Monsoon News : खुशखबरी! केरल में आ गया Monsoon, IMD Map में देखें दिल्ली-यूपी-बिहार में कब देगा दस्तक

मॉनसून के आगमन के लिए सभी स्थितियों को संतुष्ट करते हुए दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज (गुरुवार) 08 जून, 2023 को केरल में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग द्वारा 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा पर दस्तक देगा Monsoon News And updates. देशभर में मॉनसून की एंट्री का बेसब्री से हो…

by

monsoon news and update 2023

मॉनसून के आगमन के लिए सभी स्थितियों को संतुष्ट करते हुए दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज (गुरुवार) 08 जून, 2023 को केरल में प्रवेश कर गया है. मौसम विभाग द्वारा 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा पर दस्तक देगा Monsoon News And updates.

देशभर में मॉनसून की एंट्री का बेसब्री से हो रहा इंतेजार अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने आज, 8 जून को केरल में मॉनसून की दस्तक का ऐलान कर दिया है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक हफ्ते की देरी से आज 08 जून, 2023 को केरल में पहुंच गया है, जबकि इसकी सामान्य तारीख 01 जून होती है।

IMD declares arrival of monsoon

आमतौर पर मॉनसून 1 जून तक केरल पहुंचता है और फिर 15 जुलाई तक पूरे देश में सक्रिय हो जाता है। लेकिन इस बार मौसम विभाग ने 16 मई को ही अनुमान जाहिर किया था कि यह 4 जून को आएगा, लेकिन अंत में एक सप्ताह की देरी के बाद ही आया है। भारत में मॉनसून की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 51 फीसदी खेती योग्य भूमि सिंचाई के लिए बारिश पर ही निर्भर रहती है।

इन्हीं इलाकों से 40 फीसदी खाद्यान्न उत्पादन होता है। यही वजह है कि अच्छा मॉनसून खेती और इकॉनमी के लिए गुड न्यूज के तौर पर देखा जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बारिश औसत से 96 फीसदी रहेगी। ज्यादातर इलाकों में यह सामान्य ही रहेगा।

किसानों को बुआई के लिए तय समय से एक सप्ताह से 10 दिन तक का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि एक बार जब बारिश शुरू होगी तो फिर बुआई भी चालू हो जाएगी। खेती और फसल पर मॉनसून में देरी का कोई विपरीत असर नहीं होगा। हालांकि जून महीने में सामान्य से कुछ कम बारिश होने की संभावना है। 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *