Lijjat Papad Success Story – 80 रुपये से करोड़ों तक पहुंचने वाले पापड़ सफर

साल 1959 में मुंबई के गिरकुम चौल में रहने वाली सात महिलाओं ने अपना एक नया बिजनेस करने का सोचा। वे ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी …

Lijjat Papad Success Story – 80 रुपये से करोड़ों तक पहुंचने वाले पापड़ सफर

lijjat papad turnover

साल 1959 में मुंबई के गिरकुम चौल में रहने वाली सात महिलाओं ने अपना एक नया बिजनेस करने का सोचा। वे ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी इसलिए उन्हें कोई काम नहीं मिला इसके बाद उन्होंने पापड़ बनाने की सोची और सात महिलाओं ने अस्सी रुपए जोड़कर चार पैकेट बनाए पापड़ के और उन्होंने बगल के शॉपकीपर को वो जा के दे दिया। अगले दिन शॉपकीपर ने उनसे चार पैकेट और मांगे और इस तरीके से इनका मार्केट काफी बढ़ गया तीन सालों के अंदर दो सौ से ज्यादा औरतें इस बिजनेस को ज्वाइन कर चुकी थी और ये एक यूनिक कांसेप्ट था जहाँ पे वूमेन इन्फॉर्मेंट पे सबसे ज्यादा ध्यान दिया।

  • lijjat papad success story – ये जो आप पढ़ ही रहे हो
  • lijjat papad started by – Jaswantiben Jamnadas Popat
  • lijjat papad owner – Shri Mahila Griha Udyog Lijjat Papad
  • lijjat papad turnover 2022 – टोटल टर्नओवर सोलह सौ ईयरली
  • lijjat papad net worth – सोलह सौ ईयरली

गया धीरे-धीरे ये कंपनी लिज्जत पापड़ पूरे भारत में फैल गई. आज लिज्जत पापड़ का टोटल टर्नओवर सोलह सौ करोड़ से ज्यादा का है ईयरली. और ये मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएस जैसे कंट्रीज में काम किया करती है? इसमें करीब पचास हजार से ज्यादा औरतें आज पूरे भारत में काम कर रही है।

तो क्या आपने भी कभी लिज्जत पापड़ खाया है? तो आप अपना एक्सपीरियंस कमेंट ऑप्शन में जरूर लिख के बताइएगा।

AlwiGYAN

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top