KKR vs SRH Highlights Hindi : IPL 2023 का 19वां मुकाबला

नई दिल्ली, Sports Desk; IPL 2023 KKR vs SRH Match Report: आईपीएल 2023 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके है जबकि आईपीएल 2023 का …

KKR vs SRH Highlights Hindi : IPL 2023 का 19वां मुकाबला

KKR vs SRH Highlights Hindi

नई दिल्ली, Sports Desk; IPL 2023 KKR vs SRH Match Report: आईपीएल 2023 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके है जबकि आईपीएल 2023 का 19वां मैच शुक्रवार KKR व SRH के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023 (kolkata Knight riders vs sunrisers hyderabad Match report in hindi 2023)

मैचकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
तारीख14-Apr-23
समय7:30 PM
स्थानईडन गार्डन,कोलकाता

टॉस – कोलकाता ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

KKR vs SRH Highlights Hindi
KKR vs SRH Highlights Hindi

KKR vs SRH Today Match Player List, Today IPL Match SRH vs KKR Player List

kolkata Knight riders, कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) – रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), नारायण जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन.

कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर्स- मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीजे, कुलवंत खेजरोलिया।

sunrisers hyderabad , हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर्स – अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वाशिंगटन सुंदर।

GT vs PBKS Match Report In Hindi

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे राणा ने बोला कि बाद में यहाँ पर ड्यू आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने ये भी बोला कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस गंवाने के बाद एडन मार्करम ने बताया कि ये एक अच्छी विकेट है बल्लेबाज़ी के लिए| ये एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है| आगे कहा कि आज एक नयी शुरुआत है, हम अच्छा क्रिकेट खेलने को देखेंगे| हाँ आज के मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव हुआ है|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल के कन्धों पर होगा| वहीँ कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर उमेश यादव तैयार…

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top