PUBG Unban In India News Today

PUBG Unban In India News Today | PUBG Ban Status | PUBG Mobile Is Still Working

PUBG News, PUBG Unban Update: PUBG को India में Ban हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन फिर भी लोग अपने Phone पर PUBG खेल पा रहे हैं. इसके लिए उन्हें PUBG Kr Korean Version और PUBG Vietnam Version Download करने की भी जरूरत नहीं है. मतलब PUBG Unban नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी हर मोबाइल पर अभी भी चल रहा है. इस में आप जानेंगे की PUBG Unban हुए बिना भी कैसे चल रहा है और ये कब तक ऐसे ही चलता रहेगा.

बैन किये जाने के बाद भी लोग अपने मोबाइल पर PUBG कैसे खेल पा रहे है और ये आगे कितने दिन और ऐसे ही चलता रहेगा जी हाँ ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब हर कोई हर pubg प्लेयर जानना चाहता है और सही भी है जब जून में सरकार ने टिक टोक को बेन किया था तो 2, 3 दिन उस के सर्वर्स ब्लॉक हो गये थे और टिक टोक ने काम करना बंद कर दिया था जब आप एप्प को खोलते थे तब एक मेसेज आता था की एप्प सरकार के आर्डर को फॉलो कर रहा है और इसी लिए इस के सर्विसेज बंद हो गये है, साथ ही VPN पर भी टिक टोक ने काम करना बंद क्र दिया था लेकिन यही आपको बता दें की जैसा की हम सभी देख पा रहे है PUBG के साथ ऐसा नहीं हुआ सरकार ने PUBG को बेन तो कर दिया, इस गेम को प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से भी हटा दिया गया है लेकिन आज भी गमेर्स PUBG बेहद ही आसानी से खेल पा रहे है कभी कभी हाई पिंग का इशू आ जाता है, प्लेयर्स का इशू आ जाता है लेकिन गेम अभी भी काम कर ही रहा है.

PUBG Unban In India, PUBG Ban Latest News

तो चलिए आज हम इसी बात को जानते है की बेन होने के बाद भी PUBG कैसे काम कर रहा है और आगे ऐसे ही ये कब तक चलता रहेगा.

2 सितम्बर को सरकार ने PUBG को बेन कर दिया था और अगले ही कुछ दिनों में इस गेम को प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से भी हटा दिया गया था और सब को लग रहा था की अब PUBG बस दो चार दिन का मेहमान है 2 या 3 दिन और चलेगा और इस के बाद ये पूरी तरह बंद हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ ये अभी भी काम कर रहा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की PUBG जैसे पहले था वैसे ही अब है इसका एक्सपीरियंस काफी  बदल गया है, जिन लोगों के फ़ोन में ये गेम पहले से था वो इस गेम को खेल पा रहे है, हालाँकि VPN के जरिये कुछ लोग गेम को अपडेट कर रहे है और कुछ लोग जो है वो कोरियन वर्शन का उपयोग करने लग गये है लेकिन इन लोगो की बात हम करेंगे बाद में

अभी ये जानते है की आखिर ये गेम कैसे अभी भी मोबाइल पर चल पा रहा है देखिये PUBG कैसे चल पा रहा है इस पर दो तरह की बाते सामने आती है कहा जा रहा है की बेन होने के बाद इसको प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से तो हटा लिया गया है लेकिन अभी भी इन्टरनेट सेर्वेसिस प्रोवाइडर ने इस गेम को पूरी तरह से ब्लॉक नही किया है यानि जैसे टिक टोक के सर्वर दो दिन में ही ब्लॉक हो गये थे बंद हो गया था ये एप्प वैसा PUBG के साथ नहीं हुआ क्यूँ नही हुआ इस पर ना तो किसी ISP ने कुछ अभी कहा है और ना ही PUBG की तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेट मेंट आया है.

दूसरी थ्योरी जो यहाँ ओअर सामने आ रही है उस में कहा जा रहा है की एक तो PUBG का कोई इंडियन सर्वर नही है और साथ ही क्यूंकि PUBG को लेकर कंपनी की सरकार से अभी भी बात चल रही है तो इसी लिए कम्पनी ने ग्लोबल सेवर से इंडिया के लिए PUBG को बेन नहीं किया है और यही वजह है की इंडियन यूजर्स जैसे तैसे अपने फ़ोन पर PUBG खेल पा रहे है, हालाँकि इस पर सरकार की तरफ से कम्पनी की तरफ से या फिर ISP की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

आपको याद होगा की जब टिकटोक बेन हुआ था तो आपका एक्सेस जैसे मेने बताया पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था था लेकिन agle ही कुछ दिनों में APK फाइल्स से ये वापस आ गया था लोग इसे फ़ोन में इनस्टॉल कर पा रहे थे और ये पहले की ही तह काम कर रहा था लेकिन सरकार ने फिर टिक टिक को एक चेतावनी दी और कहा की इस को पूरी तरह से बंद किया जाये वरना इसके खिला बड़ा एक्शन लिया जायेगा, लेकिन PUBG के मामले में ऐसा बिलकुल भी नहीं है गेम चल रहा है जैसे की हम सब देख पा रहे है और सरकार ने अभी तक ऐसी कोई चेतावनी भी इस के लिए नहीं दी है लोग इसको VPN से भी चला रहे है और इसका कोरियन और अलग वर्शन भी चला रहे है और कुछ छोटे बग्स के अलावा अच्छा खासा गेम चल रहा है.

कब तक ये गेम ऐसे ही चलता रहेगा ये सब पुरी तरह से सरकार के हाथ में है, हो सकता है की अगले कुछ दिनों में ये बंद हो जाये सर्वर पूरी तरह से ब्लॉक हो जाये और ये भी हो सकता है की अगले कुछ महीनों तक भी ये ऐसे ही चलता रहे लेकिन जब एक बार सरकार इस को बेन कर चुकी है तो आप लोग भी इस से बचे और किसी भी गैरकानूनी तरीके से इस गेम को चलाने की कोशिश न करें, बस ये PUBG कंपनी किसी भी तरह इस गेम को इंडिया में अन बेन कराना चाहती है और इस के लिए कंपनी एयरटेल से बात चीत कर रही है PUBG कॉर्पोरेशन चाहती है की वो इंडिया में एयरटेल से पार्टनरशिप करें और PUBG की जो जिम्मेदारी है वो एयरटेल को चली जाये ताकि इंडियन सरकार PUBG पर थोड़ी नरमी बरते और इस पर लगा हुआ बेन हट सके.

हालाँकि सरकार का कहना है की सिर्फ ओनरशिप चेंज होने से टेनसेंट गेम्स के चले जाने से और किसी इंडियन कम्पनी के आने से इस के बेन और अन बेन पर कोई फर्क नही पड़ेगा सरकार ने जो फैसला लिया है उस पर कोई फर्क नही पड़ेगा क्यूंकि कुछ और इशू भी है जो इस गेम के साथ है जिन की वजह से PUBG को बेन किया गया.

आज के लिए इतना और और भी PUBG से जुडी कोई जानकारी आयेगी तो में आप लोगो के साथ शेयर करता रहूँगा धन्यवाद.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *