Biparjoy Live Tracking Satelite View : क्या आपको पता है Satelite से देखने पर Biparjoy कैसा दिखता है, वैसे तो Satelite से पूरा एकदम साफ दिखाई नहीं देता लेकिन आप अगर यहा जो हम बता रहे है वैसा देखोगे तो चौंक जाओगे और आपको दर भी लगेगा की इतना खतरनाक है ये Cyclone.
तो आइए अब हम आपको Process बताते है की Biparjoy Satelite View कैसा दिखता है और कैसे देखा जाएगा इसको, जैसा की हमने पहले ही आपको बता दिया था की Biparjoy Live Tracking Zoom Earth नाम की Website पे देखा जाएगा अब वही पे और भी बहुत सारे Option देखने को मिलते है जिन मे से हम आपको बताएँगे Biparjoy Cyclone का एक भयानक रूप।

देखिये जैसा आपको उपर तस्वीर में दिखाया जा रहा है इसका Live रूप और भी ज्यादा खतरनाक है अब आपको ये देखना है कैसे आइए बताते है Biparjoy Live Tracking Satelite View देखने का Process.
देखिये सबसे पहले आपको Zoom Earth की वैबसाइट पे चले जाना है और वहाँ पे आपको ये ऐसा Left Site में आपको Weather Maps नाम का Option मिलेगा उसके नीचे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते है वहाँ पे आपको चौथे नंबर पर Wind नाम का Link Option मिलेगा और वहाँ पे आपको क्लिक करना ये देखने को मिलेगा।

आप यहा इस Zoom Earth Biparjoy Live Satelite वाले लिंक पे क्लिक करके Direct उस Page पे जाके यह हवाओं का भयानक नज़ारा देख सकते हो जो की देखने मे बहुत ही डरावना है की इतनी खतरनाक हवा अगर समुन्द्र से हट के ज़मीन पे आ जाए तो कितना खतरनाक होगा सोचो जरा।