Deepfake क्या है और कैसे बनाते है Deepfake Video

Deepfake नया टर्म नहीं है, लेकिन Free Ai Tools आने की वजह से ये ज्यादा चलन में है और पिछले कुछ सालों से Deepfake के जरिए लोगों का बड़ा नुकसान किया जा रहा है।
deepfake ai tool, deepfake online

Deepfake एक AI तकनीक है जिसकी मदद से आप विडियो और फोटो में किसी भी तरह का बदलाव कर सकते हो जैसे की किसी दूसरे का चेहरा काही और लगा देना और पता भी न चलना की ये एडिट किया हुआ है कुछ इस तरह का बहुत ही खतरनाक तकनीक है ये Deepfake AI जिसका बहुत ज्यादा मिसयूज भी हो रहा है।

क्या है DeepFake

Deepfake टर्म Deep Learning से आया है. Machine Learning का एक पार्ट है Deep learning. नाम में Deep लगा है जिसके मतलब मल्टीपल लेयर्स होता है और ये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है. इस एल्गोरिद्म में काफी सारा डेटा एंटर करके फेक कॉन्टेंट को असली में बदल दिया जाता है।

इन दिनों Deepfake के कई ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद हैं। हालांकि ये सारे ऐप जो है वो Deepfake बनाने का दावा नहीं करते हैं, लेकिन ये फोटोज का एक्स्प्रेशन बदलना, किसी का चेहरा हटा कर दूसरा लगाना, बॉडी शेप चेंज करने से लेकर किसी वीडियो कॉन्टेंट में किसी दूसरे शख्स की आवाज तक लगा देते हैं।

Deepfake Video कैसे बनाए

Deepfake वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले जिसका वीडियो बनाना है उसकी असली फ़ोटोज़ और वीडियोज को Deepfake वीडियो बनाने के लिए तैयार किए गए टूल में डाला जाता है, यहाँ Encoder और Decoder का यूज भी किया जाता है। और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इन फ़ोटोज और वीडियोज को अनालइज करता है और कमांड के हिसाब से आपका Deepfake तैयार हो जाता है।

DeepFake Official Website

देखिये DeepFake एक तकनीक का नाम है जो की लोगो द्वारा दिया गया है Deepfake Ai Tool या फिर DeepFake Online नाम से कोई Tool आपको नहीं मिलेगा दरअसल ये सारे Apps और Sites जो की किसी भी विडियो या फोटो को किसी भी तरह का बना देते है और ऐसा लगता है की ये असल ही है इस तरह की तकनीक को ही Deepfake का नाम दिया गया है।

अब ऐसे में जो भी ऐसे Apps और Online Ai Tools है जिन का इस्तेमाल करके किसी की आवाज किसी और से मिला देना किसी और का विडियो किसी और से चिपका देना या फिर अलग तरीके से बना देना ये काम करने वाले सारे Apps और Ai Tools Deepfake के उदाहरण है।

Deepfake pornography

Deepfake ज़्यादातर 18 प्लस कंटैंट बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे की किसी का MMS विडियो बना देना या फिर किसी अलग के Adult Video पर किसी और का चेहरा लगा देना ये सब काम आज कल DeepFake Ai की मदद से किए जा रहे है जो की पूरे तरीके से गैरकानूनी है और ये सब करना एक कानूनन अपराध है।

क्या डीपफेक गैरकानूनी है?

बिना सहमति के बनाई जाने वाली डीपफेक, जैसे की कुछ मामलों में, झूठी बात, किसी का झूटा विडियो, जानबूझकर किसी की भावना में संकट पैदा करना या प्रचार के अधिकार जैसे मामलों में कानूनों के तहत कार्रवाई हो सकती है।

Disclaimer

इस Alricle में किसी भी तरह के pornography content या फिर Deepfake Ai को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं बताया गया है यहाँ पर इन सब चीजो से लोगो को अवगत कराया गया है ताकि वो सब इन सब छीजो से बचे रहे।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top