LSG vs SRH match highlights 2023

LSG vs SRH Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 10वें मैच में

LSG vs SRH Match Highlights, लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकटों से हराया

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 लीग IPL के 10वें मुकाबले में जहाँ Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच होने जा रहा है एक घमासान मुकाबला.

टॉस – हैदराबाद ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे मार्करम ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने बोर्ड पर स्कोर खड़ा करने का सोचा है|

टॉस गंवाने के बाद केएल राहुल ने बताया कि अभी कुछ कहना काफी मुश्किल है| पिछला मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेम रहा था और आज भी वैसी ही उम्मीद है| हम यहाँ एक नए प्लान के साथ आ रहे हैं| टीम में कुछ बदलाव किये गए हैं| हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो विकेट निकाल सकते हैं| मार्क वुड को फ्लू है इसलिए वो आज का मैच नहीं खेल पायेंगे|

Today IPL Match : LSG vs SRH 2023, SRH vs LSG 2023

LSG-vs-SRh-match-highlights
LSG vs SRH Match Highlights

IPL Match Today : LSG बनाम SRH , SRH बनाम LSG

Sunrisers Hyderabad (SRH) playing 11

हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) – मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर्स – हेनरिक क्लासेन, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे।

Lucknow Super Giants (LSG) playing 11

लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, रोमारियो शेफर्ड, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई। 

लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर्स – आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, आवेश खान।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ लखनऊ की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार अनमोलप्रीत सिंह और मयंक अग्रवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ लखनऊ के लिए पहला ओवर लेकर काइल मेयर्स तैयार…

लखनऊ टीम के स्पिनर्स ने दिखाया अपने अनुभव!!! हैदराबाद की बेहतरीन बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 121 रनों पर रोकने में कामयाब हुई राहुल एंड आर्मी!!! इसी बीच राहुल त्रिपाठी के द्वारा खेली गई 35 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने लखनऊ के सामने 122 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मार्करम की सेना ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में किया| इसी दौरान उन्हें पहला झटका मयंक अग्रवाल (8) के रूप में लगा| जिसके बाद अनमोलप्रीत सिंह (31) ने एक तरफ से बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा|

हालाँकि उसके गेंदबाज़ी करने आए कुणाल पांड्या ने पहले अनमोलप्रीत का शिकार किया तो अगली ही गेंद पर कप्तान मार्करम का विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया| जिसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और एक तरफ से त्रिपाठी खड़े होकर बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर जाता हुआ देखते रहे| हालाँकि फिर मैदान पर आए वाशिंगटन सुंदर (16) ने आकर सिंगल डबल करते हुए स्कोर बोर्ड को चलाया और त्रिपाठी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े|

ऐसे में रन गति को तेज़ी प्रदान करने के प्रयास में त्रिपाठी (35) ने अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद अंत में अब्दुल समद (21) ने कुछ रन्स बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 121 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि अमित मिश्र को 2 सफलता हाथ लगी| वहीँ यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

इस रन चेज़ में जहाँ 121 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है मार्करम एंड आर्मी| वहीँ इस 122 रनों के लक्ष्य को हासिल करने लखनऊ के लिए सलामी जोड़ी के रूप में काईल मेयर्स और केएल राहुल आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर आदिल रशीद तैयार…

अपने घर में दूसरी जीत लखनऊ के हाथ लगती हुई| पहले तीन में से अब दो मुकाबले राहुल एंड कम्पनी ने जीत लिए हैं जबकि हैदराबाद का जीत का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है| इंडियन टी20 लीग के 10वें मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है| इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर उनके नाम 4 अंक दर्ज हो गए हैं और अब वो पहले पायदान पर चली गई है|

वहीँ इस बैक टू बैक हार के चलते हैदराबाद का मोराल ज़रूर नीचे आया होगा लेकिन ये टीम बाजीगर खिलाड़ियों से भरी पड़ी है जो हारने के बाद कड़क वापसी करना जानती है| इस साल ऐसा काफी कम देखने को मिला है कि कोई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने गई थी लेकिन इस अद्भुद फैसले के बाद भी हैदराबाद को जीत हासिल नहीं हो सकी|

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अनमोलप्रीत (31) और राहुल त्रिपाठी (35) की पारी के दम पर इस टर्न होती पिच पर महज़ 121 रन ही बोर्ड पर लगाया| जवाब में राहुल (35) और मेयर्स (13) की जोड़ी ने 35 रनों का स्टार्ट दिया और इस रन चेज़ में अपने इरादे साफ़ कर दिए| हाँ बीच में मेयर्स और हूडा का विकेट ज़रूर गिरा लेकिन फिर कप्तान राहुल का साथ देते हुए क्रुणाल (34) ने 55 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को फिनिशिंग लाइन के काफी पास ले गए|

हाँ इस दौरान हैदराबाद की तरफ से फील्डिंग उस स्तर की नहीं दिखी जिसके लिए वो जानी जाती है| कुछ मिसफील्ड हुई जिसकी वजह से लखनऊ की टीम को बोनस रन्स हासिल हुए| अंत में निकोलस पूरन के बल्ले से विनिंग रन्स निकले| अब देखना ये है कि दो लगातार हार के बाद हैदराबाद की टीम किस तरह से यहाँ से वापसी कर पाती है| बहरहाल अभी भी इस लीग में उनके पास काफी समय बचा है जहाँ वो कम बैक करने को देखेंगे|

Full Scorecard of LSG vs SRH IPL 2023 10th Match

SRH Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
अ सिंहएल बी डब्ल्यू बोल्ड क्रुणाल पंड्या31
(26)
31119.23
म अग्रवालकॉट मार्कस स्टोइनिस बोल्ड क्रुणाल पंड्या8
(7)
10114.28
र त्रिपाठीकॉट अमित मिश्रा बोल्ड यश ठाकुर34
(41)
4082.92
ए मार्करम (c)बोल्ड क्रुणाल पंड्या0
(1)
000
ह ब्रूकस्टंप निकोलस पूरन बोल्ड रवि बिश्नोई3
(4)
0075
व सुंदरकॉट दीपक हूडा बोल्ड अमित मिश्रा16
(28)
0057.14
अ समदनाबाद21
(10)
12210
आ रशीदकॉट दीपक हूडा बोल्ड अमित मिश्रा4
(3)
10133.33
उ मलिकरन आउट (दीपक हूडा/जयदेव उनादकट)0
(0)
00
भ कुमारनाबाद0
(0)
00
टी नटराजन
फ फारूकी
Extras4 (b 1, lb 1, w 2, nb 0, p 0)
Total121/8 (20.0)
BowlerOMRWER
क मेयर्स10505.00
ज उनादकट302608.66
क पंड्या401834.50
यश ठाकुर302317.66
र बिश्नोई401614.00
द हूडा10808.00
अ मिश्रा402325.75
Fall of WicketsScoreOver
म अग्रवाल21-12.5
अ सिंह50-27.5
ए मार्करम50-38
ह ब्रूक55-49
र त्रिपाठी94-517.2
व सुंदर104-618.3
आ रशीद108-719
उ मलिक109-819.1