CSK vs LSG Match Highlights

CSK vs LSG Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस छटे मैच में

CSK vs LSG Match Highlights, चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया

Today IPL MATCH

Yesterday IPL MATCH

टॉस – लखनऊ ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे राहुल ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है और बाद में ड्यू भी आ जाएगी| तो हमने इन्हीं चीजों को देखते हुए चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते केएल राहुल ने बताया कि हमने आज के मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस गंवाने के बाद एमएस धोनी ने बताया कि हमने यहाँ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है| हम यहाँ पर करीब छह साल ही खेले हैं और अब वापिस आये हैं तो फैन्स के लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती| इस मुकाबले में हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं| जाते-जाते माही ने कहा कि पॉवर प्ले काफी अहम होता है जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे|

CSK vs LSG 2023, LSG vs CSK 2023

CSK vs LSG Match Highlights,

CSK बनाम LSG, LSG बनाम CSK,

Chennai Super Kings Playing 11

चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) – डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर|

चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर्स – तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे।

Lucknow Super Giants Playing 11

लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, यश ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर्स – जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ लखनऊ की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ के कन्धों पर होगा| वहीँ लखनऊ के लिए पहला ओवर लेकर काईल मेयर्स तैयार…

एक बार फिर से चेन्नई के बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी!!! माही की सेना के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण 110 रनों की साझेदारी!! जिसके दम पर चेन्नई ने लखनऊ की टीम के सामने 218 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई धोनी एंड कंपनी ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और चौके और छक्के की बौछार कर दिया| एक ओर से जहाँ रुतुराज गायकवाड़ (57) ने अपने बेहतर फॉर्म का नमूना पेश करते हुए अर्धशतक जड़ दिया| तो दूसरे छोर से भी कॉनवे ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| हालाँकि राहुल ने इसी बीच गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया|

जिसके कुछ देर बाद ही मार्क वुड ने अपनी रफ़्तार से डेवोन कॉनवे (47) की पारी का अंत कर दिया| जिसके बाद भी बल्लेबाज़ आते रहे और बड़े-बड़े शॉट लगाते रहे| हालाँकि इस दौरान शिवम दुबे, मोईन अली और बेन स्टोक्स (8) ने बड़े-बड़े शॉट लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट दे बैठे| अंत में एमएस धोनी (12) ने अंबाती रायडू (27) के साथ मिलकर कुछ रन बनाया और अपनी टीम स्कोर को 217 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच लखनऊ टीम के लिए रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि आवेश खान के हाथ 1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

इस रन चेज़ में जहाँ 217 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है धोनी एंड आर्मी| वहीँ इस 218 रनों के लक्ष्य को हासिल करने लखनऊ के लिए सलामी जोड़ी के रूप में काइल मेयर्स और केएल राहुल आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार…

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चला चेन्नई का जादू| 1426 दिन के एक लम्बे अंतराल के बाद इस मैदान पर खेल रही चेन्नई को मिली जीत| इस प्रतियोगिता में पहली जीत धोनी एंड आर्मी के खाते में गई| पहले बल्ले से मैदान पर दिखा माही मैजिक और फिर बाद में कप्तान कूल ने विकेट के पीछे से चलाया अपना दिमाग| इंडियन टी20 लीग के छठे मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से शिकस्त दे दी है| जिस तरह से कप्तान धोनी और टीम के अनुभवी दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने युवा गेंदबाजों को हैंडल किया है वो काबिले तारीफ है|

टॉस हारने के बाद एक बार फिर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने जीत हासिल की है जबकि लखनऊ के कप्तान का टॉस जीतकर चेज़ करने का फैसला सही साबित नहीं हो सका| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने गायकवाड और डेवोन की बेहतरीन पारियों की बदौलत बोर्ड पर 217 रनों का एक बड़ा स्कोर लगाया जिसके बाद इस रन चेज़ में लखनऊ की तरफ से शुरुआत शानदार रही| सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पॉवर प्ले के अंदर ही 79 रन्स लगा दिए और तब ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत जायेगी|

फिर कप्तान धोनी ने पिच के बदलाव को समझते हुए मोईन अली के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने बैक टू बैक झटके देते हुए न केवल विकेट्स हासिल किये जबकि रन गति पर भी रोक लगा दी| फिर धोनी ने दूसरी तरफ से सैंटनर को गेंद थमाई और उन्होंने भी कप्तान के भरोसे को ग़लत साबित नहीं होने दिया| मध्यक्रम में जबतक क्रीज़ पर पूरन थे मुकाबले में लखनऊ की टीम बनी हुई थी लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा चेन्नई ने दोनों हाथों से मुकाबले पर पकड़ बना ली और बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया| अंत में धोनी की सेना को एक सम्मानजनक जीत हासिल हो गई|

मैच गंवाकर बात करने आए लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी बेहतर नहीं की जिसके कारण चेन्नई की टीम ने एक बड़ा टोटल खड़ा कर दिया| आगे राहुल ने कहा कि रुतुराज गायकवाड और डेवोन कांवे ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की| राहुल ने ये भी कहा कि हमने ज़रूर टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था वो फ़्रेश पिच को देखकर था| हमने बल्लेबाज़ी तो काफी अच्छी की और जिस तरह की शुरुआत हमें मिली थी उससे हम मैच में वापिस आ गए थे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि अब हम अपने अगले मुकाबले में बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|

विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये काफी ख़ुशी का पल है हमारे लिए| हम लम्बे समय के बाद यहाँ पर खेल रहे थे और जीत हासिल करना काफी अच्छी बात है| ये विकेट काफी शानदार थी| मुझे थोड़ा सा ताजुब हुआ जब लखनऊ के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में बड़े आराम से शॉट्स लगा रहे थे| मुझे लगा था कि ये बाद में थोड़ा स्लो होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| धोनी ने ये भी कहा कि अतिरिक्त गेंद डालना किसी भी मुकाबले में सही नहीं होता जिसपर युवाओं को काम करने की ज़रुरत है|

प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मोईन अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है| मैंने जो विकेट्स हासिल किये वो सभी बड़े हिटर्स थे और उनके सामने लाइन और लेंथ पकड़े रहना आसान नहीं होता| माही के साथ खेलने में ये एक फायदा होता है कि कब किसको और कहाँ पर गेंदबाजी देनी है उन्हें ये काफी अच्छे से पता होता है|

Full Scorecard of CSK vs LSG 6th Match 2023

CSK Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ गायकवाडकॉट मार्क वुड बोल्ड रवि बिश्नोई57
(31)
34183.87
ड कॉनवेकॉट क्रुणाल पंड्या बोल्ड मार्क वुड47
(29)
52162.06
श दुबेकॉट मार्क वुड बोल्ड रवि बिश्नोई27
(16)
13168.75
म अलीस्टंप निकोलस पूरन बोल्ड रवि बिश्नोई19
(13)
30146.15
ब स्टोक्सकॉट यश ठाकुर बोल्ड आवेश खान8
(8)
10100
अ रायडूनाबाद27
(14)
22192.85
र जडेजाकॉट रवि बिश्नोई बोल्ड मार्क वुड3
(6)
0050
ए धोनी (c)कॉट रवि बिश्नोई बोल्ड मार्क वुड12
(3)
02400
म सैंटनरनाबाद1
(1)
00100
द चाहर
र हंगरगेकर
त देशपांडे
Extras16 (b 4, lb 4, w 7, nb 1, p 0)
Total217/7 (20.0)
BowlerOMRWER
क मेयर्स201608.00
आ खान3039113.00
क पंड्या2021010.50
क गौतम1020020.00
म वुड4049312.25
यश ठाकुर403609.00
र बिश्नोई402837.00
Fall of WicketsScoreOver
ऋ गायकवाड110-19.1
ड कॉनवे118-210.2
श दुबे150-313.5
म अली166-415.2
ब स्टोक्स178-517
र जडेजा203-619.1
ए धोनी215-719.4

LSG Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ल राहुल (c)कॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड मोईन अली20
(18)
20111.11
क मेयर्सकॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड मोईन अली53
(22)
82240.90
द हूडाकॉट बेन स्टोक्स बोल्ड मिचेल सैंटनर2
(6)
0033.33
क पंड्याकॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड मोईन अली9
(9)
01100
म स्टोइनिसबोल्ड मोईन अली21
(18)
01116.66
न पूरनकॉट बेन स्टोक्स बोल्ड तुषार देशपांडे32
(18)
23177.77
आ बदोनीकॉट एमएस धोनी बोल्ड तुषार देशपांडे23
(18)
00127.77
क गौतमनाबाद17
(11)
01154.54
म वुडनाबाद10
(3)
11333.33
यश ठाकुर
र बिश्नोई
आ खान
Extras18 (b 0, lb 2, w 13, nb 3, p 0)
Total205/7 (20.0)
BowlerOMRWER
द चाहर4055013.75
ब स्टोक्स1018018.00
त देशपांडे4045211.25
म अली402646.50
म सैंटनर402115.25
र हंगरगेकर2024012.00
र जडेजा1014014.00
Fall of WicketsScoreOver
क मेयर्स79-15.3
द हूडा82-27
ल राहुल82-37.2
क पंड्या105-410
म स्टोइनिस130-513.2
न पूरन156-616
आ बदोनी195-719.3