारी जोसफ45
(29)
43155.17
र सिंहनाबाद48
(21)
16228.57
आ रसेलकॉट सब श्रीकर भरत बोल्ड राशिद खान1
(2)
0050
स नरेनकॉट सब जयंत यादव बोल्ड राशिद खान0
(1)
000
श ठाकुरएल बी डब्ल्यू बोल्ड राशिद खान0
(1)
000
उ यादवनाबाद5
(6)
0083.33
ल फर्ग्यूसन
व चक्रवर्ती
स शर्मा
Extras4 (b 0, lb 1, w 3, nb 0, p 0)
Total207/7 (20.0)
BowlerOMRWER
म शमी402817.00
ज लिटिल4045111.25
अ जोसफ402726.75
यश दयाल4069017.25
र खान403739.25
Fall of WicketsScoreOver
र गुरबाज20-12.3
न जगदीशन28-24
न राणा128-313.1
व अय्यर154-415.5
आ रसेल155-516.1
स नरेन155-616.2
श ठाकुर155-716.3

Gujrat Titans Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ साहाकॉट नारायण जगदीशन बोल्ड सुनील नरेन17
(17)
30100
श गिलकॉट उमेश यादव बोल्ड सुनील नरेन39
(31)
50125.80
स सुदर्शनकॉट सब अनुकूल रॉय बोल्ड सुनील नरेन53
(38)
32139.47
अ मनोहरबोल्ड सुयश शर्मा14
(8)
30175
व शंकरनाबाद63
(24)
45262.50
ड मिलरनाबाद2
(3)
0066.66
र तेवतिया
र खान (c)
म शमी
अ जोसफ
यश दयाल
ज लिटिल
Extras16 (b 1, lb 4, w 10, nb 1, p 0)
Total204/4 (20.0)
BowlerOMRWER
उ यादव302408.00
श ठाकुर3040013.33
ल फर्ग्यूसन4040010.00
स नरेन403338.25
व चक्रवर्ती2027013.50
स शर्मा403518.75
Fall of WicketsScoreOver
ऋ साहा33-14.2
श गिल100-211.4
अ मनोहर118-313.3
स सुदर्शन153-417.3

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top