what Black Friday

What really is Black Friday ? – इस ब्लैक फ्राइडे का मतलब क्या है?

आपने अक्सर सुना होगा कि ब्लैक फ्राइडे सेल चलने लग रही है लेकिन कभी सोचकर देखा है इस ब्लैक फ्राइडे का मतलब क्या है? Actually में ये एक अमेरिकन tradition है जो आज के दिन पूरे दुनिया भर में spread हो चूका है। thanks giving के अगले दिन जो फ्राइडे आता है उसे ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है। कहते हैं पुराने जमानों में जो दुकानदार होते थे वो अपने losses को हमेशा red कलर की ink से लिखते थे और profit को हमेशा ब्लैक कलर की ink से लिखते थे। thanks giving के समय इतने सारे लोग दुकानों में आते थे कि दुकानदार इतना profit expect करते थे कि बाकी पूरा साल ब्लैक ink में ही रहे नाम पड़ा Black Friday लेकिन actually में दोस्तों ये official कहानी है जो सबको सुनाई जाती है। इसके पीछे की असली कहानी इतनी positive नहीं है।

इसकी शुरुआत nineteen fifty sixties में हुई थी शहर में वहाँ पर thanks giving के बाद जो Saturday आता था एक बड़ा famous football मैच होता था हर साल उस दिन तो भारी मात्रा में लोग दुकानों में जाते थे इस Friday के दिन जो फिलिडेल्फिया शहर के पुलिस officers थे वो अपना दिन off नहीं ले सकते थे इस Friday को उन्हें extra काम करना पड़ता था। क्योंकि इतना ज्यादा crowd और traffic को manage करना था।

तो actually में इन परेशान पुलिस officers इस Friday को black Friday बुलाना शुरू किया कि हमारे लिए बड़ा काला दिन है बाकी पूरा शहर मौज करने लग रहा है, छुट्टियां मना रहा है लेकिन हमें ना सिर्फ काम पर आना है बल्कि over टाइम काम करना पड़ेगा इस दिन।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *