KKR vs RCB Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 9वें मैच में

KKR vs RCB Match Highlights, कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों से हराया स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग IPL के 9वें …

KKR vs RCB Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 9वें मैच में

KKR vs RCB match Highlights ipl 2023

KKR vs RCB Match Highlights, कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों से हराया

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग IPL के 9वें मुकाबले में जहाँ कोलकाता और बंगलोर के बीच होने जा रहा है एक घमासान मुकाबला और कांटे की टक्कर का मुकाबला| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। और देखना ये हिय की कौनसी टीम बाजू मर जाती है।

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, बैंगलोर ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे फाफ ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू आ जाएगी इस लिए हम चेज़ करने को देख रहे हैं| जाते-जाते फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है|

टॉस गंवाने के बाद नितीश राणा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| इम्पैक्ट प्लेयर यहाँ पर काफी काम में आने वाला है| आगे कहा कि आज के मुकाबले के लिए एक बदलाव किया गया है|

KKR vs RCB 2023, RCB vs KKR 2023

KKR vs RCB match Highlights

KKR बनाम RCB, RCB बनाम KKR

Kolkata Knight Riders (KKR) Playing 11

कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) – मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती|

कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर  सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, डेविड विसे|

Royal Challengers Bangalore (RCB) Playing 11

बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माईकल ब्रेसवेल, ग्लेन मेक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा|

बैंगलोर के इम्पैक्ट प्लेयर्स – फिन एलेन, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई और अनुज रावत।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर के कन्धों पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार…

शुरुआत में गुरबाज ने खेली अर्धशतकीय पारी!!! तो अंत में शार्दूल और रिंकू के द्वारा हुई छठे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी!!! जिसके दम पर कोलकाता ने बैंगलोर की टीम के सामने 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राणा एंड कंपनी ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में किया और अपने टॉप 3 बल्लेबाजों को 7वें ही ओवर में गंवा दिया| हालाँकि उसके बाद एक तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (57) ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| इसी दौरान फाफ ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए कर्ण शर्मा के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर ख़तरनाक दिख रहे गुरबाज को पहले पवेलियन का रास्ता दिखाया| तो अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को शून्य के स्कोर पर आउट करते हुए सभी को हैरान कर दिया|

हालाँकि फिर मैदान पर आए शार्दूल ठाकुर ने आकर रिंकू का पूरा साथ दिया और तेज़ी से रनों की गति को बढ़ाने लगे| इसी दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि फिर हर्षल ने आकर रिंकू सिंह (46) की पारी का अंत कर दिया| वहीँ अंत तक एक तरफ से बड़े-बड़े शॉट लगा रहे शार्दूल ठाकुर (68) ने तूफ़ानी अंदाज़ में खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 204 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच बैंगलोर के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि माईकल ब्रेसवेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

अब देखना ये है कि बैंगलोर और कोलकाता के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार कोलकाता की टीम यहाँ से एक तेज़ गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि बैंगलोर एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा| इसी बीच अम्पायर ने एक्स के साइन का इशारा यानी कोई इम्पैक्ट प्लेयर आने वाला है| कोलकाता के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा आए हैं|

इस रन चेज़ में जहाँ 204 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है राणा एंड आर्मी| वहीँ इस 205 रनों के लक्ष्य को हासिल करने राजस्थान के लिए सलामी जोड़ी के रूप में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार…

कोलकाता का अपने घरेलु मैदान पर बेमिसाल प्रदर्शन जारी है| एक बड़ी टीम के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है| शानदार लय में नज़र आ रही बैंगलोर की टीम को पूरी तरह से चारो खाने चित कर दिया| 81 रनों के एक बड़े मार्जिन से इस जीत को हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला| वहीँ पहले मुकाबले में एक बड़ी जीत के बाद यहाँ पर फाफ एंड आर्मी को एक बड़ी हार का स्वाद चखना पड़ा है|

शार्दूल ठाकुर ने इस मुकाबले में वो कारनामा किया जो दूसरी पारी में बैंगलोर के लिए कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका| कोलकाता के स्पिनरों के सामने बैंगलोर के शेर पूरी तरह से ढेर होते नज़र आये| पहले सुनील नरेन, फिर वरुण चक्रवर्ती और फिर उसके बाद डेब्यूटेंट सुयश शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया वो काबिले तारीफ था|

कोलकाता द्वारा बोर्ड पर लगाए गए 204 रनों के जवाब में बैंगलोर की तरफ से फाफ और विराट ने शुरुआत तो शानदार की| तेज़ गेंदबाजों को इस सलामी जोड़ी ने आड़े हाथ लिया और पहले विकेट के लिए 44 रन जड़ दिए| तब ऐसा लगा कि एक बार फिर से इस जोड़ी का डॉमिनेन्स हमें देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका| कप्तान राणा ने स्पिनरों को विकेट लेने का ज़िम्मा दिया और नरेन ने आकर पहले इस जोड़ी को तोड़ा और उसके बाद फिर किसी दूसरे बल्लेबाज़ को टिकने का और साझेदारी करने का मौका ही नहीं दिया|

44 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद बैंगलोर की टीम एक बड़े कोलैप्स की तरफ बढ़ गई और 123 रनों पर सिमट गई| शार्दूल ठाकुर ने पहले बल्ले से एक गेम चेंजिंग पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी विकेट हासिल की और टीम की जीत की नींव रख दी| अब यहाँ से होम टीम कोलकाता के पास मोमेंटम होगा जबकि बैंगलोर अब अपने घर में खेलने वाले मुकाबलों में विजय रथ को हासिल करने को देखेगी| साथ ही साथ कोलकाता के लिए युवा सुयश शर्मा को आज डेब्यू करने का मौका मिला जहाँ उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने आगमन पर चार चाँद लगा दिए|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने शुरुआत में गेंदबाज़ी काफी बेहतर की थी| आगे फाफ ने कहा कि हमने करीब 30 से 40 रन ज़्यादा दे दिए| फाफ ने ये भी बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन जिस तरह से कोलकाता के स्पिनर्स ने गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| वहीँ फाफ ने शार्दूल के बारे में बोला कि उन्होंने आकर जैसे बल्लेबाज़ी की वो देखने लायक थी| जाते-जाते उन्होंने बताया कि आज हुई कुछ गलतियों को हम अपने अगले मैच में सुधारना चाहेंगे|

विनिंग कप्तान नितीश राणा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमने पिछले मैच से काफी कुछ सीखा है| शुरुआत में गुरबाज ने कमाल का काम किया और फिर शार्दूल ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ है| उनके साथ-साथ रिंकू सिंह ने जो काम किया उसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता| हमारा वही प्लान था कि रिंकू एक छोर पकड़कर खेलेंगे और दूसरे बल्लेबाज़ शॉट लगाते जायेंगे| तीनों स्पिनरों पर कहा कि सभी शानदार रहे| जाते-जाते ये भी बताया कि सुयश काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शार्दूल ठाकुर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो स्कोर बोर्ड पर काफी कम रन्स थे और विकेट भी गिरे हुए थे| मैंने हिम्मत नहीं हारी और आकर बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| आगे शार्दूल ने कहा कि जो भी गेंद मेरे पाले में आ रही थी उसे मैं मैदान के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमारी टीम के स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया जिसकी वजह से हमने मुकाबले को जीत लिया|

Full Scorecard of KKR vs RCB IPL 2023 9th Match

Kolkata Knight Riders Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
र गुरबाजकॉट आकाश दीप बोल्ड कर्ण शर्मा57
(44)
63129.54
व अय्यरबोल्ड डेविड विली3
(7)
0042.85
म सिंहबोल्ड डेविड विली0
(1)
000
न राणा (c)कॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड माईकल ब्रेसवेल1
(5)
0020
र सिंहकॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड हर्षल पटेल46
(33)
23139.39
आ रसेलकॉट विराट कोहली बोल्ड कर्ण शर्मा0
(1)
000
श ठाकुरकॉट ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड मोहम्मद सिराज68
(29)
93234.48
स नरेननाबाद0
(1)
000
उ यादवनाबाद6
(2)
10300
ट साउदी
व चक्रवर्ती
स शर्मा
Extras23 (b 4, lb 6, w 10, nb 3, p 0)
Total204/7 (20.0)
BowlerOMRWER
म सिराज4044111.00
ड विली411624.00
आ दीप2030015.00
म ब्रेसवेल3034111.33
श अहमद10606.00
क शर्मा302628.66
ह पटेल3038112.66
Fall of WicketsScoreOver
व अय्यर26-13.2
म सिंह26-23.3
न राणा47-36.1
र गुरबाज89-411.2
आ रसेल89-511.3
र सिंह192-619
श ठाकुर198-719.4

Royal Challengers Bangalore Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
व कोहलीबोल्ड सुनील नरेन21
(18)
30116.66
फ डु प्लेसिस (c)बोल्ड वरुण चक्रवर्ती23
(12)
22191.66
म ब्रेसवेलकॉट नितीश राणा बोल्ड शार्दूल ठाकुर19
(18)
11105.55
ग मैक्सवेलबोल्ड वरुण चक्रवर्ती5
(7)
1071.42
ह पटेलबोल्ड वरुण चक्रवर्ती0
(2)
000
श अहमदकॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड सुनील नरेन1
(5)
0020
द कार्तिककॉट वरुण चक्रवर्ती बोल्ड सुयश शर्मा9
(8)
10112.50
अ रावतकॉट सुनील नरेन बोल्ड सुयश शर्मा1
(5)
0020
ड विलीनाबाद20
(20)
20100
क शर्माकॉट नितीश राणा बोल्ड सुयश शर्मा1
(3)
0033.33
आ दीपकॉट एंड बोल्ड वरुण चक्रवर्ती17
(8)
21212.50
म सिराज
Extras6 (b 4, lb 1, w 1, nb 0, p 0)
Total123/10 (17.4)
BowlerOMRWER
उ यादव201708.50
ट साउदी2025012.50
स नरेन401624.00
व चक्रवर्ती3.401544.09
स शर्मा403037.50
श ठाकुर201517.50
Fall of WicketsScoreOver
व कोहली44-14.5
फ डु प्लेसिस46-25.2
ग मैक्सवेल54-37.2
ह पटेल54-47.4
श अहमद61-58.5
म ब्रेसवेल83-611.3
अ रावत84-712.2
द कार्तिक86-812.5
क शर्मा96-914.3
आ दीप123-1017.4

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top