RCB vs LSG Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 15वें मैच में

RCB vs LSG Match Highlights, लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकट से हराया बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर …

RCB vs LSG Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 15वें मैच में

RCB vs LSG Match Highlights, RCB vs LSG hindi

RCB vs LSG Match Highlights, लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकट से हराया

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मैच खेला जाएगा, RCB vs LSG Hindi.

टॉस – लखनऊ ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे| यहाँ का इतिहास चेज़ के लिए जाना जाता है| ये भी मेरा घर है, मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूँ| आज के मुकाबले के लिए वुड वापिस आये हैं|

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम आज पूरी तरह से तय नहीं कर पाए थे कि क्या करना चाहिए| अब हमें बल्लेबाज़ी मिली है तो हम चाहेंगे कि बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाएं| हाँ आज के मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव हुए हैं|

Today IPL Match : RCB vs LSG 2023, RCB vs LSG 2023

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants: आरसीबी पिछले मैच में KKR के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी.

RCB vs LSG Match Highlights In Hindi
RCB vs LSG Match Highlights In Hindi

IPL Match Today : RCB बनाम LSG, LSG बनाम RCB

Royal Challengers Bangalore (RCB) playing 11

बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

बैंगलोर के इम्पैक्ट खिलाड़ी – कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल और सोनू यादव।

Lucknow Super Giants (LSG) playing 11

लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यूके), अमित मिश्रा, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई|

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी – आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ और डेनियल सैम्स।

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ फील्डिंग टीम मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए सलामी जोड़ी के रूप में कोहली और फाफ क्रीज़ पर उतर आये हैं जबकि लखनऊ टीम के लिए पहला ओवर लेकर जयदेव तैयार…

एम.चिन्नास्वामी पर आया चौकों और छक्कों का तूफ़ान| बैंगलोर के शेर गरजे और बना दिया एक पहाड़ सा स्कोर| पहले विराट कोहली (61) ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद फाफ (79) और मैक्सवेल (59) ने खेली तूफानी पारी जिसके दम पर बैंगलोर की टीम ने लखनऊ के सामने 213 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है| वैसे देखा जाए तो ये एक छोटा मैदान है जहाँ ऐसे रन चेज़ हो जाते हैं लेकिन बैंगलोर ने आज अपनी गेंदबाजी मज़बूत की है तो उम्मीद है कि वो इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो पायेगी|

मार्क वुड, आज इस गेंदबाज़ ने लखनऊ की तरफ से वापसी करते हुए विकेट्स तो अधिक नहीं लिए लेकिन हाँ रन गति पर रोक ज़रूर लगाई| उनके अलावा दूसरे गेंदबाज़ में अमित मिश्रा और वुड को एक विकेट मिला जबकि और कोई भी गेंदबाज़ इस बल्लेबाज़ी ट्रैक पर विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया|

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फाफ एंड कम्पनी ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने का इरादा किया था और उसे सच करने विराट क्रीज़ पर आये| जिस तरह से आज उन्होंने आक्रामक रुख अपना रखा था उससे लखनऊ के सभी गेंदबाज़ पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए थे| विराट के विकेट के बाद लखनऊ के गेंदबाजों को लगा कि वो अब मुकाबले में वापसी कर पायेंगे लेकिन मैक्सवेल और फाफ ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया| दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचा दिया| अब देखना ये है कि लखनऊ की टीम किस तरह से इस रन चेज़ को अंजाम देती है|

…दूसरी पारी…

और इसी के साथ लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत लिया है मुकाबला| नेल बाईटिंग फिनिश| उफ़!! इससे बेहतर मुकाबला नहीं हो सकता है दोस्तों| बल्लेबाज़ को बीट तो करा ही दिया था लेकिन उसी दौरान कीपर से हो गई चूक| कार्तिक से फम्बल हो गया और बल्लेबाजों को रन भागने का मौका मिल गया जो लखनऊ को जीत दिला गया| हाँ अगर इस गेंद से पहले वो हर्षल का रन आउट का प्रयास अगर सफल हो जाता तो ये सुपर ओवर हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका| पहले उनसे वहां पर हुई चूक और इस अंतिम गेंद पर कीपर से चूक हुई जो बैंगलोर को काफी महंगा पड़ गया|

ड्रामा, एक्शन और एक्साइटमेंट!!! ये है इस इंडियन टी20 लीग की कला!! एक ही जगह आपको सब कुछ देखने को मिलेगा| हस्ते हुए लोग, रोते हुए चेहरे और भी काफी कुछ| बाप रे बाप!! क्या मुकाबला हुआ है ये| आखिरी गेंद तक कोई तय नहीं कर पा रहा था कि कौन इसे जीतेगा लेकिन अंतिम के पलों में बैंगलोर से हुई चूक जो उन्हें मुकाबले से दूर ले गया| निकोलस पूरन (62) यु ब्यूटी!! द कैरेबियन पॉवर!! वाओ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए अपने तूफ़ान में फाफ एंड कम्पनी को पूरी तरह से बहा दिया|

पिछले कुछ दिनों में हमें एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ी देखने को मिली है| कल हमने रिंकू सिंह का मैजिक देखा था और आज इस रन चेज़ में निकोलस पूरन का तेज़ तर्रार अर्ध शतक देखा| ये लीग तो और भी रोमांचक होती चली जा रही है| इस बेमिसाल पारी की बदौलत लखनऊ ने बैंगलोर को 1 विकट से शिकस्त दे दी है| कल कोलकाता ने 200 से अधिक रनों का सफल चेज़ किया था और आज लखनऊ ने बैंगलोर के खिलाफ उसी तरह के कारनामे को अंजाम दिया है|

 ये इस मैदान की सबसे बड़ी और सफल रन चेज़ बन गई है| अगर इस मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की जाए तो मेरे अनुसार सिराज ने जो मार्कस स्टोइनिस का वो कैच ड्रॉप किया था वो टर्निंग पॉइंट है| जिसके बाद इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा| तेज़ तर्रार और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रन जड़ दिए और टीम को मोमेंटम प्रदान कर दिया|

उसके बाद जब उनका और राहुल का विकेट गिरा तो ऐसा लगा कि बैंगलोर पूरी तरह से गेम में वापसी कर गया है लेकिन कुदरत को कुछ और मंज़ूर था| फिर आया निकोलस पूरन नामक तूफ़ान और अपनी आंधी में सबको बहा ले गया| इस लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ते हुए गेम के रुख को पूरी तरह से पलट दिया| बैंगलोर के कप्तान और खिलाड़ी कुछ समझ पाते उससे पहले पूरन ने गेम को समाप्त कर दिया था लेकिन फिर अंत में जो ड्रामा और रोमांच दिखा उसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा|

बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि काफी निराश हूँ। हमने मुकाबले पर पकड़ बनाये रखी थी लेकिन पूरन ने अंत में आकर जिस तरह की पारी खेली उससे हम मुकाबले से काफी दूर हो गए थे| फिर हमने उनके विकेट के साथ वापसी भी करनी चाही लेकिन अंतिम के समय में चूक हुई और मुकाबला गँवा बैठे| ये भी कहा कि यहाँ डेथ ओवर में गेंदबाजी करना काफी कठिन है। अब हम इस मुकाबले को भूलकर आगे की तरफ देखेंगे|

RCB vs LSG head-to-head: लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच अबतक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों मुकाबले में बैंगलोर टीम को जीत मिली है, RCB vs LSG Match Highlights

RCB vs LSG 2023 Scorecard, LSG vs RCB Scorecard

Full Scorecard of RCB vs LSG IPL 2023 15th Match

Royal Challengers Bangalore Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
व कोहलीकॉट मार्कस स्टोइनिस बोल्ड अमित मिश्रा61
(44)
44138.63
फ डु प्लेसिस (c)नाबाद79
(46)
55171.73
ग मैक्सवेलबोल्ड मार्क वुड59
(29)
36203.44
द कार्तिकनाबाद1
(1)
00100
म लोमरोर
श अहमद
क शर्मा
ड विली
व पार्नेल
ह पटेल
म सिराज
अ रावत
Extras12 (b 0, lb 8, w 4, nb 0, p 0)
Total212/2 (20.0)
BowlerOMRWER
ज उनादकट2027013.50
आ खान4053013.25
क पंड्या403508.75
म वुड413218.00
र बिश्नोई403909.75
अ मिश्रा201819.00
Fall of WicketsScoreOver
व कोहली96-111.3
ग मैक्सवेल211-219.5

Lucknow Super Giants Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
क मेयर्सबोल्ड मोहम्मद सिराज0
(3)
000
ल राहुल (c)कॉट विराट कोहली बोल्ड मोहम्मद सिराज18
(20)
1090
द हूडाकॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड वेन पार्नेल9
(10)
1090
क पंड्याकॉट दिनेश कार्तिक बोल्ड वेन पार्नेल0
(2)
000
म स्टोइनिसकॉट शाहबाज अहमद बोल्ड कर्ण शर्मा65
(30)
65216.66
न पूरनकॉट शाहबाज अहमद बोल्ड मोहम्मद सिराज62
(19)
47326.31
आ बदोनीहिट विकेट बोल्ड वेन पार्नेल30
(24)
40125
ज उनादकटकॉट फाफ डु प्लेसिस बोल्ड हर्षल पटेल9
(7)
10128.57
म वुडबोल्ड हर्षल पटेल1
(2)
0050
र बिश्नोईनाबाद3
(2)
00150
आ खाननाबाद0
(1)
000
अ मिश्रा
Extras16 (b 1, lb 6, w 9, nb 0, p 0)
Total213/9 (20.0)
BowlerOMRWER
म सिराज402235.50
ड विली403208.00
व पार्नेल4041310.25
ह पटेल4048212.00
क शर्मा3048116.00
श अहमद1015015.00
Fall of WicketsScoreOver
क मेयर्स1-10.3
द हूडा23-23.4
क पंड्या23-34
म स्टोइनिस99-410.4
ल राहुल105-511.1
न पूरन189-617
आ बदोनी206-718.4
म वुड209-819.2
ज उनादकट212-919.5

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top