RR vs SRH Match Highlights: Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस चौथे मैच में

RR vs SRH Match Highlights
RR vs SRH Match Highlights with scorecard

RR vs SRH Match Highlights, राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रन से हराया

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के चौथे मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पिछले साल के रनर्स अप राजस्थान और हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच होने जा रहा है| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं| हालाँकि दोनों ही टीम यहाँ पर अपना-अपना पहला मैच खेलने वाली है| एक तरफ हैदराबाद की कप्तानी का भार भुवनेश्वर कुमार के कन्धों पर होगा जबकि राजस्थान के लिए संजू सैमसन कप्तानी करवाते हुए दिखाई देंगे| दोनों ही टीमों में काफी बड़े बड़े नाम शामिल हैं जो किसी भी पल मुकाबले को इधर से उधर कर सकते हैं|

टॉस – हैदराबाद ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे भुवनेश्वर ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है और बाद में ड्यू की भी समस्या नहीं है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि हमने टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है|

टॉस गंवाने के बाद संजू सैमसन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हम इसमें भी खुश हैं| सभी इसके लिए काफी उत्साहित हैं| इस पिच पर बल्लेबाज़ी के लिए काफी कुछ है| हम इसपर जी जान लगाकर खेलना चाहेंगे| पिछले साल के फाइनल से हमने काफी कुछ सीखा है| इम्पैक्ट प्लेयर पर कहा कि वो मैं और कोच बीच मुकाबले में तय करेंगे|

RR vs SRH Match Highlights with scorecard
RR vs SRH Match Highlights

RAJASTHAN ROYALS Playing 11

राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) – जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर्स- ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, डोनोवन फरेरा।

SUNRISERS HYDERABAD playing 11

हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) – मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेट कीपर), उमरान मलिक, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी।

हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर्स – अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के कन्धों पर होगा| वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार…

पहले राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने बोला हल्ला!! तो अंत में कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! बटलर, यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान ने हैदराबाद की टीम के सामने 204 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई संजू की सेना ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलना शुरू कर दिया| पहले विकेट के लिए जोस बटलर (54) ने यशस्वी के साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी की और अपना अर्धशतक मात्र 20 गेंदों में ही पूरा कर लिया| हालाँकि फिर गेंदबाज़ी में फारूकी ने आकर बटलर की पारी का अंत कर दिया| जिसके बाद भी रनों की गति में गिरावट नहीं आई और यशस्वी जायसवाल (54) ने एक छोर से बाउंड्री लगाने के सिलसिले को जारी रखा और उन्होंने भी अर्धशतक लगा दिया|

हालाँकि यशस्वी का भी विकेट फारूकी ने ही अपने नाम किया| जिसके बाद फिर उमरान ने पडिकल को तो नटराजन ने पराग के विकेट को हासिल करते हुए रन गति में रोक लगाया| जबकि एक तरफ से क्रीज़ पर टिककर कप्तान संजू सैमसन (55) ने बल्लेबाज़ी की और अपना अर्धशतक भी पूरा किया| इसी दौरान अंत के ओवरों में संजू ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और नटराजन का शिकार बन गए| अंत में शिमरन हेटमायर (22) ने रविचंद्रन अश्विन (1) के साथ मिलकर कुछ रन्स बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 203 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच हैदराबाद टीम के लिए टी नटराजन और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि उमरान मलिक के हाथ 1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

2nd Pari : Sunrisers Hyderabad Vs Rajasthan Royals

अब देखना ये है कि हैदराबाद और राजस्थान के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार राजस्थान की टीम यहाँ से एक तेज़ गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि हैदराबाद एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा|

इस रन चेज़ में जहाँ 203 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है संजू सैमसन एंड आर्मी| वहीँ इस 204 रनों के लक्ष्य को हासिल करने हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार…

इंडियन टी20 लीग के चौथे मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों के बड़े मार्जिन से शिकस्त दे दी है| जीत के साथ संजू एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है| हैदराबाद का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो जीत हासिल करने के लिए उतरे थे लेकिन जोस बटलर, यूजी चहल और ट्रेंट बोल्ट के तूफ़ान में वो पूरी तरह से बिखर गए| एक बार फिर से जिस टीम ने टॉस जीता मुकाबला उनके पक्ष में नहीं गया| यहाँ पर टॉस जीतकर आज भुवि का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|

राजस्थान के लिए टॉप तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया और टीम को 203 रनों के आंकड़ों तक पहुंचा दिया| जवाब में हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब हुई और बोल्ट ने पहले ही ओवर में 440 वोल्ट का झटका देते हुए दो बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया| इस झटके से मेज़बान टीम उभर ही नहीं पाई और मध्यक्रम पर यूजी चहल का क़हर बरपा हुआ और बल्लेबाज़ी लाइन अप तहस नहस हो गया| इस 72 रनों की एक बड़ी जीत के साथ राजस्थान को बड़ा मोमेंटम हासिल हुआ है जिसे वो आगे की तरफ कैरी फॉरवर्ड करना चाहेंगे|

Full Scorecard of RR vs SRH 4th Match 2023

RR Match Scorecard Against SRH

BatsmenRuns4s6sSR
य जयसवालकॉट मयंक अग्रवाल बोल्ड फजलहक फारूकी54
(37)
90145.94
ज बटलरबोल्ड फजलहक फारूकी54
(22)
73245.45
स सैमसन (c)कॉट अभिषेक शर्मा बोल्ड टी नटराजन55
(32)
34171.87
द पडिक्कलबोल्ड उमरान मलिक2
(5)
0040
र परागकॉट फजलहक फारूकी बोल्ड टी नटराजन7
(6)
10116.66
श हेटमायरनाबाद22
(16)
11137.50
र अश्विननाबाद1
(2)
0050
ज होल्डर
क आसिफ
ट बोल्ट
य चहल
Extras8 (b 5, lb 1, w 2, nb 0, p 0)
Total203/5 (20.0)
BowlerOMRWER
भ कुमार3036012.00
फ फारूकी4041210.25
व सुंदर3032010.66
टी नटराजन302327.66
आ रशीद403308.25
उ मलिक3032110.66
Fall of WicketsScoreOver
ज बटलर85-15.5
य जयसवाल139-212.3
द पडिक्कल151-314.1
र पराग170-416.1
स सैमसन187-518.3

SRH Match Scorecard Against RR

BatsmenRuns4s6sSR
अ शर्माबोल्ड ट्रेंट बोल्ट0
(3)
000
म अग्रवालकॉट जोस बटलर बोल्ड युजवेंद्र चहल27
(23)
30117.39
र त्रिपाठीकॉट जेसन होल्डर बोल्ड ट्रेंट बोल्ट0
(2)
000
ह ब्रूकबोल्ड युजवेंद्र चहल13
(21)
1061.90
व सुंदरकॉट शिमरन हेटमायर बोल्ड जेसन होल्डर1
(5)
0020
ग फिलिप्सकॉट केएम आसिफ बोल्ड रविचंद्रन अश्विन8
(6)
01133.33
अ समदनाबाद32
(32)
21100
आ रशीदस्टंप संजू सैमसन बोल्ड युजवेंद्र चहल18
(13)
11138.46
भ कुमार (c)बोल्ड युजवेंद्र चहल6
(10)
0060
उ मलिकनाबाद19
(8)
12237.50
टी नटराजन
Extras7 (b 0, lb 1, w 3, nb 3, p 0)
Total131/8 (20.0)
BowlerOMRWER
ट बोल्ट412125.25
क आसिफ301505.00
ज होल्डर301615.33
र अश्विन402716.75
य चहल401744.25
न सैनी2034017.00
Fall of WicketsScoreOver
अ शर्मा0-10.3
र त्रिपाठी0-20.5
ह ब्रूक34-37
व सुंदर39-48.2
ग फिलिप्स48-59.3
म अग्रवाल52-611
आ रशीद81-714
भ कुमार95-817.5

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top