Project Tiger Census 2023 : पूरे हुये 50 साल जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी बाघों की IBCA Launched

Tiger Zinda Hai, क्या सच में टाइगर ज़िंदा है प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ; Project Tiger Census 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा इवेंट में नए बाघ जनगणना डेटा को जारी करेंगे। tiger census 2023.इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सामने…

by

tiger census 2023

Tiger Zinda Hai, क्या सच में टाइगर ज़िंदा है प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ; Project Tiger Census 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा इवेंट में नए बाघ जनगणना डेटा को जारी करेंगे। tiger census 2023.
इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें उन्हें काली टोपी, खाकी पैंट, टी-शर्ट और काले जूते पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने एक हाथ में अपनी स्लीवलेस जैकेट ले रखी है।

Project Tiger क्या हैं ?, Tiger Zinda Hai

भारत में बाघों की संख्या में लगातार गिरावट के कारण 1973 में भारत सरकार ने बाघों को संरक्षित करने के लिये एक प्रोजेक्ट टाइगर कार्यक्रम शुरू किया था । जैसा की हम सभी को पता है भारत में बाघ संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक है, पिछले आँकड़ों के हिसाब से बाघों की संख्या 2,226 है। लेकिन आप सभी को जानकार खुशी होगी की ताज़ा आँकड़ों के अनुसार इनकी कुल संख्या 3000 से भी ऊपर जा चुकी है, जो की संरक्षण प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है। और भारत देश के लिए ये बड़े ही गर्व की बात है।

Project Tiger Census 2023
Narendra Modi Photo Project Tiger Census 2023 & 2016

50 years of Project Tiger; प्रोजेक्ट टाइगर के पचास साल पूरे हुये

और आंकड़ों से पता लगा है की 700 Tiger ज्यादा बढ़े है इस बार की total tiger reserve in india 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक ये बड़े ही गर्व की बात है हमारे लिए और पर्याववरण के लिए, tiger in karnataka.

देश में 2018 से 2022 के दौरान 200 बाघ बढ़ गए हैं। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के मैसूर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश में बाघों की आबादी 3 हजार 167 हो गई है। 2018 में यह संख्या 2 हजार 967 थी। 

मोदी ने बिग कैट्स अलायंस की भी लॉन्चिंग की ; International Big Cat Alliance

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने टाइगर से जुड़े नए आंकड़े जारी किए। इसके अलावा एक सिक्का भी जारी किया। प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA) की भी शुरुआत की। ये संगठन दुनियाभर में बिल्लियों की सात बड़ी प्रजातियों बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता को संरक्षित करने पर फोकस करेगा।

IBCA का फुल फॉर्म क्या है, IBCA Full Form

दोस्तों IBCA का Full Form – International Big Cat Alliance है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA) की भी शुरुआत की अभी 2023 में आपको बता दें की ये संगठन दुनियाभर में बिल्लियों की सात बड़ी प्रजातियों बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता जैसे रयर जानवरो की रक्षा करने के लिए काम करेगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *