Mobile Phone Root करने के फायदे और नुकसान।

Advantages and disadvantages of rooting your Android smartphone हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि Mobile Phone Root क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या …

Mobile Phone Root करने के फायदे और नुकसान।

Advantages and disadvantages of rooting your Android smartphone

हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि Mobile Phone Root क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है तो चलिए शुरू करते है। Android सबसे ज्यादा लोकप्रिय Mobile Operating System है। आज के समय में Android फोन का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया हैं। हर कोई Smartphone इस्तेमाल करता है। Android Mobile हमें बहुत सारी सुविधाएं देता है लेकिन Phone अपग्रेड करना जैसी कुछ सुविधाएं ऐसी होती हैं जिन्हें हम Mobile Root किए बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Mobile Phone Root क्या है?

Mobile Phone को Root करना एक ऐसी Process है जो आपको एंडॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम कोड तक Root Access Allow करता है। यह आपको मोबाइल में सॉफ्टवेयर को मॉडिफाई और अन्य Third Party App को Install करने की Permission देता है जो Manufacturer Allow नहीं करता।

यानी आप अपने Mobile Phone को Root करके उसमें पहले से Installed Apps को Delete कर सकते है और जो‌ App Install नही हो‌ रहा है आप उसे Install कर सकते है।

Android Linux बेस्ड Operating System है और इसने भी बहुत सारी सीमाएं शामिल कर रखा है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके लेकिन Mobile को Root होने के बाद कोई सीमा नही रह जाती।

Android Root से आप अपने फ़ोन को उन सीमाओं से मुक्त कर देते है जो सीमाएं Android ने आपकी सुरक्षा के लिए बनाये है।

Mobile Phone Root करने के फायदे।

1.System‌ Apps Install या Uninstall करें।

जब आप नया Mobile खरीदते हैं तो आपको इसमें बहुत से Apps पहले से ही Install करके दिए जाते है और वो सारे Apps आपके काम के नहीं होते और आप उन्हें Uninstall भी नहीं कर पाते हैं।

लेकिन अगर आप अपने Mobile Phone को Root कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से उन्हें Uninstall कर सकते है। और कइ बार ऐसा भी होता है कि आप किसी App को Install करने जाते है और वो Install ही नही हो पाता तो ऐसे में अगर आपका Mobile Phone Root में है तो आप उसे भी Install कर पायेंगे।

2.Phone Performance

Phone को Root करने का एक फायदा यह भी है कि आप अपने Phone की Performance बढ़ा सकते है। जब आप फालतू के Apps को Uninstall कर देते है तो Background प्रोसेस बंद हो जाता है और साथ ही Extra Apps को Uninstall कर देने से Phone की Ram बढ़ जाती है और हैंगिंग जैसी समस्या भी खत्म हो जाती है और Phone का Performance बढ़ जाता है।

3.Phone Customization

अगर आपका Phone Root मे है तो आप अपने Mobile में Cutom ROM Install करके Phone को नया लुक दे सकते हैं। साथ ही आप Phone के Font, Notification Bar, Color Icon और बहुत सी चीजें Change कर सकते हैं।

4.Incompatible Apps

आपके फोन में अगर कोई पुराने version काफी एप्लीकेशन run नहीं हो पाता है तो आप उसका इतना नहीं कर सकते, लेकिन अगर आपका फोन rooted है तो आप बहुत पुराने ऐप को भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

5.Premium Apps

बहुत सारे Apps ऐसी होती हैं जिसे आपको Purchase करना पड़ता है। लेकिन अगर आपका Phone Root मे है तो आप बहुत सी Premium Apps को Free में Use कर सकते है।

Mobile Phone Root करने के नुकसान।

Mobile Phone को Root मे करने के फायदे बहुत हैं लेकिन कुछ नुकसान भी है। जिनकी वजह से हम कह सकते है की Phone को Root मे नहीं करना चाहिए।

1.No Warranty

जी हाँ, जब आप अपना Mobile Phone Root करते है तो आपके Phone की Warranty खत्म हो जाती है क्योंकि आपके Phone का पूरा Control आपके हाथ मे आ जाता हैं।

अगर आप Phone को Unroot कर देते है तो आपके Phone की Warranty वापस भी आ जाती है, लेकिन कई बार Phone को Unrooted करने मे Problem आ जाती हैं।

2.Phone Troubling

आपका Phone खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है क्योंकि इसमें ऐसे बहुत से Features On हो जाते हैं जिनका आपने पहले कभी इस्तेमाल भी नहीं किया होता है। अगर आपके Phone को Root मे‌ करते समय कोई Problem हो जाती है तो आपके Phone को डब्बा बनने मे देर नही लगेगा।

3.Update Problems

जब आप अपने Phone को Root मे कर देते है तो आप Phone को Latest Version पर Update नहीं कर पाएंगे। कभी कभी तो Phone को Un-Root करने के बाद भी Update का issue रहता है।

4.Virus Problem

Phone को एक बार Root करने पर कई बार Phone में Virus आ जाते है जिससे आपका Personal Data चोरी हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है। अब आप अपने हिसाब से सोच समझ कर फैसला ले सकते है कि अपने Phone को Root करना है या नही।

Note :-
अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comments के द्वारा अपने बिचारो को Share कर सकते है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top