Viral & Intresting Hospital Case : एक औरत ने हॉस्पिटल ,में बैठे बैठे पुलिस बुला ली बोली की में बिलकुल ठीक हो गईं हूँ फिर भी मुझे हॉस्पिटल वाले जाने नहीं दे रहे हैं
अब ये कसे हुआ है हरयाणा के रेवाड़ी में वहाँ पे जो ये महिला है इनके पेट वेट में कहीं दर्द हुआ इनको सांस लेने में तकलीफ हुई है तो इसने क्या किया इलाज के लिए हॉस्पिटल में जाके बहरती हो गयी अपने इलाज के लिए और 3 या लाभग 4 दिन के बाद ये महिला बिलकुल ठीक हो गयी और इसने हॉस्पिटल वालों को बोला की में ठीक हो गयी हूँ मुझे घर जाने दो।
लेकिन हुआ ये की हॉस्पिटल वाले इसे छुट्टी नहीं दे रहे थे और भी कुछ दिन बैठा के रखा वहीं बेड पे और उसके बाद लगभग 250000, 300000 लाख रुपए का बिल लाके इनको चिपका दिया और बोले की लो जी ये बिल भरो और घर जाओ।

अब औरत हो गयी परेशान बोली की नहीं नहीं आप लोगों ने जबरदस्ती इतना मोटा बिल बनाया है और फिर उस महिला ने वह पुलिस वालों को कॉल करके बुला लिया।
फिर पुलिस वाले आए और इस औरत को हॉस्पिटल से छुड़ाया और फिर उस औरत ने हॉस्पिटल के ऊपर केस कर दिया अब हॉस्पिटल वाले प्यार से कह रहे है की हम तो बस अपना बिल मांग रहे थे और कुछ नहीं।
अब आप ही बातए की अगर पुलिस वाले ना आए होते तो इस महिल का क्या होता, वैसे ये तो सुना है की होस]पीतल वाले बहुत ही मोटा बिल बनाते है लेकिन कोई मरीज पुलिस बुला ले वो भी हॉस्पिटल से बाहर जानेके लिए ये तो भाई हम लोगों ने पहली बार सुना है आपक्जा इस बारें में क्या खयाल है हम को कमेंट करके जरूर बताए।