अभी के वक़्त में भारत और पाकिस्तान के लोगो मे से शायद ही ऐसे लोग है जो की सीमा हैदर को नहीं जानते है आजकल हर कोई ये जन चुका है की सीमा हैदर एक प्रेमी लड़की है जो अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आ गयी और यहाँ पे रहने लगी अपने प्रेमी के साथ और आए दिन उनके बारे मे एक नयी बात सामने आती है।
लेकिन अब काफी लोग है जो सीमा हैदर उम्र जानना चाहते है अब कोई बताता है सीमा हैदर उम्र में सचिन से बड़ी है कोई कहता है सीमा हैदर उम्र में सचिन से छोटी है इसका क्या सच है आज हम आपको पूरा खोल के बता देंगे जिस से आपको पता चल जाएगा की आखिर क्या है सीमा हैदर की उम्र।
सीमा हैदर उम्र को लेकर लोगों के चौंकने और पूछने की एक वजह यह भी है कि सीमा के चार बच्चे हैं,सीमा हैदर के पास मिले पाकिस्तानी पासपोर्ट में उसकी डेट ऑफ बर्थ एक जनवरी 2002 दर्ज है। इस हिसाब से सीमा हैदर की उम्र 21 साल निकल रही है। अब ये चर्चा होने लगी कि 21 साल की उम्र में ही चार बच्चे और फिर सचिन से ऐसा प्रेम कि वह भागकर भारत ही चली आई।
सीमा हैदर की सही उम्र क्या है?

सीमा हैदर की असली उम्र का खुलासा खुद सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में किया जिसमे सीमा हैदर ने अपनी उम्र 27 साल बताई है।
सीमा हैदर ने खुद बताई अपनी असली उम्र
‘आजतक‘ से बातचीत में सीमा हैदर ने खुद ही अपनी असली उम्र का खुलासा किया और सीमा हैदर ने बताया है कि उनके पिता ने उम्र 6 साल कम लिखाई। सीमा हैदर के मुताबिक, वह 27 साल की है। लगे हाथ सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन की भी उम्र बता दी, सीमा के मुताबिक, सचिन की उम्र 23 साल की है।