Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders- KKR और CSK की प्लेइंग इलेवन टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
IPL 2022 CSK vs KKR, Highlights: Kolkata Knight Riders IPL के 15th सीजन के 1st मुकाबले में Chennai Super Kings को 6 विकेट से शिकस्त दी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में KKR ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर ये मैच जीता।
कोलकाता की जीत में उसके गेंदबाजों का प्रमुख योगदान रहा, जिन्होंने नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में उतरे चेन्नई को घुटने टेकने के लिए विवश किया। कोलकाता की तरफ से ओपनर अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।
धोनी की शानदार पारी जाया – महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल-2022 की धांसू शुरुआत की है. उन्होंने मुश्किल समय पर आकर 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. उन्होंने धीमी शुरुआत की और आखिरी ओवर में तेजी से रन बटोरे,
- Sat, 26 Mar 2022 05:10 PM
IPL 2022 CSK vs KKR
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुछ देर में आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर के दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा, और दूसरा शाम 7.30 बजे।
KKR Vs CSK
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो रविंद्र जडेजा के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें 17 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, जबकि केकेआर की टीम सिर्फ 8 मुकाबले जीत सकी है। एक गेम का कोई नतीजा नहीं निकला है। CSK ने KKR को पिछले सीजन में तीन बार हराया, जिसमें दुबई में हुआ IPL 2021 का फाइनल शामिल है, जहां धोनी की टीम 27 रनों से इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम को हराया था।
IPL 2022, CSK vs KKR, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders
चेन्नई और कोलकाता के मैच के साथ इस सीजन 70 लीग मैच प्लेऑफ से पहले 26 मार्च से 22 मई तक 58 दिनों तक खेले जाएंगे। प्लेऑफ लिए स्थानों और कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
CSK Vs KKR Match 1
आईपीएल के इतिहास में लगातार चौथे साल ऐसा होगा जब कोई आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। आईपीएल में आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी 2018 में हुई थी। लेकिन उसके बाद 2019 से कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई है। बीसीसीआई ओपनिंग सेरेमनी के बजाय मैच से पहले टोक्यो ओलंपियनों को सम्मानित करेगा।
IPL 2022: 10 टीमों में होगी टक्कर
IPL 2022 में आपको 10 टीमें देखने को मिलेंगी, क्योंकि इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को भी बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में शामिल किया है। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आईपीएल खेलती चली आ रही थी।
KKR Vs CSK
आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच गए हैं। एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर सहित टीम के अन्य खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं।
IPL 2022 CSK vs KKR
श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कैप सौंपी हैं। वह पहली बार केकेआर की टीम से खेलते और नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
IPL 2022 CSK vs KKR- कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रविंद्र जडेजा के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
CSK vs KKR
IPL में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तानी करने वाले रविंद्र जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह 200 मैच खेलने के बाद बतौर कप्तान उतरे हैं। मनीष पांडे ने 153 मैच खेलने के बाद कप्तानी संभाली थी।
CSK vs KKR Live Cricket Score- गायकवाड़ और कॉनवे ओपनिंग के लिए उतरे
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव पहला ओवर डालने के लिए आए हैं, लेकिन पहली गेंद पर उन्होंने नो बॉल फेंक दी है और फ्री हिट पर गायकवाड़ कोई रन नहीं बना सके।
KKR Vs CSK- ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौटे
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 4 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें उमेश यादव ने स्लिप में नितीश राणा के हाथों कैच आउट करवाया।
CSK Vs KKR Match 1 – उथप्पा ने लगाया 15वें सीजन का पहला चौका
रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के 15वें सीजन का पहला चौका लगाया है। दूसरे ओवर में केकेआर की ओर से शिवम मावी गेंदबाजी के लिए आए थे। उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए।
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders- CSK – 28/2 (4.1)
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवें ओवर में दूसरा झटका लगा है। रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे कॉनवे 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2021 Live Updates, CSK vs KKR मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पहला ओवर
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान किया है। पहले ओवर में उन्होंने 6 रन दिए। पहले पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी है।
CSK vs KKR Live Cricket Score अंबाती रायडू का विकेट गिरा
चेन्नई सुपर किंग्स के राबिन उथप्पा तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जैक्सन के हाथों स्टंप आउट करवाया।
IPL 2022 CSK vs KKR रायडू हुए रन आउट
चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू के बीच एक रन चुराने के चक्कर में बड़ी गलतफहमी हुई, जिसके कारण रायडू को अपना विकेट गंवाना पड़ा है। अंबाती 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
CSK vs KKR Live Cricket Score चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौटी
चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम सिर्फ 61 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई है। जडेजा ने रायडू को रन आउट करवाया, जिसके बाद शिवम दुबे भी एक बार रन आउट होने से बचे, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। वह 6 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए।
CSK Vs KKR Match 1 धोनी के आने के बाद 18 गेंद में बने सिर्फ 5 रन
शिवम दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एमएस धोनी काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले तीन ओवर में चेन्नई की टीम सिर्फ 5 रन बना सकी है।
CSK vs KKR धोनी और जडेजा के बीच धीमी साझेदारी
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरने के बाद काफी धीमी गति से रन बन रहे हैं। जडेजा और धोनी के बीच अभी तक 40 गेंद में सिर्फ 29 रन की साझेदारी हुई है।
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders कप्तानी के दबाव में फंसे जडेजा
पहले मैच में बतौर कप्तान उतरे जडेजा बल्लेबाजी में पूरी तरह से दबाव में दिखे हैं। वह 23 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि दूसरे छोर से महेंद्र सिंह धोनी लगातार खराब गेंदों पर चौके लगा रहे हैं।
CSK vs KKR – धोनी और जडेजा के अर्धशतकीय साझेदारी
महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। शिवम मावी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर नो बॉल फेंकी, जिस पर धोनी ने छक्का जड़ा। हालांकि वह फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके।
CSK vs KKR Live Cricket Score चेन्नई ने बनाए 131/5
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं। धोनी और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए शानदार 70 रन की साझेदारी हुई। धोनी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
CSK vs KKR Live Cricket Score धोनी ने लगाई फिफ्टी
धोनी और जडेजा ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। जडेजा के बल्ले से तेजी से रन नहीं बन रहे थे, जिसके कारण धोनी ने रिस्क लिया और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री लगाने की कोशिश की। धोनी ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट झटका।
CSK Vs KKR Match 1 वेंकटेश और रहाणे क्रीज पर
कोलकाता नाइट राइडर्स की और से वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करेंगे। पहले ओवर में रहाणे का कैच कुछ देर हवा में जरुर रहा, लेकिन शिवम दुबे गेंद तक पहुंच नहीं पाए। हालांकि उन्होंने टीम के लिए तीन रन बचाए। पहले ओवर में कोलकाता ने 6 रन बनाए।
CSK vs KKR Live Cricket Score- कोलकाता नाइट राइडर्स की अच्छी शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। रहाणे और अय्यर अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
IPL 2022 CSK vs KKR – कोलकाता नाइट राइडर्स 35/0 (5)
रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने शुरुआती ओवरों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। केकेआर ने 5 ओवर में 35 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 90 गेंद में 97 रन चाहिए।
CSK vs KKR live- डीजे ब्रावो ने दिलाई पहली सफलता
ड्वेन ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई है। ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। अय्यर ने 16 गेंद में 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए।
CSK vs KKR Live Cricket Score
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पारी के 8वें ओवर में 15 रन बटोरे। इस ओवर में विकेटकीपर एमएस धोनी से मिसफील्डिंग भी हुई है।
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders केकेआर का दूसरा विकेट गिरा
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 27 गेंद में 35 रन बना चुके हैं। नितीश राणा 17 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
CSK vs KKR Live Cricket Score फिफ्टी से चूके रहाणे
अजिंक्य रहाणे 44 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें सैंटनर ने जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। रहाणे ने पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
CSK vs KKR केकेआर को 36 गेंद में चाहिए 34 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 6 ओवर में 34 रन की दरकरार है। लेकिन पिछले कुछ ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है। जिस वजह से केकेआर के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर सके हैं।
CSK vs KKR Live Cricket Score जीत के करीब पहुंची कोलकाता की टीम
श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच में जीत के काफी करीब पहुंच गई है। टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 19 रन चाहिए।
CSK vs KKR Live Cricket Score डीजे ब्रावो को मिला तीसरा विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सैम बिलिंग्स को आउट करके मैच में तीसरा विकेट झटका। बिलिंग्स 22 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2022 CSK vs KKR- कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सत्र के शुरुआती मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को छह विकेट से शिकस्त दी। पिछले सत्र की उपविजेता केकेआर ने जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 44 रन बनाये। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिये।
Leave a Reply