watergen water from air

Israel’s Secret Technology For Endless Water – इसराइली कंपनी ने बनाया हवा से पानी

जानते हो दोस्तों इजरायल देश में एक कंपनी ने हवा से पानी निकालने की technology बना ली है। इस कंपनी का नाम है WaterGEN और इन्होंने एक generator बनाया है जो solar energy का इस्तेमाल करता है। हवा में मौजूद moisture के droplets को साफ पीने लायक पानी में convert करने के लिए सही सुना आपने हवा में जो humidity है उसी का ही ये पानी बना देते हैं। originally इस product को military purpose के लिए बनाया गया था soldiers के लिए जब वो ऐसी जगह पे posted हो जहाँ पर ज्यादा पानी नहीं है।

watergen technology

लेकिन आज के दिन इन generators को use किया जा काफी सारी developing countries में water shortage से fight करने के लिए इसकी potential बहुत ज्यादा है क्योंकि एक दिन में depending upon the humidity ये पाँच से छह हजार लीटर पीने लायक पानी extract कर सकता है हवा से।

कई filters भी लगे हुए हैं जनरेटर में जो धूल-मिट्टी आपको हवा में उड़ती हुई मिलेगी ताकि उसे separate किया जा सके और जब पानी निकलता है तो उसमें minerals add किए जाते हैं। ये काफी नई technology है 2009 में ही इस कंपनी को found किया गया था और दो हजार सोलह के बाद से ही इस कंपनी ने actually में लोगों की मदद के लिए ये चीज कर शुरू करी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *