SRH vs pbks match highlights 2023

SRH vs PBKS Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 14वें मैच में

SRH vs PBKS Match Highlights, हैदराबाद ने बड़े आराम से 17 गेंद पहले इस मुकाबले को 8 विकटों से जीत लिया

आईपीएल 2023 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। हैदराबाद की टीम को इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश है। SRH vs PBKS Match Highlights. पहले दोनों मैचों में एडम मार्करम की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी को हार झेलनी पड़ी है। वहीं, पंजाब किंग्स ने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है।

टॉस – हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है|

टॉस जीतकर बात करते हुए एडेन मार्क्रम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ये एक अच्छी विकेट लगती है। टीम का माहौल काफी संतुलित है और हम एक अच्छी शुरुआत को देख रहे हैं। आगे कहा कि क्लासेन और मयंक मारकंडे को आज डेब्यू कैप दी गई है|

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बात करते हुए कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। लेकिन अब हम बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाना चाहेंगे ताकि उसे डिफेंड किया जा सके। आगे कहा कि हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। टीम में आज एक बदलाव किया गया है|

Today IPL Match : SRH vs PBKS 2023, PBKS vs SRH 2023

हैदराबाद को अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

srh vs pbks match highlights 2023
srh vs pbks match highlights

IPL Match Today : SRH बनाम PBKS, PBKS बनाम SRH

Sunrisers Hyderabad (SRH) playing 11

हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन|

Punjab Kings (PBKS) playing 11

पंजाब (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के कन्धों पर होगा| वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार…

हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिखाया आज अपना जलवा!! पंजाब जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 143 रनों पर रोका!!! इसी बीच कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! जितनी तारीफ आज शिखर धवन की करें कम ही होगी!!! गब्बर के द्वारा खेली गई 99 रनों की नाबाद पारी के दम पर पंजाब ने हैदराबाद टीम के सामने 144 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गब्बर की सेना को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा| जिसके बाद अगले ही ओवर में एक और बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने|

हालाँकि उसके बाद सैम करन (22) ने आकर कुछ देर अपने कप्तान का साथ दिया और रन्स बनाने लगे| इसी बीच सैम ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया और कैच आउट हो गए| देखते ही देखते पंजाब की टीम ने लगातार विकटों को गंवाना शुरू कर दिया और 80 रनों के भीतर ही उन्होंने अपने 8 बल्लेबाजों को गंवा दिया| ऐसे में पंजाब की पूरी टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी लेकिन एक तरफ से हार न माननेवाले कप्तान गब्बर ने अपनी बल्लेबाज़ी को जारी रखा और समय-समय पर बाउंड्री लगाते हुए अपने अर्धशतक पूरा किया|

एक समय जब 88 रनों पर 9 विकटों को पंजाब की टीम ने गंवा दिया था तो ऐसे लगा रहा था कि गब्बर की सेना 100 रनों के भीरत की सिमट जाएगी| लेकिन तब कप्तान शिखर धवन (99) ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और अंतिम विकेट के लिए 55 रन्स जोड़ते हुए अपनी टीम के स्कोर को 143 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि उमरान मलिक और मार्को जानसन के हाथ 2-2 विकेट आई| वहीँ भुवनेश्वर कुमार ने 1 सफ़लता हासिल की| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

…दूसरी पारी…

 रन चेज़ में जहाँ 143 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है धवन एंड आर्मी| वहीँ इस 144 रनों के लक्ष्य को हासिल करने हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर सैम करन तैयार…

हैदराबाद के लिए इस सीज़न उनकी पहली जीत जबकि पंजाब को मिली उनकी पहली हार| एडन एंड कम्पनी ने अपने घरेलु मैदान पर चखा जीत का स्वाद| 17 गेंद पहले 8 विकटों की एक बड़ी जीत हैदराबाद को देगी काफी आत्मविश्वास| शिखर धवन की 99 रनों की पारी हुई बेकार| बल्लेबाजों के लिए क्या कमाल का दिन रहा है आज| पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाज़ी दिखी तो दूसरे मैच में पहले गब्बर की शानदार पारी आई और फिर अब राहुल त्रिपाठी (74) के बल्ले से एक मैच विनिंग अर्धशतक देखने को मिला|

ऐसा कहा जाए कि आज का दिन पूरी तरह से बल्लेबाजों का रहा तो ये ग़लत नहीं होगा| इंडियन टी20 लीग के 14वें मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल पर अपना अंकों का खाता खोल लिया है| टॉस जीतकर आज कप्तान एडन मार्करम का चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया| पहले शानदार काम उनकी तरफ से गेंदबाजों ने किया और बाद में बल्लेबाज़ी में राहुल ने उसे अंजाम तक पहुंचाया|

जिस तरह से पहली पारी में हैदराबाद की तरफ से मयंक मारकंडे ने 4 विकेट लेकर खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया वो इस टीम को काफी आत्मविश्वास देगा| हाँ अगर गब्बर की 99 रनों की वो पारी ना आती तो शायद पंजाब की टीम 100 रनों के आंकड़े को भी छू नहीं पाती| 144 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन 27 रनों पर उनको पहला झटका लगा| तब ऐसा लगा कि ये टीम फिर से बल्लेबज़ीं में लड़खड़ा जायेगी लेकिन राहुल ने हाथ ऊपर करते हुए कहा कि नहीं आज ऐसा नहीं होगा और अंत तक खेलते हुए कप्तान एडन (37) के साथ मिलकर टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|

SRH vs PBKS 2023 Scorecard, PBKS vs SRH Scorecard

Full Scorecard of SRH vs PBKS IPL 2023 14th Match

Punjab Kings Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
प सिंहएल बी डब्ल्यू बोल्ड भुवनेश्वर कुमार0
(1)
000
श धवन (c)नाबाद99
(66)
125150
म शॉर्टएल बी डब्ल्यू बोल्ड मार्को येन्सन1
(3)
0033.33
ज शर्माकॉट एडन मार्करम बोल्ड मार्को येन्सन4
(9)
1044.44
स करनकॉट भुवनेश्वर कुमार बोल्ड मयंक मार्कंडेय22
(15)
31146.66
स रजाकॉट मयंक अग्रवाल बोल्ड उमरान मलिक5
(6)
0083.33
श खानएल बी डब्ल्यू बोल्ड मयंक मार्कंडेय4
(3)
10133.33
ह ब्रारबोल्ड उमरान मलिक1
(2)
0050
र चाहरएल बी डब्ल्यू बोल्ड मयंक मार्कंडेय0
(8)
000
न एलिसबोल्ड मयंक मार्कंडेय0
(5)
000
म राठीनाबाद1
(2)
0050
अ सिंह
Extras6 (b 0, lb 1, w 5, nb 0, p 0)
Total143/9 (20.0)
BowlerOMRWER
भ कुमार403318.25
म येन्सन311625.33
टी नटराजन4040010.00
व सुंदर10606.00
म मार्कंडेय401543.75
उ मलिक403228.00
Fall of WicketsScoreOver
प सिंह0-10.1
म शॉर्ट10-21.2
ज शर्मा22-33.5
स करन63-48.5
स रजा69-59.5
श खान74-610.4
ह ब्रार77-711.2
र चाहर78-812.5
न एलिस88-915

Sunrisers Hyderabad Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ह ब्रूकबोल्ड अर्शदीप सिंह13
(14)
3092.85
म अग्रवालकॉट सैम करन बोल्ड राहुल चाहर21
(20)
30105
र त्रिपाठीनाबाद74
(48)
103154.16
ए मार्करम (c)नाबाद37
(21)
60176.19
ह क्लासेन
व सुंदर
म येन्सन
भ कुमार
म मार्कंडेय
उ मलिक
टी नटराजन
Extras0 (b 0, lb 0, w 0, nb 0, p 0)
Total145/2 (17.1)
BowlerOMRWER
स करन301404.66
अ सिंह302016.66
ह ब्रार3.102608.21
न एलिस302809.33
र चाहर302819.33
म राठी2029014.50
Fall of WicketsScoreOver
ह ब्रूक27-13.5
म अग्रवाल45-28.3