PUBG Coming Back, PUBG Unban News in India

PUBG मोबाइल को इंडिया में बेन हुए 50 दिन से ज्यादा हो गये है और आखिर कार इतने दिनों के बाद PUBG FANS के लिए …

PUBG Coming Back, PUBG Unban News in India

PUBG मोबाइल को इंडिया में बेन हुए 50 दिन से ज्यादा हो गये है और आखिर कार इतने दिनों के बाद PUBG FANS के लिए एक अच्छी खबर आई है और वो खबर ये है और वो खबर ये है की अपने Chinese Association और Violence नेचर की वजह से बेन हुआ ये गेम अब इंडिया में वापसी कर सकता है वैसे PUBG की वापसी का हिंग कहीं और से नहीं आया है बल्कि PUBG की कम्पनी PUBG CORPORATION ने ही दिया है तो PUBG CORPORATION ने ऐसा क्या कहा है ऐसा क्या किया है जिस से जिस से इस गेम को लेकर PUBG फेंस की उमीदे काफ़ी बढ़ सकती है येही में आज आप सभी को बताने वाला हूँ.

आप तो जानते ही होने की जब सितम्बर में PUBG पर सरकार ने बेन लगाया था तो उस के कुछ ही दिनों बाद ही PUBG CORPORATION ने चाइनीज कम्पनी टेनसेंट गेम्स को खुद से अलग कर दिया था हालाँकि ये दोनों ग्लोबली पार्टनर्स है लेकिन इंडियन मार्किट में PUBG CORPORATION ने टेन सेंट गेम्स को टाटा बाय बाय बोल दिया था.

PUBG CORPORATION के इस स्टेप के बाद इंडिया में PUBG की वापसी की उमीदे बढ़ गयी थी लेकिन इस से हासिल कुछ नहीं हुआ था कोई फायेदा नहीं हुआ था लेकिन अब PUBG CORPORATION ने एक ऐसा हिंट दिया है जिस से लग रहा है की PUBG की इंडिया में वापसी हो सकती है और ये पॉसिबल है, दरअसल PUBG CORPORATION ने Linkedin पर एक जॉब पोस्ट की है इस में कम्पनी एक Corporat Development Division Manager हायर करना चाहती है और वो भी इंडियन मार्किट के लिए यहाँ पर एक और पॉइंट वाली बात है वो ये है की इस में चाईनीज फ़र्म टेनसेंट गेम्स का कहीं भी जिक्र नहीं है यानि ये जो पोस्टिंग है वो डायरेक्ट PUBG CORPORATION के अंडर ही है साथ जी जानकारी जो इस पोस्ट में PUBG CORPORATION ने शेयर की है उस से समझ आता है की कम्पनी इंडिया में अपना ऑफिस भी सेटअप करने की तय्यारी में है.

pubg unban

यहाँ पर कम्पनी ने PUBG India वर्ड का भी इस्तेमाल किया है जिस से समझ आता हिया की आने वाले दिनों PUBG CORPORATION इंडिया में अपना ऑफिस सेटअप करेगा, तो PUBG इंडिया में Corporat Development Division Manager हायर कर रही है साथ ही अपना एक ऑफिस भी खोलने की तय्यारी में है यानि PUBG CORPORATION इंडिया में PUBG लेन की पूरी तय्यारी कर रही है.

वैसे अगर PUBG CORPORATION को लगता की इंडिया में अब कोई फ्यूचर नही बचा है तो कम्पनी इतना कुछ PUBG के लिए नही करती, आपको याद ही होगा की जब टिकटोक UC Browser और दुसरे चाईनीज एप्लीकेशनस पर सरकार ने बेन लगा दिया था तो इन सभी कम्पनियों ने अपने इंडियन काम काज बंद कर दिए थे और काम करने वालों को भी हटा दिया था लेकिन PUBG का सीन थोड़ा अलग है बेन होते ही कम्पनी ने चाईनीज कनेक्शन ख़तम कर दिया, इंडिया में ऑफिस सेटअप करने की तयारी करने लगी और उस के लिए हयिरिंग भी शुरू कर दी तो लगता है की PUBG FANS को देर सवेरे एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

वैसे भी दुसरे एप्प जब बेन हुए थे तो ये सब जगह से हटा दिए गये थे और मोबाइल में भी ये सब एप्प काम करना बंद कर दिए थे लेकिन PUBG लोग अभी भी आसानी से खेल पा रहे है तो अगर इन सब बातो को सही से देखा जाए तो समझ आएगा की हो सकता है की PUBG का इंडिया में फ्यूचर दूसरी चाईनीज एप्प की तरह डार्क ना हो, वैसे ये सब हमारी सरकार के हाथ में है की वो PUBG को लेकर आगे क्या सहमती ले इस पर लगे बेन को हटती हिया या फिर ऐसे ही रहने देती है, और हा आप ये बात जरूर याद रखिये की किसी एप्प को बेन करना या फिर अन बेन करना ये सब प्रोसेस बहुत टाइम लेती है ये सब एक दो दिन या फिर एक दो हफ्तों में नहीं होता है इस पुरे प्रोसेस में महीनों लग जाते है.

तो PUBG CORPORATION अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है लेकिन जैसे मेने आपको बताया की ये सब सरकार के हाथ में है, जी हाँ दूसरी चाईनीज एप्प्स को इस लिए बेन किया गया था की ये सब देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है और सरकार को लगेगा की इन से अब कोई खतरा नही है तो सरकार अपने फैसले पर सोच विचार भी कर सकती है.

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही PUBG पर अगर आगे कोई खबर वगैरह मिल जाये तो में आप सभी के साथ जरूर शेयर करूँगा धन्यवाद.

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top