E-Rickshaw : Bedroom में Charging लगाया तो खो दी बीवी और 2 बच्चे

उत्तर प्रदेश, Battery of E-rickshaw Explodes While Charging : दोस्तो एक अजीब सी और दर्दनाक क्घटना देखने को मिली है हमारे UP में जहा पर …

E-Rickshaw : Bedroom में Charging लगाया तो खो दी बीवी और 2 बच्चे

उत्तर प्रदेश, Battery of E-rickshaw Explodes While Charging : दोस्तो एक अजीब सी और दर्दनाक क्घटना देखने को मिली है हमारे UP में जहा पर एक औरत और 2 बच्चे मर गए क्यूंकी E-Rickshaw रात में Bedroom में चार्जिंग लगाया हुआ था और उसकी बैटरि फटी और मौत हो गयी आइए जानते है पूरी खबर। Two children, woman die after battery of e-rickshaw explodes while charging.

E rickshaw price की अगर बात करें तो ये एक सस्ता सुंदर टिकाऊ वहाँ है जिस से कमाई भी होती है और बहुत काम भी आता है

एक औरत और दो बच्चे ई रिक्शा की बेटरी फटने से मरे

जो e rickshaw वाले भाई है please अपनी battery को घर के अंदर charge ना करे अब क्या हुआ और क्यों हुआ दोनों बातें बताता हूँ हमारे Uttar Pradesh के Lucknow में एक E rickshaw वाले भाई ने अपने bedroom के अंदर battery charging पे लगा दी रात को सोते time अब उसी कमरे में उनकी wife और तीन चार छोटे छोटे बच्चे सो रहे थे।

सुबह करीब पाँच बजे के आसपास battery over heat हुई और फट गयी तो फिर उनकी wife भी नहीं बची और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी नहीं बच पाए बाकी लोग इस वक्त गंभीर है अब ये हुआ क्यों।

क्यूँ फटी e-rickshaw की Battery ?

सुनिए research और report बताती है कि आज भी ज्यादातर जो E rickshaw भाई होते हैं वो अपने e rickshaw में leg acid battery इस्तेमाल करते हैं। जी हाँ, ये silicon से ज्यादा खतरनाक होती है, ज्यादा over heat हो जाती है और charging के time पे इसमें से hydrogen निकलती है, जो बहुत जल्दी आग पकड़ लेती है।

in fact अभी एक साल पहले दिल्ली के high court में case आया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली के सारे e rickshaw वाले भाइयों को बोल दिया था कि कृपया lead acid battery इस्तेमाल ना करें।

तो सभी भाइयों से request है कि भैया जान है तो जहान है, ज़िंदा रहेंगे तो बहुत पैसे कमा लेंगे कृपया करके अपने आप को इस चीज़
से ज़रूर बचाएँ। बात सही लगी तो comment में ज़रूर अपनी राय दे।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top