Youtube Videos पर क्रिएटर अब फ्री में अपनी आवाज को अलग अलग भाषा से डब करेंगे

YouTube एक नया फीचर लेकर आ रहा है जो क्रिएटर्स को अन्य भाषाओं में वीडियो डब करने में मदद करेगा। गुरुवार को VidCon 2023 में, ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने कहा है की कि वह जल्दी ही Google aloud.area120.google.com का उपयोग करेगा और विडियो को ai की मदद से Dubbing Feature लाने में आसानी करेगा। आपको…

by

YouTube एक नया फीचर लेकर आ रहा है जो क्रिएटर्स को अन्य भाषाओं में वीडियो डब करने में मदद करेगा। गुरुवार को VidCon 2023 में, ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने कहा है की कि वह जल्दी ही Google aloud.area120.google.com का उपयोग करेगा और विडियो को ai की मदद से Dubbing Feature लाने में आसानी करेगा।

आपको बता दें की Aloud Ai Google की तरफ से बनाया गया एक Free Tool है जो videos को अलग अलग भाषाओं में डब करने मे मदद करता है जिसका अभी Beta Version आप Google Aloud की वैबसाइट पे जाके वह Early Access का बटन मिलेगा उस पे क्लिक करके एक Form Fill कर्ण होगा फिर आपको मेल आ जाएगा की आप Aloud Ai को चला सकते हो या नहीं क्यूंकी अभी तक Aloud का Open Beta Version भी नहीं आया हैं।

अभी तक तो ये Google का टूल Aloud Ai बहुत कम ही भाषाओं को सपोर्ट करता हैं जिनमे English, Portuguese and Spanish शामिल है और इंका कहना है की अभी इस पर काम जारी है जल्दी ही Youtube पर Free में ये Dubbing Ai Feature लॉंच होने वाला है।

Aloud Google की तरफ से 2022 में सामने आया जिसका खास Feature Ai Transcribe tool है जो की बहुत जल्दी Youtube के Videos के लिए भी Avilable होने वाला हैं। dub your videos in other languages with the help of artificial intelligence (AI).

Aloud क्या है ?

Aloud साल 2022 में Google की तरफ से लाया गया है Ai Transcribe Tool है जो Video को एक भाषा से दूसरी भाषा में आसानी से बादल देगा और ये Tool Free हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *