transparent smartphone

क्या आर – पार दिखने वाले Transparent Phone होते हैं ? Real or Fake !

इस दुनिया तरह तरह के अलग अलग Smartphone है – लम्बे Smartphone, पतले Smartphone, छोटे Smartphone, फ्लिप Smartphone, वगेरह वगेरह लेकिन एक सवाल पैदा होता है हम सब के दिमाग में की क्या वास्तव में Transparent Phone होते है या नहीं ? अगर नहीं होते हैं, तो क्या ? Transparent Phone बनाया जा सकता हैं | तो आज यही जानने वाले हैं की 1. पारदर्शी फ़ोन सच में होतें हैं ? 2. क्या पारदर्शी फ़ोन बनाए जा सकते है ?

क्या Transparent Phone होते हैं ? सच या झूठ !

जी हाँ में जनता हूँ की आप लोग मोबाइल में या किसी विडियो में देखते है तो उनके अन्दर Transparent Phone दिखाते है | वो केसे दिखाते है ?  में बताता हूँ ! आज की इस इन्टरनेट की दुनिया में लोग फ़ोन में  Editing कर कर के photos या Videos को Edit कर के Change कर सकते हैं तो वो लोग आपको पागल बनाते है | लेकिन हा मोबाइल में केवल Screen को Transparent बनाया जा सकता हैं लेकिन आप को बता दूँ की असल जिंदगी आज अभी तक तो कोई भी फ़ोन पूरी तरीके से Transparent नहीं है | हाँ क्या पता आगे आने वाले टाइम में बढ़ती टेक्नोलॉजी में कुछ एसा Mobile बन के आ जाए तो पता नहीं है क्यूं की भविष्य कोई नहीं जनता है।

क्या आने वाले Time में Transparent Phone होंगे ?

चलिए जानते है की आने वाले समय में पुरे Phone को Transparent बनाया जा सकता है ? तो मेरी तरफ से इसका जवाब है नहीं | लेकिन हा केवल Screen को पारदर्शी बनाया जा सकता है और ये Technology Alrady Exist करती है | लेकिन पुरे फ़ोन को पारदर्शी बनाने के लिए बहुत ज्यादा Next Level की Technology चाहिए, और अभी के समय में इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं बनी हुई है| क्या पता आने वाले समय में अगर इतनी टेक्नोलॉजी आ जाए तो ये मुमकिन हो सकता है की Transparent Phone बनाए जा सकते हैं।

Transparent Phone क्यों नहीं बन सकते ? 

देखिए हम सब जानते है की अभी तक कोई Phone एसा नहीं बनाया गया हैं की जो पुरे तरीके से Transparent हो | पुरे फ़ोन को Transparent बनाने का मतलब समझ रहे हो आप .. देखिए दरअसल बात ये है की फ़ोन में केवल Screen ही तो होती नहीं है ! जिसे हम Transparent कर के पुरे Phone को Transparent बना सकें | क्यूंकि फोन में बहोत साडी चीजे होती है जेसे बैटरी है, पीसीबी है,स्पिक्कर, कैमरा है, एसी कई सारी चीजें है जिन्हें हम अभी की चलती Technology से नहीं तेयार कर सकते, तो इसका सीधा सा ये अर्थ निकलता है की इन सारे कारणों के चलते हम Transparent फ़ोन नबी बना सकते है | ऐसे ही अमेजिंग जानकारीयों के लिए इस Website को Visit करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *