MI vs DC Match Highlights in hindi

MI vs DC Match Highlights : Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 16वें मैच में

MI vs DC Match Highlights, मैच शुरू होते ही अपडेट आने लगेगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। एमआई ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में करारी हार का सामना किया है। Dc vs Mi Today match Report In Hindi.

Dc vs Mi Today Match Player List, Today IPL Match Dc vs Mi Player list

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाने वाला आज का मैच में Player List कुछ इस तरह है

Mumbai Indians (MI) playing 11

मुंबई (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेट कीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ।

मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर – ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह|

Delhi Capitals (DC) playing 11

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नॉर्तजे, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव|

दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर – मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा।

टॉस – मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया…

टॉस जीतकर बात करने आए मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू भी आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमने आज टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस गंवाकर बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बेहतर टोटल खड़ा करना होगा| आगे वॉर्नर ने ये भी कहा कि हमने आज टीम में एक बदलाव किया है|

Today IPL Match : MI vs DC 2023, DC vs MI 2023

MI vs DC Match Highlights in hindi
MI vs DC Match Highlights In Hindi

IPL Match Today : MI बनाम DC, DC बनाम MI

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के कन्धों पर होगा| वहीँ मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर जेसन बेहरनडॉर्फ तैयार…

मुंबई के गेंदबाजों ने दिखाया आज अपना जलवा!! दिल्ली जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 172 रनों पर रोका!!! इसी बीच पहले कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! तो अंत में अक्षर पटेल ने आकर तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक जड़ दिया!!! अक्षर और वॉर्नर के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली ने मुंबई टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई वॉर्नर की सेना को पहला झटका पृथ्वी शॉ (15) के रूप में लगा जिसके बाद मनीष पांडे (26) ने आकर कुछ देर अपने कप्तान का साथ दिया और रन्स बनाने लगे।

इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े| हालाँकि पांडे जी ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया और कैच आउट हो गए| देखते ही देखते दिल्ली की टीम ने लगातार विकटों को गंवाना शुरू कर दिया और 100 रनों के भीतर ही उन्होंने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया| ऐसे में दिल्ली की पूरी टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी लेकिन एक तरफ से हार ना माननेवाले कप्तान डेविड वॉर्नर (51) ने अपनी बल्लेबाज़ी को जारी रखा और समय-समय पर बाउंड्री लगाते हुए अपना  अर्धशतक पूरा किया| एक समय जब 98 रनों पर 5 विकटों को दिल्ली की टीम गंवा चूकी थी तो ऐसा लग रहा था कि डेविड की सेना एक बड़ा टोटल खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाएगी| लेकिन फिर मैदान पर आए अक्षर पटेल (54) ने अपने कप्तान का साथ दिया और छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 165 रनों तक पहुँचाया।

हालाँकि फिर 19वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी| जिसके बाद अंत में मात्र 6 रन बनाकर दिल्ली ने 5 विकटों को गंवा दिया और पूरी टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई| इसी बीच मुंबई के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि रिले मेरेडिथ को 2 विकेट आई| वहीँ ऋतिक शौकीन ने 1 सफ़लता हासिल की| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ।

…दूसरी पारी…

अब देखना ये है कि दिल्ली और मुंबई के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार दिल्ली की टीम यहाँ से एक गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि मुंबई एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा |इसी बीच अम्पायर ने किया एक्स के साइन का इशारा यानी दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह मुकेश कुमार आए हैं…

इस रन चेज़ में जहाँ 172 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है वॉर्नर एंड आर्मी| वहीँ इस 173 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मुंबई के लिए सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और ईशान किशन आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर मुकेश कुमार तैयार…

हिट मैन शो यहाँ पर हमें आज देखने को मिला!!! कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!!! पहली जीत यहाँ पर हासिल करती हुई मुंबई की टीम!!! इसी के साथ इंडियन टी20 लीग में जीत का खाता खोलती हुई रोहित की सेना!!! हिट मैन शर्मा जी के द्वारा खेली गई 65 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मुंबई ने दिल्ली की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई रोहित की सेना ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| हालाँकि पहला झटका मुंबई की टीम को ईशान किशन (31) के रूप में रन आउट होते हुए लगा।

जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए तिलक वर्मा (41) ने आकर अपने कप्तान का साथ दिया और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ने लगे| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 67 रनों की साझेदारी की| हालाँकि उसके बाद गेंदबाज़ी में वॉर्नर ने बदलाव किया और मुकेश के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने आकर तिलक वर्मा के साथ-साथ स्काई को शून्य के स्कोर पर आउट करते हुए अपने कप्तान को खुश कर दिया| जिसके अगले ही ओवर में मुस्तफिजुर ने ख़तरनाक दिख रहे रोहित शर्मा (65) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीँ अंत में 6 गेंदों पर 5 रनों की दरकार थी और मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था| ऐसे में अंत तक टिम डेविड (13) ने कैमरन ग्रीन (17) के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और बड़े-बड़े शॉट लगाने के सिलसिले को बरकरार रखा| हालाँकि अंतिम गेंद पर 2 रनों की ज़रुरत थी और दोनों ने तेज़ी से भागकर 2 रन लिया जिसके कारण मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई| इसी बीच दिल्ली की ओर से हमें कुछ कैच ड्रॉप होते हुए दिखाई दिए जो मैच गंवाने का बड़ा कारण बना| हालाँकि गेंदबाज़ी में दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि मुस्तफिजुर रहमान के हाथ 1 सफलता आई| वहीँ और किसी गेंदबाज़ के हाथ सफलता नहीं लग सकी और मुंबई ने अंतिम गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच गंवाने के बाद बात करने आए दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया कि हमारी फील्डिंग बेहतर नहीं हो सकी और कुछ कैच ड्रॉप ने हमें मुकाबले में पीछे कर दिया| आगे डेविड ने कहा कि मुंबई टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया| जाते-जाते उन्होंने ये भी बताया कि हमने बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ रन बोर्ड पर कम बनाए हालाँकि अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए क्यों कि वो काफी बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं।

मैच जीतकर बात करने आए रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया| जिसके बाद उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी लेकिन धीमी गति की गेंदों से हमें दिक्कत हो रही थी| आगे रोहित ने कहा कि 173 रनों का लक्ष्य चेज़ करने लायक है लेकिन जिस तरह से पिच पर गेंद टर्न हो रही थी उसे मुश्किलें बढ़ रही थी| हमने पॉवर प्ले का अच्छा फ़ायदा उठाया और गैप में शॉट लगाकर बेहतर साझेदारी की| रोहित ने ये भी कहा कि रन चेज़ करने के दौरान साझेदारी करना काफी अहम होता है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि मुझे अपनी इस जीत से काफी ख़ुशी है।

MI vs DC 2023 Scorecard, DC vs MI Scorecard

Full Scorecard of MI vs DC IPL 2023 16th Match

Delhi Capitals Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ड वॉर्नर (c)कॉट राइली मेरेडिथ बोल्ड जेसन बेहरनडोर्फ़51
(47)
60108.51
प शॉकॉट कैमरन ग्रीन बोल्ड ऋतिक शौकीन15
(10)
30150
म पांडेकॉट जेसन बेहरनडोर्फ़ बोल्ड पीयूष चावला26
(18)
50144.44
यश धुलकॉट नेहाल वधेरा बोल्ड राइली मेरेडिथ2
(4)
0050
र पॉवेलएल बी डब्ल्यू बोल्ड पीयूष चावला4
(4)
10100
ल यादवबोल्ड पीयूष चावला2
(4)
0050
अ पटेलकॉट अरशद खान बोल्ड जेसन बेहरनडोर्फ़54
(25)
45216
अ पोरेलकॉट कैमरन ग्रीन बोल्ड जेसन बेहरनडोर्फ़1
(3)
0033.33
क यादवरन आउट (नेहाल वधेरा)0
(1)
000
ए नॉर्तजेबोल्ड राइली मेरेडिथ5
(3)
10166.66
म रहमाननाबाद1
(1)
00100
म कुमार
Extras11 (b 0, lb 1, w 8, nb 2, p 0)
Total172/10 (19.4)
BowlerOMRWER
ज बेहरनडोर्फ़302337.66
अ खान1012012.00
क ग्रीन3030010.00
ऋ शौकीन4043110.75
र मेरेडिथ3.403429.27
प चावला402235.50
त वर्मा10707.00
Fall of WicketsScoreOver
प शॉ33-13.4
म पांडे76-28.3
यश धुल81-39.5
र पॉवेल86-410.4
ल यादव98-512.3
अ पटेल165-618.1
ड वॉर्नर166-718.3
क यादव166-818.4
अ पोरेल166-919
ए नॉर्तजे172-1019.4

Mumbai Indians Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
र शर्मा (c)कॉट अभिषेक पोरेल बोल्ड मुस्तफिजुर रहमान65
(45)
64144.44
ई किशनरन आउट (मुकेश कुमार/ललित यादव)31
(26)
60119.23
त वर्माकॉट मनीष पांडे बोल्ड मुकेश कुमार41
(29)
14141.37
स यादवकॉट कुलदीप यादव बोल्ड मुकेश कुमार0
(1)
000
ट डेविडनाबाद13
(11)
01118.18
क ग्रीननाबाद17
(8)
11212.50
न वधेरा
ऋ शौकीन
अ खान
प चावला
ज बेहरनडोर्फ़
र मेरेडिथ
Extras6 (b 0, lb 4, w 2, nb 0, p 0)
Total173/4 (20.0)
BowlerOMRWER
म कुमार2030215.00
म रहमान403819.50
ए नॉर्तजे403508.75
ल यादव402305.75
अ पटेल402005.00
क यादव2023011.50
Fall of WicketsScoreOver
ई किशन71-17.3
त वर्मा139-215.5
स यादव139-316
र शर्मा143-416.5