DC vs GT Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस सातवें मैच में

DC vs GT Match Highlights, गुजरात ने दिल्ली को 6 विकटों से हराया पका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के सातवें मुकाबले में जहाँ दिल्ली और गुजरात के …

DC vs GT Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस सातवें मैच में

DC vs GT Match Highlights 2023

DC vs GT Match Highlights, गुजरात ने दिल्ली को 6 विकटों से हराया

पका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के सातवें मुकाबले में जहाँ दिल्ली और गुजरात के बीच होने जा रहा है एक घमासान मुकाबला| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं| हालाँकि दोनों ही टीम यहाँ पर अपना-अपना दूसरा मैच खेलने वाली हैं| एक तरफ दिल्ली की टीम लखनऊ के हाथों अपना पहला मैच गंवाकर आई है| तो दूसरी ओर गुजरात की टीम चेन्नई के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर यहाँ एंट्री मार रही है|

टॉस – गुजरात ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं| केन के जाने से हमें काफी बड़ा झटका लगा है| वो एक शानदार खिलाड़ी हैं जिनकी कमी हमें खलेगी| हाँ अब उनकी जगह मिलर आये हैं| जाते-जाते कहा कि हम चीजों को सिम्पल रखते हुए अच्छा क्रिकेट खेलने को देखेंगे|

टॉस हारने के बाद डेविड वॉर्नर ने बताया कि ये एक बढ़िया विकेट लग रही है| हम यहाँ सकारात्मक सोच के साथ आये हैं| हमें अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा| आगे मुस्कुराते हुए कहा कि अगर हमें ये मुकाबला जीतना है तो हमें उनसे ज्यादा अच्छी बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग करनी होगी|

DC vs GT 2023, GT vs DC 2023

DC vs GT Match Highlights,
DC vs GT Match Highlights

DC बनाम GT, GT बनाम DC

Delhi Capitals Playing 11

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, राईली रूसो, अक्षर पटेल, अमन खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार|

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर्स – ललित यादव, रोवमन पॉवेल, चेतन सकारिया, खलील अहमद और मनीष पांडे।

Gujrat Titans Playing 11

गुजरात (प्लेइंग इलेवन) – रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसफ, जोशुआ लिटिल, यश दयाल। 

गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर्स – साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर और श्रीकर भरत।

Today IPL MATCH

Yesterday IPL MATCH

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ फील्डिंग टीम मैदान पर उतर चुकी है| दिल्ली के लिए सलामी जोड़ी के रूप में वॉर्नर और शॉ क्रीज़ पर उतर आये हैं जबकि गुजरात टीम के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार…

इंडियन टी20 लीग के 7वें मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के साथ 163 रनों का लक्ष्य रखा है| टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी करने का फैसला लगभग सही साबित हुआ दिखा है अभी तक| इस फ्लैट बल्लेबाज़ी पिच पर दिल्ली जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को महज़ 162 रनों पर रोक देना कोई आसान बात नहीं है| ऐसा लगा था कि आज इस पिच और अपने होने ग्राउंड में दिल्ली की टीम कड़क बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगा पाएगी लेकिन हार्दिक के गेंदबाजों ने ऐसा करने से रोक दिया

कप्तान वॉर्नर द्वारा 37 रनों की पारी खेली गई लेकिन टीम के दो दिग्गज पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श एक बार फिर से फ्लॉप होते नज़र आये| मध्यक्रम में सरफ़राज़ खान ने 30 रनों की समझ बूझ भरी पारी खेली| उनके आलावा पोरेल (20) जबकि अक्षर पटेल ने 36 रन्स लगाकर टीम को 162 रनों के स्कोर तक पहुंचाया| वहीँ गुजरात की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमी ने शुरुआत में दो अहम सफलता हासिल की और एक कुल 3 विकेट बटोरे जबकि उनके अलावा राशिद के हाथ भी 3 और अल्जारी को 2 विकेट विकेट्स हाथ लगी| अब देखना ये है कि गुजरात की टीम किस अंदाज़ में इस रन चेज़ को अंजाम देती है|

…दूसरी पारी…

दुग्गी!! इसी के साथ गुजरात की टीम ने दिल्ली को 6 विकटों से मात दे दी है| एक आसान सी जीत हार्दिक एंड कम्पनी के खाते में जाती हुई| इस बार पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपनी कलाईयों के सहारे लेग साइड पर मोड़ा और गैप से 2 रन हासिल किया|

इंडियन टी20 लीग के सातवें मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है| दो में से दो मुकाबला दिल्ली ने गंवा दिया जबकि गुजरात की टीम को लगातार दो जीत हासिल हुई है| दिल्ली का ये घरेलू मैदान था जहाँ वो जीत हासिल करने उतरी थी लेकिन साई सुदर्शन (62) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने उनके इस सपने को चूर-चूर कर दिया|

टॉस जीतकर आज हार्दिक का गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| पिछले साल के विनिंग मोमेंटम को इस साल भी कैरी फॉरवर्ड करते हुए नज़र आ रही है गुजरात की टीम| दिल्ली द्वारा बनाये गए 162 रनों के जवाब में गुजरात की शुरुआत तो आक्रामक रही लेकिन फिर 54 रनों पर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद गुजरात की टीम थोड़ा दबाव में आ गई|

उनको अब यहाँ से एक एंकर इनिंग्स की ज़रुरत थी जो साई सुदर्शन ने खेलकर पूरी की| इस बीच साई का पूरा साथ विजय शंकर (29) ने दिया और टीम की गाड़ी को पटरी पर लाया| उनके आउट होने के बाद महज़ 16 गेंदों पर 31 रन जड़ते हुए किलर मिलर ने टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| इतिहास पर अगर एक नज़र डालें तो अब 11 में से 10 मुकाबले चेज़ करते हुए जीते हैं गुजरात की टीम ने इस लीग में यहाँ पर| जबकि दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और उनकी टीम को यहाँ से कड़क वापसी करनी होगी|

दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा शुरुआत में स्विंग हो रही थी गेंद यहाँ पर। सामने वाली टीम ने यहाँ पर हमसे बेहतर परिस्थिति का फायदा उठाया इस वजह से जीत उनके पक्ष में गई। हमारे पास अभी आगे कई और मुकाबले हैं जहाँ हम जीत हासिल करते हुए वापसी करना चाहेंगे|

Full Scorecard of DC vs GT IPL 2023 7th Match

DC Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ड वॉर्नर (c)बोल्ड अल्जारी जोसफ37
(32)
70115.62
प शॉकॉट अल्जारी जोसफ बोल्ड मोहम्मद शमी7
(5)
10140
म मार्शबोल्ड मोहम्मद शमी4
(4)
10100
स खानकॉट जोशुआ लिटिल बोल्ड राशिद खान30
(34)
2088.23
र रूसोकॉट राहुल तेवतिया बोल्ड अल्जारी जोसफ0
(1)
000
अ पोरेलबोल्ड राशिद खान20
(11)
02181.81
अ पटेलकॉट डेविड मिलर बोल्ड मोहम्मद शमी36
(22)
23163.63
अ खानकॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड राशिद खान8
(8)
01100
क यादवनाबाद1
(1)
00100
ए नॉर्तजेनाबाद4
(2)
10200
म कुमार
ख अहमद
Extras15 (b 0, lb 4, w 11, nb 0, p 0)
Total162/8 (20.0)
BowlerOMRWER
म शमी4041310.25
ज लिटिल402706.75
ह पंड्या301806.00
अ जोसफ402927.25
यश दयाल1012012.00
र खान403137.75
Fall of WicketsScoreOver
प शॉ29-12.4
म मार्श37-24.2
ड वॉर्नर67-38.2
र रूसो67-48.3
अ पोरेल101-512.2
स खान130-616.2
अ खान148-718.4
अ पटेल158-819.4

GT Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ साहाबोल्ड एनरिक नॉर्तजे14
(7)
21200
श गिलबोल्ड एनरिक नॉर्तजे14
(13)
30107.69
स सुदर्शननाबाद62
(48)
42129.16
ह पंड्या (c)कॉट अभिषेक पोरेल बोल्ड खलील अहमद5
(4)
10125
व शंकरएल बी डब्ल्यू बोल्ड मिचेल मार्श29
(23)
30126.08
ड मिलरनाबाद31
(16)
22193.75
र तेवतिया
र खान
म शमी
अ जोसफ
यश दयाल
ज लिटिल
Extras8 (b 1, lb 1, w 4, nb 2, p 0)
Total163/4 (18.1)
BowlerOMRWER
ख अहमद403819.50
म कुमार4042010.50
ए नॉर्तजे403929.75
म मार्श3.102417.57
क यादव301806.00
Fall of WicketsScoreOver
ऋ साहा22-12.1
श गिल36-24.1
ह पंड्या54-36
व शंकर107-413.2

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top