KKR vs RCB Highlights, IPL 2021: Kolkata Knight Riders win by 9 wickets

VIVO IPL 2021, MATCH 31 KKR VS RCB – MATCH REPORT, KKR vs RCB Match Riview

बैंगलोर बनाम कोलकाता!! 60 गेंदों पहले जीता मुकाबला, ये अपने उनके लिए रन चेज़ की अबतक की सबसे बड़ी जीत| सोचा था कि मुकाबला होगा रोमांचक लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने हमारे सपने पर पानी फेर दिया| एक तरफ़ा 9 विकेट से इस मुकाबले को जीता और पिछले मैच का बदला बैंगलोर से ले लिया| इस मुकाबले में बस कोहली ने टॉस ही जीता बाक़ी का सब कुछ कोलकाता के खाते में गया| हाँ एक बड़ी हार ज़रूर उनके खाते में गई और रन रेट पर ज़रूर असर पड़ेगा| पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने तो बाद में उनके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जीत हासिल करते हुए दो महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में डाले|

Brief Scores: Kolkata Knight Riders 94/1 (Shubman Gill 48, Venkatesh Iyer 41*; Yuzvendra Chahal 1/23) beat Royal Challengers Bangalore 92 all out (Devdutt Padikkal 22, KS Bharat 16; Andre Russell 3/9) by nine wickets

साथ ही साथ इस दूसरे हाफ के अपने पहले मुकाबले में जीत तो हासिल की लेकिन अहम बात ये है कि नेट रन रेट भी बेहतर किया है जो आखिरी के समय में काफी काम आएगा| अब अगर इस मुकाबले की बात करलें तो टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली की टीम ने पॉवर प्ले में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसके बाद महज़ 52 रनों के अंतराल में अपने 9 बल्लेबाज़ गंवा दिए| पदिकल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 20 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ 20 के स्कोर के आस पास भी नहीं पहुँच सका जिसकी वजह से पूरी टीम 92 रनों पर सिमट गई|

IPL 2021, KKR vs RCB Score Updates: Kolkata Knight Riders win by 9 wickets

93 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोलकाता की टीम ने एक बेमिसाल शुरुआत की| गिल (48) और वेंकटेश अय्यर जो अपना मैच खेल रहे थे, टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब हुए| जीत से महज़ 11 रन और अपने अर्धशतक से से 2 रन दूर थे गिल और चहल को एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए|

लेकिन अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए अय्यर ने 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली और चौके के साथ 60 गेंद पहले इस मुकाबले को जीतकर अपनी टीम के हौंसले को काफी बुलंद कर दिया| ज़रा सोचिये टी20 मुकाबले में 60 गेंद पहले अगर आपको जीत मिल जाए तो आपका मनोबल कितना ऊपर चला जाता है| बैंगलोर की तरफ से चहल एक मात्र विकेट टेकर रहे बाकी सभी गेंदबाजों का खाता रहा खाली| बैंगलोर अब इस हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी|

Kolkata Knight Riders Humble Royal Challengers Bangalore on Virat Kohli’s 200th Match

मुकाबले में शिकस्त मिलने के बाद बात करने आये बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमे अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी जिसके कारण हम एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर खड़ा नहीं कर सके| पिच तो बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी और हमने 41 रनों के स्कोर पर बस 1 ही विकेट गंवाया था लेकिन उसके बाद 20 रनों के अंदर ही हमारे 4 विकेट और गिर गए| जिसके कारण हम एक बड़ा लक्ष्य कोलकाता के सामने नहीं खड़ा कर पाए| हमारी अब पूरी कोशिश होगी कि आने वाले अगले मुकाबले में हम अपना बेहतर खेल दिखाए और मैच को भी अपने नाम करें|

Shubman Gill falls 2 short of 50 as Kolkata cruise to 9-wicket win

शुभमन गिल ने बात करते हुए कहा कि एक बड़ी जीत और अच्छे समय पर आई है| ये हमारे लिए अच्छा मौका था रन चेज़ के दौरान कि हम एक बड़े मार्जिन से जीते ताकि रन रेट ऊपर जा सके| आगे बताया कि हमारे गेंदबाजी कोच ने भी अच्छा प्लान किया था सारे बल्लेबाजों के लिए और वो काम में आया| मैकलम द्वारा कहे गए कथन पर कहा कि उनका कहना सही है कि हमें आक्रामक बल्लेबाज़ी की ज़रुरत थी और अब हम पहले हाफ में की गई ग़लतियों से सीखते हुए आगे बढ़ रहे हैं|

KKR vs RCB Highlights, IPL 2021: Kolkata Knight Riders thump Royal Challengers Bangalore by 9 wickets

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बात करते हुए कहा कि ये एक बड़ी जीत है हमारे लिए और इस दूसरे हाफ के शुरुआत में इस तरह की जीत से हमारा आत्मविश्वास और भी आगे बढेगा| आगे बताया कि एक लम्बे ब्रेक के बाद आना और इस तरह की शुरुआत करना हम सबके लिए काफी बढ़िया बात है| टॉस के बारे में कहा कि वो फिफ्टी-फिफ्टी था| उनकी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बड़े-बड़े विकेट्स हासिल किये जिसकी वजह से हम मुकाबले में वापसी कर सके| मैकलम के बयान पर मॉर्गन ने कहा कि नहीं हमने वैसा कुछ नहीं सोचा| हाँ हमने आक्रामक क्रिकेट खेला है पहले भी और आगे भी उसे दोहराने पर नज़र रखेंगे| ये भी कहा कि अभी आगे काफी कुछ बचा हुआ है जिसपर हमें फोकस करना होगा|

#KKR vs #RCB: Kohli’s sinking feeling; Padikkal winces in pain and Russell yorks AB to team delight

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकटों के साथ-साथ 60 गेंद पहले ही शिकस्त दे दिया और 2 अहम अंक नाम कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान पर होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री…


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *