ऐसा आँखों का Tattoo आपकी आँखें छीन लेगा

आज के इस दोर में युवाओं का क्रेज़ टेटू बनवाने पे कुछ ज्यादा ही है | और अक्सर हम लोगो को अपने शरीर पर टेटू …

ऐसा आँखों का Tattoo आपकी आँखें छीन लेगा

Risks of Eyeball Tattoos

आज के इस दोर में युवाओं का क्रेज़ टेटू बनवाने पे कुछ ज्यादा ही है | और अक्सर हम लोगो को अपने शरीर पर टेटू बनवाते हुए देखते है लेकिन आज हम बात करने वाले है EyeBall Tattoo के बारे में, जी हाँ दोस्तों आँखों में टेटू बनवाने का कुछ ज्यादा ही दबदबा है। इसके बारे में हम बात करेंगे की आँखों में टेटू बनवाना सही रहेगा या खतरनाक ?

आँखों में Tattoo आखिर बनता कैसे है ?

अपनी आँखों के ऊपर पतली पतली लेयर होती है जिसके अन्दर सफ़ेद रंग का द्रव्य भरा होता है | जिसे इंग्लिश में Sclera और हिंदी में स्वेत्पटल कहते है | दरअसल टेटू आर्टिस्ट टेटू बनाने के लिए इन्ही दो लेयरों के भीतर कलर भरता है | और कलर भरने के लिए जो इंजेक्शन वाली सुई होती है उसका प्रयोग करते है, सुईं के अन्दर कलर भर के आँख की उस लेयर में भरता है और कुछ देर बाद सफ़ेद आँख वाला हिसा बदल कर अपना कलर चेंज कर लेता है | तो इस तरीके से Eyeball Tattoo का निर्माण होता है।

शरीर के Tattoo, और आँख के Tattoo का ख़तरनाक अंतर !

1. शरीर के Tattoo को आप बाद में निकलवा भी सकते है लेकिन EyeballTattooअगर एक बार बन गया तो आप उसे कभी भी नहीं निकल सकते है।

2. शारीर के Tattoo में आप अलग अलग Design बनवा सकते है और लेकिन Eyeball Tattoo में एक रंग की आँख दिखाई देगी।

does getting your eyeball tattoos hurt

Eyeball Tattoo का इतिहास – 

Eyeball Tattoo की शुरुआत लूना कोबरा ने की थी और इनके साथ आगे कई सरे आर्टिस्ट जुड़ते गए | शुरुआत में उसने इंसानों पर इसका प्रयोग करना काफी खतरनाक माना तो ऐसे में उन्होंने पहले इसका इस्तेमाल किसी जानवर पर किया | तो ये प्रयोग सफल रहा, तो बाद में जाकर ये प्रयोग इंसानों पर किया गया | विदेशों में आखों में  टेटू बनवाना काफी प्रचलित है लेकिन भारत की बात करे तो, दिल्ली के रहने वाले टेटू आर्टिस्ट करन पहले भारतीय बने जिन्होंने एसा Tattoo बनवाया था | कारन ने न्यू यॉर्क जेक ये टेटू बनवाया था।

Eyeball Tattoo आपकी जिन्दगी को नर्क बना देगा ! 

आइबोल टेटू देखने में जितने सुन्दर होते है, असल में ये इससे भी ज्यादा खतरनाक भी होते है | जी हाँ दोस्तों ये बात बिलकुल सही है, क्योंकि Tattoo आर्टिस्ट,टेटू बनाने से पहले ही वो अनुमति ले लेते है की किसिस भी प्रकार की प्रॉब्लम हुई तो वो बिलकुल भी जिम्मेदार नहीं है बल्कि इसके जिम्मेदार आप होने वाले हैं, क्योंकि इसमें अगर छोटी सी भी चूक होती है तो आँखों की रौशनी भी जा सकती है।

एक बार एसी घटना हो चुकी है ,एक लड़की ने Eyeball टैटू बनवाया तो दुसरे दिन उसके आँख में प्रॉब्लम हो गई उसके आँख में कलरफुल आंसू आने लगे और आखे सूज गई , इसमें एक छोटी सी चूक की वज़ह से आँख की रौशनी भी जा सकती है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top