Rajasthan Weather Update Today : आज मिल जाएगी भीषण गर्मी से राहत आइए जानते है किन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Weather Update Today : जैसा की देखा जा रहा है की प्रदेश को भीषण गर्मी से जूझ रहा है लेकिन Reports की माने तो …

Rajasthan Weather Update Today : आज मिल जाएगी भीषण गर्मी से राहत आइए जानते है किन जिलों में होगी बारिश

rajasthan weather report in hindi, jaipur ka mausam, bikaner ka mausam, mausam ki jankari hindi mein

Rajasthan Weather Update Today : जैसा की देखा जा रहा है की प्रदेश को भीषण गर्मी से जूझ रहा है लेकिन Reports की माने तो शायद से आज राहत मिल जाएगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ(प्रकर्ति में हलचल आज से क्रिया होने जा रहा है। इसके कारण 26 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश ही हमे देखने को मिलेगी। Rajasthan Ke Mausam Ki Jankari

इस प्रकर्ति की हलचल के असर प्रदेश के कई जिलों में तेजी से तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग जयपुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर के बाद कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आँधी भी आने की आशंका जताई है। हालांकि, हलचल का सबसे ज्यादा बुधवार से तीन दिन तक रहेगा।

जयपुर मौसम विभाग रिपोर्ट आई सामने –
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होने व अरब सागर से मिलने वाली नमी का असर 23 से 26 मई के दौरान उत्तर-पश्चिमी भागों में रहेगा जो की बहुत अच्छी बात है। उस असर से अगले 48 घंटे तक कुछ आंधी और जोधपुर, बीकानेर संभाग , सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित जयपुर संभाग में आंधी, मेघगर्जन और तेज हवाएं भी चलेगी। जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी।

इस हफ्ते में देखने को मिलेगी बारिश – Rajasthan Weather Update In Hindi

कल दिखेगा जबरदस्त प्रभाव 24 मई को बीकानेर, गंगानगर, जिले में इस हलचल का असर रहेगा। इस दौरान 40-50 किलोमीटर की तेज़ी से हवाएं भी चलेगी। जिससे इन क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है।

सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर व जयपुर की मौसम जानकारी –
25 मई को शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नागौर व जयपुर जिले में विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहेगा। 26 मई से अंधड और बारिश की गतिविधियों में कमी आनी शुरू होगी। हवा की गति को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी बारिश से नुकसान से बचने की सलाह दी है।

बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर, श्रीगंगानगर मौसम जानकारी –
धूलभरी हवाएं बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर की गति से धूल भरी आंधी अचानक तेज हवाएं चलेंगी और हल्की वर्षा होने की संभावना है। और साथ ही जयपुर में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top