dharti ke niche insan rahte hai

धरती के नीचे इंसान रहते हैं

देखिये हमने बहुत ही पुरानी कहानियों में जरूर सुना है या फिर बड़े लोगों से सुना है की धरती के नीचे इंसान रहते हैं अब इस बात में कितनी है सच्चाई आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है की धरती के नीचे इंसान रहते हैं कि नहीं या फिर धरती के नीचे इंसान रहते हैं क्या? तो आइए शुरू करने है AlwiGyan से ज्ञान लेना।

देखिये आज का जमाना है विज्ञान का तो ऐसे मे हर कोई सबूत मांगता है कि आखिर ऐसा है तो सबूत दिखाओ ऐसे में बात कि जाए धरती के नीचे इन्सानो रहने कि तो हम सब को साफ पता है धरती के नीचे लावा है और अत्यधिक गर्मी है यहाँ इंसान 50 डिग्री का तापमान तक सहन नहीं कर सकता मर जाता है तो ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि आखिर कैसे धरती के नीचे इंसान रहते हैं

क्या धरती के नीचे भी लोग रहते हैं?

dharti ke niche kya hai

धरती के अंदर लोग रहते है, इसका सीधा सा जवाब है नहीं धरती के नीचे लोग नहीं रहते हैं? क्यूंकी धरती अंदर से खोखली नहीं है धरती के अंदर तापमान बहुत ज्यादा है इस वजह से वहाँ इन्सानों या फिर किसी अन्य जीव का पाया जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं।

धरती के नीचे क्या है –
क्‍या आप जानते हैं कि हमारी पृथ्‍वी का केंद्र बिंदु यानी इनर कोर कैसा है। क्‍या धरती के नीचे पाताल जैसा कुछ है। पाताल की अवधारणा लोगों की दिमाग में बैठी है। हालांकि वैज्ञानिकों को इन सवालों के जवाब काफी हद तक मिल गए हैं। तो आइए जानते है कैसी है हमारी धरती कि सरंचना और कैसी दिखती है धरती अंदर से।

धरती के नीचे कौन रहता है

ये सवाल धरती के नीचे कौन रहता है का सीधा सा जवाब है की हमारी धरती पूरी तरह से गौर है जो आसमान में झूल रही है तो इसके नीचे और ऊपर बस अन्तरिक्ष ही है बाकी कोई नहीं रहता।

धरती के नीचे क्या है

जैसा की हम सभी को पता है की धरती और हम सब अन्तरिक्ष में है जहां धरती झूल रही है बाकी सारे ग्रहों के साथ अब ये पूछा जाए की धरती के नीचे क्या है इसका जवाब येही है की धरती के नीचे अन्तरिक्ष है।

धरती के अंदर और धरती के नीचे फर्क समझ लीजिये

अगर आप का सवाल है की धरती के नीचे क्या है तो हम सब को पता है की हम सब धरती पर रहते है और ये धरती खुद अन्तरिक्ष में रहती है इसके नीचे ऊपर बस बहुत सारे गृह है और हमारा सोलर सिस्टम है।

अब अगर बात की जाए की धरती के अंदर क्या है तो आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की धरती के अंदर इंसान रहते है, धरती के अंदर पाताल लोक है तो ये सब झूठी बाते है। आइए हम आज के दौर की विज्ञान से समझ लेते है की धरती के अंदर क्या है।

Dharti Ki Banawat

वैज्ञानिक आधार पर देखें तो धरती के बारे में आपकी समझ पूरी तरह बदल जाएगी जैसा की आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं, धरती के ऊपरी परत की ऊपरी सतह या कुछ और गहराई तक पानी पाया जाता है जो कि हर जगह समान मात्रा में नहीं होता है इसके बाद कठोर परते आती है।

क्या धरती के अंदर पाताल लोक हैं?
जहां तक धरती के अंदर पाताल की बात है तो धरती की संरचना बहुत अलग है. हमारी धरती परतदार होती है. जिसे सामान्य तौर पर उसके घनत्व, संरचना और संगठन के आधार पर 5 परतों में बांटा गया है. जिसमें ऊपरी परत को क्रस्ट,बीच की परत को मेंटल(Upper Mantle And Lower Mantle) और सबसे निचली परत को कोर (Outer Core And Inner Core) कहते हैं।

आपको बता दें की धरती के अंदर जितना गहराई में जाएंगे तापमान उतना ही बढ़ता है और एक स्थिति यह आती है कि बहुत गहराई में जाने पर बढ़े हुए तापमान और अन्य कारणों की वजह से लावा ही लावा होता है।

और ये भी बता दें की धरती की संरचना हर जगह एक जैसी नहीं है कहीं चट्टानें, कहीं लावा तो कहीं यह जमी हुई अवस्था में है। आपको यह जानकार हैरत होगी कि जमीन के अंदर चट्टानों में दबाव और गर्मी की वजह से संचलन(मूवमेंट) होता रहता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *