5G Network आते ही ख़तरे की घंटी बज जाएगी !

क्या 5G नेटवक वास्तव में ही हम इंसानों और पशु – पक्षियों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता हैं | क्या बी? ये Network बर्ड्स …

5G Network आते ही ख़तरे की घंटी बज जाएगी !

5g network risk

क्या 5G नेटवक वास्तव में ही हम इंसानों और पशु – पक्षियों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता हैं | क्या बी? ये Network बर्ड्स का खात्मा कर देगी, क्या 5G से इंसानों में केंसर पैदा होगा ? और सबसे बड़ा सवाल क्या 5G network को भारत में आना चाहिए ? आज ज कल के दोर में सब 5G Network चलाना चाहता है, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं ये ये 5G network आपको किस Level तक बर्बाद कर सकता है | आज में आपको 5G रेडिएसन के बारें में एसी बातें बताने वाला हूँ, जिसे सुनकर शायद आप के ऊपर से 5G Network का भूत उतर जाएगा | आप अपने दिमाग से 5G का ख़याल ही निकाल देंगें।

Is 5G Harmful to People? Separating Facts from Myths

आखिर ये Radiation किस खेत की मुली है ?

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दें की ये रेडिएशन इस ब्रम्हाण्ड के निर्माण से मोजूद है | रेडिएशन एक ऐसे उर्जा के स्त्रोत से आती है जो प्रकाश की गति से अंतरिक्ष की यात्रा करती है | इस ऊर्जा में एक विद्युत क्षेत्र और उससे जुड़ा एक चुम्बकीय क्षेत्र होता है, और इसमें तरंग जेसे गुण होते है, आप रेडिएशन को एक Magnatic फिल्ड के तोर पर भी कह सकते हैं, क्यूंकि ये एक ऐसी उर्जा होती है जो तरंगों के सहारे चलती है, और दिखाई नहीं देती, जेसे की सूर्य से आने वाली रेडिएशन जो हमारे अर्थ के आउटर एटमोस्फियर की वजह से धरती पर उतनी तेज़ी से नहीं पहुँच पाती, वरना अगर हमारा एटमोस्फियर न होता तो सूर्य से आने वाली रेडिएशन हमें एक ही झटके में तबाह कर देतीं | अब शायद आप को पता चल गया होगा की रेडिएशन क्या होता है।

Is 5G bad for your health?

Birds पर 5G Network का क्या असर पड़ेगा ? 

दोस्तों आप में से बहुत से लोगों ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.O Movie तो देगी होगी | उसमें दिखाया गया है की जो network Towers होते है उनमें से ख़तरनाक वेव्स निकलती है, जो चिड़ियों को मार देती हैं | अब जानते है की इसमें एक्स्स्पर्ट्स का क्या कहना हैं ? ये भी जरा पढ़ लो .. जानकार इसके बारे में बताते हुए कहते हैं की जितना हमें न्यूज़ सुनने में आ रही हैं की 5G टावर से इतने सरे बर्ड्स मरने वाली हैं, ये सब बढ़ा – चढ़ा कर बताया जा रहा हैं| जानकारों का कहना है की है पक्षियों को दिक्कत जरुर आएगी लेकिन, दिक्कत इतनी ज्यादा बड़ी नहीं होगी कि सारे Birds एक झटके में ही मर जाएँगे | Dr Luis Martinez जो की King अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी के साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर है,जिनका कहना है की जितने Networks की आबादी बढेगी उतने बर्ड्स की आबादी घटेगी | क्यूँ की बर्ड्स जो होती है, वो थोड़ी सेंसिटिव होती है वो इस वेव्स को झेल नहीं पाती जिस कारन उनकी मोत हो जाती हैं।

क्या 5G का असर इंसानों पर होगा ?

सबसे बड़ा सवाल यही उठता है की क्या 5G Networks का असर हम इंसानों पर होगा ? तो इसका साधारण सा जवाब है की हाँ | हम इंसानों पर भी इसका असर होगा | क्योंकि पहले जो 3G और 4G के टावर जो होते थे वो शहर से या गाँव से दूर बनाए जाते थे | लेकिन ये जो 5G Network है ये बहोत ही छोटा है | जिसके कारन इसका एंटीना छतों पर और सड़कों की लाइटों पर भी लग सकता है | ऐसे में जाहिर सी बात है की रेडिएशन हमारे घरों के आस पास ही होगी जिससे हम इंसानों पर भी असर पड़ेगा | जिसके कारण लोगो का कहना है की केंसर भी हो सकता है | लेकिन ये किस हद तक ये ख़तरनाक हो सकता है ये अभी कहा नहीं जा सकता है, क्यूंकि एक्सपर्ट्स ने अभी तक इसका पूरी तरीके से खुलासा नहीं किया है | ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर Visit करें।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top