LSG vs DC Match Highlights

LSG vs DC Match Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली को 50 रन से हराया

LSG vs DC Match Highlights, मार्क ने लिए पांच विकेट, Lucknow Super Giants ने होमग्राउंड पर Delhi Capitals को 50 रन से हरा दिया हैं

टॉस – दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| जाते-जाते डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम लखनऊ की टीम को कम से कम रनों पर रोकने की कोशिश करेंगे|

टॉस गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम भी गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमे बल्लेबाज़ी करनी होगी|

Lucknow Super Giants Playing 11

लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान|

लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर्स – यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़ और अमित मिश्रा।

Delhi Capitals Playing 11

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) – डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राईली रूसो, सरफराज खान (विकेट कीपर), रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार|

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर्स – अमन खान, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, ललित यादव और अभिषेक पोरेल।

शुरुआत में काईल मेयर्स ने खेली ताबड़तोड़ अंदाज़ में 73 रनों की पारी!! तो अंत में निकोलस पूरन ने आकर तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर लखनऊ ने दिल्ली की टीम ने सामने 194 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ की टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल (8) के रूप में लगा| जिसके बाद मैदान पर आए दीपक हूडा ने आकर समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और काईल के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| हालाँकि इसी बीच गेंदबाज़ी में वॉर्नर ने बदलाव किया और कुलदीप के हाथ में बॉल थमाई| इसी बीच कुलदीप यादव ने दीपक हूडा (17) का विकेट लेकर अपने कप्तान को ख़ुश कर दिया| वहीँ काईल मेयर्स (73) ने एक तरफ से बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|

LSG vs DC Match Highlights
LSG vs DC Match Highlights

LSG vs DC Highlights IPL 2023

इसी दौरान अक्षर ने आकार ख़तरनाक दिख रहे मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया| जिसके बाद मैदान पर आकर निकोलस पूरन (36) ने चौके और छक्के लगाते हुए स्कोर बोर्ड को तेज़ी से आगे की ओर बढ़ा लगे लेकिन खलील की गेंद पर वो भी विकेट दे बैठे| अंत में आयुष बडोनी (18) ने क्रुणाल पांड्या (15) ने के साथ मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 193 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच दिल्ली टीम के लिए खलील अहमद और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

इंडियन टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से शिकस्त दे दी है| जीत के साथ राहुल एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है| लखनऊ का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो पहली बार खेलने उतरी थी और जीत हासिल करते हुए उन्होंने एक बढ़िया मोमेंटम यहाँ पर हासिल किया है| टॉस जीतकर आज वॉर्नर का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|

काइल मेयर्स जिन्हें सलामी बल्लेबाज़ी के लिए लखनऊ की तरफ से भेजा गया था वो आज के इस मुकाबले के बल्लेबाज़ी में हीरो रहे जबकि गेंदबाजी में मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर इस खेल को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| मेयर्स की 73 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत लखनऊ ने बोर्ड पर 193 रनों का स्कोर लगाया था| इस रन चेज़ में वॉर्नर और शॉ ने 40 रनों की बेहतरीन शुरुआत की लेकिन फिर मार्क वुड ने आकर एक ही ओवर में मुकाबले को पूरी तरह से बदल दिया|

पहले शॉ और फिर इनफॉर्म मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड करते हुए वुड ने लखनऊ को मुकाबले में शानदार वापसी कराई| मध्यक्रम में दिल्ली के पास एक बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप थी लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने उनकी एक भी नहीं चलने दी और लगातार विकेट्स हासिल करते चले गए| एक छोर से कप्तान वॉर्नर (56) ने समझदारी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा तो किया लेकिन फिर हाई रन रेट के चलते वो भी बड़ा शॉट लगाते हुए अपना विकेट गंवा बैठे|

वॉर्नर और रूसो (30) को छोड़ दें तो दिल्ली के इस बल्लेबाज़ी क्रम का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया| अंत में अक्षर ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 16 रन्स ज़रूर बनाए लेकिन वो भी टीम की जीत के लिए काफी नहीं था| मेरा ऐसा मानना है कि अक्षर जिस फॉर्म में थे उन्हें बल्लेबाज़ी में काफी नीचे भेजा गया है| वहीँ लखनऊ के लिए गेंदबाजी में वुड का पूरा साथ आवेश और बिश्नोई ने दिया जिनके नाम 2-2 सफलता दर्ज हुई| इसी दौरान लखनऊ की टीम ने एक बड़ी जीत हासिल करते हुए मोमेंटम को अपने नाम किया जिसे वो आगे भी जारी रखना चाहेंगे|

मैच गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि इस पिच पर 170 रनों का लक्ष्य सही रहता लेकिन हमने अंत में कुछ आधिक रन्स दे दिए| आगे डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमने फील्डिंग में भी कैच ड्रॉप किया जो बाद में काफी भारी पड़ा| जाते-जाते डेविड वॉर्नर ने बताया कि अब हम अपने अगले मैच में आज हुई गलतियों को सुधाने की कोशिश करेंगे|

विनिंग कप्तान केएल राहुल ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये हमारी तरफ से एक शानदार शुरुआत है| आगे कहा कि टॉस पर हमे पता नहीं था कि हम क्या करना चाहेंगे इसलिए उसे गंवाना ही सही रहा| नए नियम के अनुसार आपको पता है कि आपको किस तरह से खेलना है| हमने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 30 रन्स अधिक बनाए जो हमें अंत में फायदा पहुंचा गया| हाँ उन्होंने रन चेज़ की शरूआत शानदार की थी लेकिन मार्क वुड ने लाजवाब प्रदर्शन किया और हमें गेम में वापसी कराई| आज उनका दिन था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| ये जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी| हम इससे सकारात्मकता लेकर आगे के मुकाबलों को जीतने को देखेंगे|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मार्क वुड को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद मार्क ने बताया कि मैं पिछली बार चेन्नई की टीम के लिए खेला था लेकिन वहां कुछ खास नहीं कर सका था जिसका मुझे मलाल है| इस बार मैं लखनऊ की टीम के लिए खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को देख रहा हूँ और खुश हूँ कि इस साल मैंने अच्छी शुरुआत की है| जाते-जाते वुड ने बताया कि मैं अपनी गेंदबाज़ी में और बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूँ|

Full Scorecard of LSG vs DC 3rd Match 2023

LSG Match Scoreboard Against DC

BatsmenRuns4s6sSR
ल राहुल (c)कॉट अक्षर पटेल बोल्ड चेतन सकारिया8
(12)
0166.66
क मेयर्सबोल्ड अक्षर पटेल73
(38)
27192.10
द हूडाकॉट डेविड वॉर्नर बोल्ड कुलदीप यादव17
(18)
0094.44
क पंड्यानाबाद15
(13)
01115.38
म स्टोइनिसकॉट सरफराज खान बोल्ड खलील अहमद12
(10)
01120
न पूरनकॉट पृथ्वी शॉ बोल्ड खलील अहमद36
(21)
23171.42
आ बदोनीकॉट सरफराज खान बोल्ड चेतन सकारिया18
(7)
12257.14
क गौतमनाबाद6
(1)
01600
आ खान
र बिश्नोई
ज उनादकट
म वुड
Extras8 (b 1, lb 2, w 5, nb 0, p 0)
Total193/6 (20.0)
BowlerOMRWER
ख अहमद403027.50
म कुमार403408.50
च सकारिया4053213.25
अ पटेल403819.50
क यादव403518.75
Fall of WicketsScoreOver
ल राहुल19-14
द हूडा98-211
क मेयर्स100-311.3
म स्टोइनिस117-414.1
न पूरन165-518.3
आ बदोनी187-619.5

DC Match Scoreboard Against LSG

प शॉबोल्ड मार्क वुड12
(9)
20133.33
ड वॉर्नर (c)कॉट कृष्णप्पा गौतम बोल्ड आवेश खान56
(48)
70116.66
म मार्शबोल्ड मार्क वुड0
(1)
000
स खानकॉट कृष्णप्पा गौतम बोल्ड मार्क वुड4
(9)
1044.44
र रूसोकॉट काईल मेयर्स बोल्ड रवि बिश्नोई30
(20)
31150
र पॉवेलएल बी डब्ल्यू बोल्ड रवि बिश्नोई1
(3)
0033.33
अ खानकॉट निकोलस पूरन बोल्ड आवेश खान4
(5)
0080
अ पटेलकॉट सब प्रेरक मांकड बोल्ड मार्क वुड16
(11)
11145.45
क यादवनाबाद6
(10)
0060
च सकारियाकॉट क्रुणाल पंड्या बोल्ड मार्क वुड4
(4)
10100
म कुमारनाबाद0
(1)
000
Extras10 (b 0, lb 0, w 9, nb 1, p 0)
Total143/9 (20.0)
BowlerOMRWER
क मेयर्स10707.00
ज उनादकट3039013.00
क गौतम402305.75
आ खान402927.25
म वुड401453.50
र बिश्नोई403127.75
Fall of WicketsScoreOver
प शॉ41-14.3
म मार्श41-24.4
स खान48-37
र रूसो86-412
र पॉवेल94-513.4
अ खान112-615.3
ड वॉर्नर113-716
अ पटेल139-819.1
च सकारिया143-919.5


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *