10 दिनों का मौसम : यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए खुशखबरी इन दो दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

10 दिनों का मौसम नई दिल्ली: भारत के मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी से बेहाल UP, Bihar और Delhi समेत कई राज्यों के लिए खुशखबरी …

10 दिनों का मौसम : यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए खुशखबरी इन दो दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

10 दिनों का मौसम : यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए खुशखबरी इन दो दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

10 दिनों का मौसम नई दिल्ली: भारत के मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी से बेहाल UP, Bihar और Delhi समेत कई राज्यों के लिए खुशखबरी दे दी है। IMD ने गुरुवार को कहा कि इन जगहों पर आज से हीटवेव चलना खत्म हो जाएगी अब इसका मतलब है कि इऩ कुछ राज्यों में लोगों को पद रही गर्मी से राहत जल्दी मिलने वाली है. Delhi-NCR में लोगों को पूरे सप्‍ताह गर्मी से राहत म‍िलने की आशंका जताई।

बताया गया है की मैदानी इलाकों में 25 जून से बारिश का अलर्ट जारी है, इनमें से उत्तराखंड में आज से 26 जून, हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जून, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून को कुछ इलाकों में बारिश होने जा रही है।

10 दिनों का मौसम

10 दिनों का मौसम : यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए खुशखबरी इन दो दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

IDM के मुताब‍िक आज से 25 जून तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बार‍िश और बूंदाबांदी रहेगी, वहीं अगले दो द‍िन 26 और 27 जून को भी बार‍िश या बौछार पड़ेंगी।

पूरे सप्‍ताह गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई है और उन दिनों में अधिकतम तापमान 27 जून तक 36 से 39 ड‍िग्री के बीच में र‍िकॉर्ड क‍िया जा सकेगा. आज बृहस्‍पतिवार को अध‍िकतम तापमान 38 ड‍िग्री और न्‍यूनतम तापमान 28 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िये जाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 23 से 25 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया हुआ है।

मौसम

  • बारिश का मौसम आया झूम के
  • सबके लिए खुशिया 26 जून के बाद
  • मौसम दिल्ली यूपी और बिहार

मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून पर अपडेट देते हुए कहा कि आज तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में और आगे के लिए बढ़ गया है. अगले दो से तीन दिनों के दौरान यूपी, उत्तराखंड, मप्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के बचे हुए हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना अनुकूल बनी हुई है. बिहार में 22 और 23 जून, पश्चिम बंगाल में 22 और 25, ओडिशा में 22 से 26 जून, झारखंड में 22 को तेज बारिश होने का अनुमान है।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top