Facebook ने अपना नाम Facebook से Meta क्यों बदला?

मार्क जुकरबर्ग एक ऐसी वर्चुल दुनिया बनाना चाहते है जहां हर कोई डिजिटली एक दूसरे से मील सके बातचीत कर सके।। फिलहाल कम्पनी फेसबुक और इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी बदलाव नही करेगी लेकिन वो भविष्य को लेकर कुछ बड़ा करने की सोच रहे है।। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक को वर्चुल दुनिया के एक बेहतर अनुभव…

by

मार्क जुकरबर्ग एक ऐसी वर्चुल दुनिया बनाना चाहते है जहां हर कोई डिजिटली एक दूसरे से मील सके बातचीत कर सके।।

फिलहाल कम्पनी फेसबुक और इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी बदलाव नही करेगी लेकिन वो भविष्य को लेकर कुछ बड़ा करने की सोच रहे है।।

मार्क जुकरबर्ग फेसबुक को वर्चुल दुनिया के एक बेहतर अनुभव में बदलना चाहते है अभी सिर्फ कम्पनी ने मात्र अपना नाम बदला है इस के अलावा और कुछ नही बदलने जा रहा लेकिन जुकरबर्ग भविष्य की नीति के हिसाब से कुछ बदलाव लेकर आएंगे।। यह स्पस्ट नही है कब।।

फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप एप्लिकेशन के नाम नही बदलेंगे,, उन के वही नाम रहेंगे बस कम्पनी का नाम बदला है।

Facebook changes company name to Meta

कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है और मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं।

मेटावर्स वर्ल्ड एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी और लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे।

और इसी सोच के कारण फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *