Public Places Incident : एक स्विमिंग पूल में एक बंदा एक बूढ़े अंकल के ऊपर कूद गया और फिर उनकी मौत हो गयी अब सवाल ये है की क्या इस बात तो एक हत्या की तरह देखा जाना चाहिए
अब ये मामला हुआ है हमारी मुंबई में वहाँ पर एक 75 साल के दादाजी अपने पोते के साथ स्विमिंग पूल में खेल कूद रहे थे यानि Public Swimming Pool था तो वहाँ ओर खेल मस्ती कर रहे थे अब हुआ ये की वो लड़का जिस की वजह से दादा की मौत हुई वो लड़का Swimming Pool वाले पट्टों पर चढ़ा और वहाँ से नीचे कूदा और उसने नीचे ध्यान नहीं दिया।
वो दादाजी पर कूदा और वो बेहोश हो गए और उनको Hospital ले जाया गया और वहाँ पर पता चला की उनकी जान ही चली गयी है और भी ऐसा एक मामला राजस्थान में भी हुआ।

राजस्थान वाले केस में हुआ ये की वहाँ Sliding वाले Pool थे वह एक लड़का Slide करके नीचे आया और किनारे पर कोई खड़ा था टक्कर लगी और वहाँ उसकी आनते फटी और उसकी मौत हो गयी।
अब सवाल ये है की ईस तरह के जो केस होते हिय Public Places में पता हु नहीं चलता की कब किसके साथ क्या हो जाए तो क्या इसे लापरवाही से मौत माना जाये या फिर इस छोड़ दिया जाए या फिर मारने वाले बंदे पर मर्डर केस कर दिया जाये आपकी इस मामले में क्या राय है कमेंट में हमको जरूर बताएं।