Teacher’s Day Speech Tips In Hindi

आज हम बात करने वाले है जसा की हम सभी को पता है की हर साल पाँच सितम्बर को शिक्षक दिवस आता है जिस में हम सभी हमारे दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को भी मनाते है क्यूंकी शिक्षक दिवस उनही की याद में मनाया जाता है। आज यहाँ हम आप सभी…

by

teachers day speech tips in hindi

आज हम बात करने वाले है जसा की हम सभी को पता है की हर साल पाँच सितम्बर को शिक्षक दिवस आता है जिस में हम सभी हमारे दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को भी मनाते है क्यूंकी शिक्षक दिवस उनही की याद में मनाया जाता है।

आज यहाँ हम आप सभी को बताने वाले है की टीचर डे पर भाषण दें तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (Teacher’s Day Speech Tips In Hindi) तो यहाँ नीचेकुछ ऐसी बाते हम बताने वाले है जिन मे आप अगर इन बातों का धन रखोगे तो आपका टीचर डे भाषण बहुत अहचा रहेगा।

शिक्षक दिवस पर दो शब्द, शिक्षक दिवस पर कविता

भाषण तैयार करते समय इन बातों का रखें ध्यान (Teachers Day Speech Tips)

  • भाषण में जो तथ्य (फैक्ट्स) आप बोलने वाले उनकी एक बार फिर पुष्टि कर ले। उनमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
  • भाषण ज्यादा लंबा न हो। छोटा और सटीक भाषण ही सबको सुनने में अच्छा लगता है। –
  • आईने के सामने प्रैक्टिस कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग कर कमी निकाल सकते हैं।
  • दर्शको को भाषण के साथ जोड़ें। आंखों से संपर्क रखें। –
  • एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपका उठना, आपकी चाल और हावभाव भी काफी मायने रखता है। सहजता के साथ अपने स्थान से मंच तक पहुंचें। जब वक्ता का नाम पुकारा जाता है तभी से ही श्रोतागण आपकी ओर अपना ध्यान देने लगते हैं तथा देखने लगते हैं। इसलिए बनावटी चाल बनाने की
    बजाय सहज रहें। बिना किसी तनाव के बोलें।
  • भाषण देने से पहले उसे कई बार पढ़ लें। इससे आप प्रभावशाली ढंग से बिना हिचकिचाए व अटके भाषण दे पाएंगे।

तो दोस्तों येही थी कुछ बाते जो आपको धन रखनी होती है Teachers Day Speech में जिन से आपके स्पीच में काफी सुधार आएगा और सुन ने वाले आपकी तारीफ भी करेंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *