bee honey facts

आखिर मधुमक्खी को शहद बना के क्या मिलता है ?

क्या आप लोग जानते है की इतना शानदार और इतना लज़ीज़ शहद बना कर के आखिरकार मधुमक्खी को क्या हासिल होता होगा?

नहीं न तो हम आपको आज यही बताएँगे की, मखुमक्खी शहद बनाती क्यूँ है आइए समझाते है – तो दोस्तों बात कुछ इस तरह है की हर जीव अपने आप को हर परिस्तिथि में बचने की कोशिश करता है | और हमें पता है की मधुमक्खी अपना पेट भेरने के लिए कई सारे फूलों का रश पीती है | लेकिन एक समय एसा आता है की पेड़ पोधों से सारे फूल झड जाते है ऐसे में उनके खाने में काफी कमी हो जाती है | और उसी कमी को पूरा करती है वो शहद बनाकर के।

और यहाँ पर दूसरी बात ये आती है की इंसान शहद निकालने के लिए मधुमक्खी के छत्ते को पूरा तोड़ देते है लेकिन दोस्तों ये बात पूरी तरीके से आप गलत सोचते है की हमने मधुमक्खी का पूरा छत्ता तोड़ दिया है | क्योंकि इन्सान कभी भी मधुमक्खी के छत्ते से पूरा शहद नहीं निकाल सकते है।

हम जब मधुमक्खी का छत्ता तोड़ लेते है उसके बाद भी थोड़ा बहोत शहद वह चपका हुआ रह जाता है | क्योंकि मधुमक्खियां अपनी जरुरत से तीन गुना ज्यादा शहद बनती है जिस शहद को इन्सान देख नहीं पाते उस शहद से मधुमक्खियाँ आपना पेट भरती है | आखिर में पता ये चलता है की मधुमक्खी अपना पेट भरने के लिए शहद को तैयार करती है।

अंतिम शब्द – तो दोस्तों कैसा लगा ये जानकार कमेंट में हमे जरूर बताए और हमारी Website को subscribe भी कर ले ताकि आपको ऐसी रोचक जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *