दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड आंसू होता है, जिसमें 1% पानी और 99% फीलिंग होती है।

आज हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे महंगे लिक्विड के बारे में जो की बिच्छू का जहर बताया जाता है लेकिन इस से भी महंगा कुछ है वो यहाँ हम देखते हैं।
duniya ka sabse mahanga liquid aansu

आज हम बात करने वाले हैं की दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौन सा है तो अभी ये चीज बहुत ट्रेंड कर रही है की दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड आंसू होता है, जिसमें 1% पानी और 99% फीलिंग होती है। बहुत हद तक ये बात सही है लेकिन एक बार फीलिंग को साइड में रखकर एक बार सोचो की दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौन सा है ?

आइए जानते है दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौन सा है

वैसे तो सबसे महंगा तरल पदार्थ आँसू है ही लेकिन जब बात पैसे की आती है तो ऐसे में आंसू की कीमत पैसो मैं नहीं होती है कोई भी फ्री में रुला के चला जाता है। लेकिन जरा एक बार सोचो आखिर दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौन सा है क्या है दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ। आइए जानते है।

वैसे तो सबसे महंगा तरल पदार्थ बिच्छू के जहर है ही लेकिन इस से भी महंगी एक चीज और है यानि की लिक्विड ही है जिसका नाम है Zolgensma ये एक दवा है।

दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ कौनसा है?

कहा जाता है की एक बिच्छू की प्रजाति है जिसका नाम डेथस्टॉकर बिच्छू है और ये डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ माना जाता है। डेथस्टॉकर बिच्छू के एक लीटर ज़हर की कीमत भारतीय रुपये अनुसार 75 करोड़ 86 लाख 22 हज़ार 362 रुपये है।

दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड कौन सा है?

duniya ka sabse mahanga liquid

जब बात दुनिया के सबसे महंगे लिक्विड की आती है तो आजकल दुखी लोगो के रिसर्च से आँसू है लेकिन मज़ाक से हटकर अभी तक सामने आया दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर है।

बिच्‍छू की प्रजातियां कितनी है

बिच्छू सामान्‍य तौर पर उन क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं जहां का तापमान अधिक होता है। ये जमा देने वाली ठंड और रेगिस्‍तान की गरमी को सहन कर सकते हैं। दुनिया भर में बिच्छू की लगभग 2000 प्रजातियां मौजूद हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 40 प्रजातियां ऐसी हैं, जो इंसानों की जान ले सकती हैं। यह न्यूजीलैंड और अंटार्कटिक के क्षेत्र को छोड़कर विश्व के सभी हिस्‍सों में पाई जाती हैं

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top