बीरेन सरकार पर भड़की स्वाति मालीवाल, Manipur Viral Video Case महिलाओं से मिलने की इजाजत नहीं

Manipur News Swati Maliwal: बीरेन सरकार पर भड़की स्वाति मालीवाल, मणिपुर में पीड़िताओं से मिलने की नहीं मिली इजाजत, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति …

बीरेन सरकार पर भड़की स्वाति मालीवाल, Manipur Viral Video Case महिलाओं से मिलने की इजाजत नहीं

Manipur News Swati Maliwal: बीरेन सरकार पर भड़की स्वाति मालीवाल, मणिपुर में पीड़िताओं से मिलने की नहीं मिली इजाजत, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलिवाल ने बिरेन सरकार पे ये आरोप लगाया है की मणिपुर की सरकार ने यौन उत्पीड़िन महिलाओं से मिलने की इजाजत नहीं दी है और राज्य की यात्रा करने से इंकार कर दिया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलिवाल इंका आरोप है की पहले तो इजाजत दी गयी थी और बाद में परमिशीन वापस ले ली गयी। क्या कहा उन्होने और क्या क्या आरोप लगाए है स्वाति ने Manipur Case, Manipur Viral Video Case से जुड़े मुद्दे में बिरेन सरकार पर आप इस विडियो में आसननी से देख सकते है।

Manipur Violence: Manipur के लिए रवाना हुईं Swati Maliwal

Swati Maliwal: Chairperson Of Delhi Commission for Women

स्वाति मालीवाल उन महिलाओं से मिलने गईं, जिन्हें निर्वस्त्र किए जाने, परेड कराए जाने और यौन उत्पीड़न की भयावह पीड़ा का सामना करना पड़ा था. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा : ‘मुझे मणिपुर जाने के लिए हरी झंडी देने के बाद उन्होंने अब यू-टर्न ले लिया है और उन पीड़िताओं से मिलने से अचानक इनकार कर दिया है।

स्वाति मालीवाल कौन है?

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal), दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं, DCW से पहले स्वाति ने जन शिकायतों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में काम किया है और आपको बता दे की 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top