RCB vs MI Match Highlights with scorecard

RCB vs MI Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस पांचवे मैच में

RCB vs MI Match Highlights, Royal Challengers Bangalore ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया

टॉस – बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया…

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे फाफ ने कहा कि बाद में ड्यू भी आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| आगे फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने अपनी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है|

टॉस गंवाकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमने बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा करना होगा| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि कप्तान के रूप में अपना 200वां टी20 मैच खेलने पर मैं काफी ख़ुश हूँ|

MI vs RCB 2023, RCB vs MI 2023

RCB vs MI Match Highlights with scorecard
RCB vs MI Match Highlights

RCB बनाम MI, Mi बनाम RCB,

Royal Challengers Bangalore Playing 11

बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माईकल ब्रेसवेल, ग्लेन मेक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा|

बैंगलोर के लिए इम्पैक्ट प्लेयर – डेविड विली, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत।

Mumbai Indians Playing 11

मुंबई (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान|

मुंबई के लिए इम्पैक्ट प्लेयर – जेसन बेहरनडोर्फ़, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और ईशान किशन के कन्धों पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार…

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore

शुरुआत में बैंगलोर के गेंदबाजों ने दिखाया अपना दमखम!! फिर मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने खेली 84 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी जिसके दम पर मुंबई ने बैंगलोर की टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई रोहित की सेना को पहला झटका जल्दी ईशान किशन (10) के रूप में लगा| जिसके बाद कैमरन ग्रीन और रोहित शर्मा जल्दी-जल्दी पवेलियन की ओर लौट गए| हालाँकि रोहित को सिराज की गेंद पर जीवनदान प्राप्त हुआ था लेकिन उसका वो फ़ायदा नहीं उठा सके और आकाश दीप का शिकार बन गए| जिसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं थमा और स्काई भी 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए|

हालाँकि नेहाल वधेरा (21) ने आकर तिलक का साथ दिया और रनों की गति को आगे की ओर ले जाने लगे| दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई| ऐसे में फिर वधेरा ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और कर्ण शर्मा को अपना विकेट दे बैठे| अंत में एक छोर पकड़कर तिलक वर्मा (84) ने बल्लेबाज़ी की और बाउंड्री लगाने लगे| इसी बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर दिया| वहीँ तिलक का पूरा साथ देते हुए अरशद खान (15) ने भी कुछ रन बनाया और अंतिम 5 ओवरों में 68 रन्स जोड़ते हुए अपनी टीम स्कोर को 171 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच बैंगलोर टीम के लिए कर्ण शर्मा ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि सिराज, आकाश, ब्रेसवेल, टॉपले और हर्षल पटेल के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौनसी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए जीत के साथ इस लीग का आगाज़ करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

अब दूसरी पारी : Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore

अब देखना ये है कि मुंबई और बैंगलोर के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार मुंबई की टीम यहाँ से एक तेज़ गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि बैंगलोर एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा|

इस रन चेज़ में जहाँ 171 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है रोहित एंड आर्मी| वहीँ इस 172 रनों के लक्ष्य को हासिल करने बैंगलोर के लिए सलामी जोड़ी के रूप में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली आये हैं| जबकि मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर इम्पैक्ट प्लेयर जेसन बेहरनडोर्फ़ आए हैं…

छक्का!!! इसी के साथ किंग कोहली ने सिक्स लगाकर मुकाबले को समाप्त किया!! बैंगलोर ने मुंबई की टीम को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| इसी दौरान बैंगलोर की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|

1400 दिन का इंतज़ार हुआ समाप्त!! एक लम्बे समय के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर ने खेला मुकाबला और जीत के साथ किया है आगाज़| इंडियन टी20 लीग के पांचवें मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है| 22 गेंद पहले मिली इस बड़ी जीत के साथ फाफ एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है| बैंगलोर का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो लम्बे अंतराल के बाद खेलने उतरी थी और जीत हासिल करते हुए उन्होंने एक बढ़िया मोमेंटम यहाँ पर हासिल किया है|

टॉस जीतकर इस मुकाबले में कप्तान फाफ डू प्लेसिस का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा की बेहतरीन 84 रनों की पारी भले ही व्यर्थ चली गई लेकिन टीम को उनके इस प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पहली पारी में तिलक की दिखी क्लास तो दूसरी पारी में फाफ और विराट ने बताया कि हम भी हैं झकास|

इस रन चेज़ में फाफ (73) और कोहली (82) की जोड़ी ने 148 रनों की शानदार साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से एक तरफ़ा कर दिया और मुंबई को जीत से काफी दूर कर दिया| फिर जब फाफ का विकेट गिरा तो बल्लेबाज़ी में दिनेश कार्तिक को ऊपर भेजा गया ताकि वो गेम को जल्दी फिनिश कर सके लेकिन वो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| इसके बाद मैक्सवेल ने महज़ 3 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ला दिया जबकि छक्के के रूप में विनिंग शॉट लगाकर वीरता ने इस मुकाबले को शानदार अंदाज़ में समाप्त किया|

Full Scorecard of RCB vs MI 5th Match 2023

MI Match Scorecard Against RCB

BatsmenRuns4s6sSR
र शर्मा (c)कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड आकाश दीप1
(10)
0010
ई किशनकॉट हर्षल पटेल बोल्ड मोहम्मद सिराज10
(13)
2076.92
क ग्रीनबोल्ड रीस टॉपले5
(4)
10125
स यादवकॉट शाहबाज अहमद बोल्ड माईकल ब्रेसवेल15
(16)
1093.75
त वर्मानाबाद84
(46)
94182.60
न वधेराकॉट विराट कोहली बोल्ड कर्ण शर्मा21
(13)
12161.53
ट डेविडबोल्ड कर्ण शर्मा4
(7)
0057.14
ऋ शौकीनकॉट फाफ डु प्लेसिस बोल्ड हर्षल पटेल5
(3)
10166.66
अ खाननाबाद15
(9)
01166.66
ज आर्चर
प चावला
Extras11 (b 0, lb 0, w 10, nb 1, p 0)
Total171/7 (20.0)
BowlerOMRWER
म सिराज402115.25
र टॉपले201417.00
आ दीप302919.66
ह पटेल4043110.75
क शर्मा403228.00
म ब्रेसवेल201618.00
ग मैक्सवेल1016016.00
Fall of WicketsScoreOver
ई किशन11-12.3
क ग्रीन16-23.3
र शर्मा20-35.2
स यादव48-48.5
न वधेरा98-513.5
ट डेविड105-615.3
ऋ शौकीन123-717.1

RCB Match Scorecard Against MI

BatsmenRuns4s6sSR
व कोहलीनाबाद82
(49)
65167.34
फ डु प्लेसिस (c)कॉट टिम डेविड बोल्ड अरशद खान73
(43)
56169.76
द कार्तिककॉट तिलक वर्मा बोल्ड कैमरन ग्रीन0
(3)
000
ग मैक्सवेलनाबाद12
(3)
02400
म ब्रेसवेल
श अहमद
ह पटेल
आ दीप
र टॉपले
म सिराज
क शर्मा
Extras5 (b 0, lb 1, w 4, nb 0, p 0)
Total172/2 (16.2)
BowlerOMRWER
ज बेहरनडोर्फ़3037012.33
अ खान2.2028112.00
ज आर्चर403308.25
प चावला402606.50
क ग्रीन2030115.00
ऋ शौकीन1017017.00
Fall of WicketsScoreOver
फ डु प्लेसिस148-114.5
द कार्तिक149-215.3
  • mi vs rcb
  • rcb vs mi
  • nehal wadhera
  • rcb
  • arshad khan
  • today’s ipl match
  • michael bracewell
  • mumbai indians
  • rcb vs mi 2023
  • mi vs rcb 2023
  • cameron green
  • m. chinnaswamy stadium
  • reece topley
  • tim david
  • mi
  • rohit sharma
  • hrithik shokeen
  • akash deep
  • karn sharma
  • rcb team 2023
  • jason behrendorff
  • jofra archer
  • suryakumar yadav
  • david willey
  • suyash prabhudessai
  • csk team 2023
  • tilak verma
  • arshad khan
  • today ipl match score
  • piyush chawla