PCS Jyoti Maurya SDM : इधर योगी आदित्यनाथ से सफाई कर्मचारी ने लगाई गुहार उधर मिल गया। न्याय बेवफा पत्नी के आशिक को मिली सरेआम सजा ज्योति मौर्य और उसके आशिक का ऑडियो हुआ वायरल सफाई कर्मी ने कहा, जो मैंने कहा था वह सब कुछ देख मेरी बीवी बेवफा है।
सफाई कर्मी आलोक मौर्य ने अपनी बीवी को हीरा ठाकुर की तरह SDM Officer को बनाया था, एसडीएम ज्योति मौर्य अधिकारी के साथ कमरे में पकड़ी गई और रिश्ते की धज्जियां उड़ा दी। आलोक मौर्य अपनी एसडीएम बीवी को बेवफा बताकर लंबे वक्त से रो रो कर न्याय की गुहार लगा रहे थे। लेकिन अब उन्हें न्याय मिल गया है। ज्योति ने तो सपने में भी नहीं सोचा था। वहीं अब उनके साथ हो गया।
Alok Maurya ने दिन रात मेहनत करके पत्नी Jyoti Maurya को बनाया था SDM लेकिन, इतना बड़ा धोका!
जरा सोचिए एक ऐसा पति जो दिन रात मेहनत कर अपनी पत्नी को एसडीएम बनाने के लिए अपने घरवालों से लड़ जाता है। माता-पिता से विरुद्ध हो जाता है। दिन-रात सफाई कर्मी के तौर पर निराकार बीवी के लिए पैसा इकट्ठा करता है। जब उसे बेवफाई मिली होगी तो वह कितना टूटा होगा?
एसडीएम ज्योति को यही लग रहा होगा कि अब वह बड़ी अधिकारी बन गई है तो सफाई कर्मी जैसे पति का उनकी जिंदगी में क्या काम है। शायद उन्होंने यह भी सोचा हो कि आप क्योंकि वह बड़ी अधिकारी है। ऐसे में सफाई कर्मी पति उनका क्या बिगाड़ पाएगा इसीलिए उन्होंने इस तरह खेल किया।
jyoti maurya ko pad se hata diya gaya hai kya, jyoti maurya ko pad se hataya gaya जाने क्या है सच्चाई

आलोक ने आरोप लगाया था कि ज्योति मनीष दुबे नाम के कमांडेंट के साथ आशिकी का रही थी। उन्होंने रंगे हाथ ज्योति को पकड़ने का भी दावा किया था और तभी से वह लगातार रो-रो कर न्याय की मांग कर रहे थे। बीते 1 हफ्ते से लगातार चौथी बार जोति मौर्य और आलोक मौर्य की चर्चा हर कोई कर रहा है क्योंकि फिल्मों में तो अब तक ऐसा देखने को मिला जब पत्नी ने पति से बेवफाई की हो, लेकिन वास्तविक जिंदगी में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। सालों पहले सूर्यवंशम फिल्म आई थी जिसे आपने भी जरूर देखा होगा। उसमें अमिताभ बच्चन यानी हीरा ठाकुर अपनी बीवी को एसडीएम बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं। लेकिन जब एसडीएम बनती है तो अपने अनपढ़ गवार पति को अपने सिर आंखों पर रखती है।
पत्नी होने का हर एक धर्म निभाती है। शायद यही फिल्म देखकर आलोक मौर्य ने भी ज्योति मौर्य पढ़ा लिखा कर एक अधिकारी बनाया। उनका सपना पूरा भी हुआ लेकिन अब उनके साथ जो खेल हो गया। उसके बाद उन्हें जीने की इच्छा ही नहीं। 7 साल की बेटी है और आलोक सफाई कर्मचारी है। इसीलिए अधिकारी बीवी से ज्यादा लड़ नहीं सकते। उन्होंने ज्योति पर कई तरह के आरोप लगाए थे। यहां तक कह दिया था कि वह अपने आशिक के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही लेकिन जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ा ज्योति ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पर इसके बावजूद आलू का मनोबल नहीं टूटा और उन्होंने योगी आदित्यनाथ से इस मामले में गुहार लगाती। कई तरह के चैट सोशल मीडिया पर वायरल लेकिन तब हर कोई हैरान रह गया। जब एक ऑडियो क्लिप भी आलोक तो दुनिया के सामने पेश कर जिससे ज्योति अपने पति से बेवफाई कर रही थी या नहीं। दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाए जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी। तुरंत होमगार्ड मुख्यालय की तरफ से मनीष पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
जांच रिपोर्ट इसी हफ्ते आनी थी, लेकिन कई जिला कमांडेंट के तबादले के चलते 1 सप्ताह लेट हो गई। लेकिन योगी के सख्त होने के बाद अब मामले की जांच डीआईजी संतोष कुमार को सौंपी गई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। आलोक के मुताबिक उनकी पत्नी ज्योति और मनीष दुबे 2020 से एक दूसरे को जानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों ने उनके पीठ पीछे अवैध संबंध बनाए।
लेकिन यह वाकई में काफी हैरान करने वाली बात है कि जिस पति ने पूरी जिंदगी मेहनत कर अपनी पत्नी को उसके पैरों पर खड़ा किया उसी बीवी उसके साथ खेल कर दिया, लेकिन योगी आदित्यनाथ जिस तरह से सभी के साथ न्याय करते हैं। उम्मीद की जा रही है कि आलोक कुमार के साथ न्याय होगा और फिर उनकी ज़िंदगी वापस पटरी पर लौट आएगी।
jyoti maurya ko pad se hata diya gaya hai kya
ज्योति मौर्य को पद से हटाने का अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है और जैसे ही कोई अपडेट सामने आएगा jyoti maurya resignation के बारें में तो आपको AlwiGyan वेब साइट पर पक्का खबर देखने को मिल जाएगा