आंसू या बिच्छू का ज़हर नहीं ये है दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड

जब भी आपके मन में सवाल आता है की आखिर दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड क्या है तो इस बारे में आपको जानकारी येही मिलेगी की बिच्छू का ज़हर दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ है लेकिन ये पहले की बात है अब आ चुका है एक नया दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड जिसने सारे रेकॉर्ड तौड़ दिये है आइए बात करते हैं सबसे महंगे लिक्विड की।

वैसे तो अभी कुछ फीलिंग वालों की शोध से पता चला है की दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड आंसू होता है, जिसमें 1% पानी और 99% फीलिंग होती है। और ये बात ठीक है मज़ाक की है लेकिन सही में पूछा जाए दुनिया का सबसे महंगा तरल पदार्थ कौनसा है? – बिच्छू का जहर ही सामने आता है।

दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड ज़ोल्गेन्स्मा

देखिये बिच्छू के ज़हर से भी महंगा तरल पदार्थ अभी दुनिया में मौजूद है जो की एक ड्रग है यानि की लेने वाला नहीं दवाई में काम मे लेने वाला जिसके एक डोज़ की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है।

जी हाँ सुनकर हैरानी होगी लेकिन अभी के मौजूदा हाल में बिच्छू के ज़हर से भी महंगा ये तरल पदार्थ जिसका नाम ज़ोल्गेन्स्मा (Zolgensma) है, ये एक खास तरह की दवा है जो की दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी में काम में ली जाती है जिसके एक डोज़ की कीमत 16 करोड़ रुपए है।

दुनिया की सबसे महंगी दवाई कौनसी है?

most expensive liquid in the world Zolgensma

अभी तक के सूत्रो से ज्ञान हुई दुनिया की सबसे मांगी दवाई का नाम ज़ोल्गेन्स्मा (Zolgensma) है। बिच्छू के ज़हर से भी कीमती ये दवा दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से पीड़ित बच्चों को दी जाती है। इसके एक डोज़ की कीमत 16 करोड़ रुपए हैं।

भारत में ज़ोलगेन्स्मा किसे मिला?

दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित हैदराबाद के तीन वर्षीय अयांश गुप्ता को जीन थेरेपी उपचार के लिए एक इंजेक्शन की आवश्यकता थी, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी। कम से कम 65,000 लोगों द्वारा क्राउडफंडिंग के माध्यम से दान देने के बाद, लड़के को इंजेक्शन मिला। बुधवार, 9 जून 2021 को सिकंदराबाद के रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में अयांश को दिया गया था।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *