RR vs PBKS Match Highlights

RR vs PBKS Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस आठवें मैच में

RR vs PBKS Match Highlights, पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ इंडियन टी20 IPL लीग के आठवें मुकाबले में जहाँ राजस्थानऔर पंजाब के बीच होने जा रहा है एक घमासान मुकाबला| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

टॉस – राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया…

टॉस जीय्कर बात करने आए राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे संजू ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते संजू सैमसन ने बताया कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे जिसकी वजह बाद में आने वाली ड्यू है| आगे शिखर ने कहा कि राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था| जाते-जाते शिखर धवन ने बताया कि यहाँ पर हम अपना बेस्ट खेल दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे| 

RR vs PBKS 2023, PBKS vs RR 2023

RR vs PBKS Match Highlights,
RR vs PBKS Match Highlights

RR बनाम PBKS , PBKS बनाम RR

राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) – जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर  – ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव और डोनोवन फरेरा।

पंजाब (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रज़ा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर|

पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर – अथर्व तायदे, हरप्रीत सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी और ऋषि धवन।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के कन्धों पर होगा| वहीँ राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार…

एक बार फिर से पंजाब के कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!!! पंजाब टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण 90 रनों की साझेदारी!! जिसके दम पर पंजाब ने राजस्थान की टीम के सामने 198 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गब्बर एंड कंपनी ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और चौके और छक्के की बौछार कर दिया| एक ओर से जहाँ प्रभसिमरन सिंह (60) ने अपने बेहतर फॉर्म का नमूना पेश करते हुए अर्धशतक जड़ दिया| तो दूसरे छोर से भी धवन ने बाउंड्री लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| हालाँकि संजू ने इसी बीच गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए जेसन होल्डर के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर ख़तरनाक दिख रहे प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया|

जिसके बाद मैदान पर आए जितेश शर्मा (27) ने आकर अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और रनों की गति को आगे की ओर बढ़ाने लगे| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों साझेदारी की| हालाँकि फिर चहल ने आकर जितेश की पारी का अंत कर दिया| वहीँ फिर विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और शाहरुख खान के साथ-साथ सिकंदर रजा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए| हालाँकि फिर अंत तक कप्तान शिखर धवन (86) ने नाबाद खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 197 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि चहल और अश्विन के हाथ 1-1 सफ़लता आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

इस रन चेज़ में जहाँ 197 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है धवन एंड आर्मी| वहीँ इस 198 रनों के लक्ष्य को हासिल करने राजस्थान के लिए सलामी जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर सैम करन तैयार…

पंजाब की टीम ने हासिल की बैक टू बैक जीत यहाँ पर!!! कप्तान के द्वारा खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी हुई सफल!!! नाथन एलिस की गेंदबाज़ी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज़ हुए बेहाल!!! 198 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई संजू की सेना ने शुरुआत में ही अपने इनफॉर्म बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (11) को जल्दी ही गंवा दिया| हालाँकि आज सलामी बल्लेबाज़ी में भी राजस्थान की टीम ने बदलाव किया था और अश्विन को भेजा था जो फ़ैसला फ्लॉप हो गया और अश्विन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए| हालाँकि उसके बाद एक छोर पकड़कर कप्तान संजू सैमसन (42) ने खेला लेकिन दूसरे तरफ से पहले बटलर का आउट होना भारी पर गया।

हालाँकि फिर गेंदबाज़ी में गब्बर ने बदलाव करते हुए नाथन एलिस के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर पहले संजू सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो उसके बाद पडिक्कल और रियान पराग (20) को भी अपना शिकार बनाकर टीम को जीत की ओर ले गए| हालाँकि फिर बल्लेबाज़ी करने आए इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल (32) ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ शिमरन हेटमायर (36) ने दिया और वो भी चौके छक्के जड़ने लगे|

 दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई| एक समय संजू की सेना को जहाँ 12 गेंदों पर 34 रनों की दरकार थी तो ये दोनों ने मिलकर मुकाबले में रोमांचक बना दिया और 6 गेंदों पर 16 रन ला दिया| हालाँकि हेटमायर का रन आउट होना राजस्थान के हार का बड़ा कारण बना| इसी बीच पंजाब के लिए नाथन एलिस ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि 2 सफलता अर्शदीप सिंह के हाथ लगी| वहीँ अंतिम ओवर में सैम करन ने 16 रन बचाकर अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिलाया|

Full Scorecard of DC vs GT IPL 2023 7th Match

PBKS Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
प सिंहकॉट जोस बटलर बोल्ड जेसन होल्डर60
(34)
73176.47
श धवन (c)नाबाद86
(56)
93153.57
भ राजपक्षेरिटायर्ड हर्ट1
(1)
00100
ज शर्माकॉट रियान पराग बोल्ड युजवेंद्र चहल27
(16)
21168.75
स रजाबोल्ड रविचंद्रन अश्विन1
(2)
0050
श खानकॉट जोस बटलर बोल्ड जेसन होल्डर11
(10)
10110
स करननाबाद1
(2)
0050
ह ब्रार
र चाहर
न एलिस
अ सिंह
ऋ धवन
Extras10 (b 1, lb 0, w 8, nb 1, p 0)
Total197/4 (20.0)
BowlerOMRWER
ट बोल्ट403809.50
क आसिफ4054013.50
र अश्विन402516.25
ज होल्डर402927.25
य चहल4050112.50
Fall of WicketsScoreOver
प सिंह90-19.4
ज शर्मा158-215.4
स रजा159-316.1
श खान196-419.4

RR Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
य जयसवालकॉट सब मैथ्यू शॉर्ट बोल्ड अर्शदीप सिंह11
(8)
11137.50
र अश्विनकॉट शिखर धवन बोल्ड अर्शदीप सिंह0
(4)
000
ज बटलरकॉट एंड बोल्ड नाथन एलिस19
(11)
11172.72
स सैमसन (c)कॉट सब मैथ्यू शॉर्ट बोल्ड नाथन एलिस42
(25)
51168
द पडिक्कलबोल्ड नाथन एलिस21
(26)
1080.76
र परागकॉट शाहरुख खान बोल्ड नाथन एलिस20
(12)
12166.66
श हेटमायररन आउट (शाहरुख खान/सैम करन)36
(18)
13200
ध जुरेलनाबाद32
(15)
32213.33
ज होल्डरनाबाद1
(1)
00100
क आसिफ
ट बोल्ट
य चहल
Extras10 (b 1, lb 0, w 9, nb 0, p 0)
Total192/7 (20.0)
BowlerOMRWER
स करन4044011.00
अ सिंह4047211.75
ह ब्रार201507.50
न एलिस403047.50
र चाहर403107.75
स रजा2024012.00
Fall of WicketsScoreOver
य जयसवाल13-11.3
र अश्विन26-23.2
ज बटलर57-35.4
स सैमसन91-411
र पराग121-514.1
द पडिक्कल124-615
श हेटमायर186-719.3