Indian Government Bans; क्या होगा अगर गूगल को इंडिया में बेन कर दिया जाए… भारी नुकसान !

दोस्तों क्या आप लोगो ने कभी कभी सोचा है की अगर Google को भारत देश में बेन कर दिया जाये तो क्या होगा, क्यूंकी हम …

Indian Government Bans; क्या होगा अगर गूगल को इंडिया में बेन कर दिया जाए… भारी नुकसान !

what-if-google-bans-in-india

दोस्तों क्या आप लोगो ने कभी कभी सोचा है की अगर Google को भारत देश में बेन कर दिया जाये तो क्या होगा, क्यूंकी हम इस इंटरनेट के जमाने में देख रहे है की आने वाले हर एक दो महीनों में भारत सरकार (Indian government bans) जो है किसी न किसी App को किसी वैबसाइट को किसी और सर्विस को बेन कर रही है जैसा की हमे देखने को मिल रहा है कभी Tiktok Ban हो ररहा है कभी PUBG ban हो रहा है तो कभी BGMI भी बेन हो रहा है और भी बहुत सारे बेन हो रहे है लेकिन ये कुछ ज्यादा ही पोपुलर है पूरी दुनियाँ में और भारत देश में भी जोंकों भारत सरकार सेकुयारती के कारण से बेन कर दे रही है और होना भी चाहिए अहचि बात है वर्ण दूसरे देशों की कंपनीयां ऐसे माननानी करेगी तो क्या वैल्यू रहेगी हमारे देश के कानून की इस लिए ऐसा होना भी चाहिए।

What will happen if the Indian government bans Google in our country

लेकिन जरा एक बार रुक के सोचिए क्या होगा अगर Google कोई गलती करे और Google को भारत सरकार बेन कर दे? जिस गूगल के भरोसे सारे मोबाइल चलते है और दुनियाँ का सबसे बड़ा सर्च एंजन भी यही है ऐसे में भारत को और भारत के लोगों को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ेगा अगर Indian government bans Google in our country.

आखिर क्या नुकसान होगा Google Ban होने पर, What will happen if the India bans google

आइए में आपको एक उदाहरण के साथ बता देता हूँ गूगल कभी बेन होगा या नहीं और होगा तो क्या क्या झेलना पड़ेगा

गूगल की बदमाशियों को देखकर जब इंडिया ने गूगल पर तेरह सौ करोड़ का फाइन लगाया तो गूगल ने वो फाइन देने से साफ-साफ मना कर दिया और तब इंडिया ने गूगल को बोरिया बिस्तर बांधकर अपने पापा के घर वापस जाने के लिए बोला तो ऐसे में सवाल आता है कि अगर सच में गूगल कभी इंडिया से चला गया तो इससे इंडिया को क्या-क्या नुकसान होगा लेकिन सबसे पहली बात कि इंडिया में गूगल के अलावा पर इससे बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और अगर ऐसे में गूगल इंडिया से चला जाता है तो ये जो आपके पास मोबाइल है वो सिर्फ टॉर्च जलाने काम आएगा आपके पास इंटरनेट तो होगा लेकिन उसे यूज़ कहाँ करेंगे क्योंकि आपके मोबाइल application नहीं होगा। पूरा का पूरा banking system crash कर जाएगा। और भाई साहब सबसे important तो यूट्यूब जिसपे आप ये वीडियो देख रहे हैं वो ही गायब हो जाएगा। और मेरे जैसे जितने भी influencer और यूट्यूबर्स हैं वो सब के सब बेरोजगार हो जाएंगे। वैसे गूगल के लिए इंडिया से बड़ा market और कहीं नहीं है। इसलिए ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि गूगल इंडिया को छोड़कर चला जाए।

अगर गूगल बैन हो जाए तो क्या होगा?

तो दोस्तों जसा की आप सभी ने ऊपर देख लिया की गूगल बेन नहीं होगा क्यूंकी हम लोग आजकल जो भी सेवाएँ Free में इंटरनेट पे इस्तेमाल कर रहे है इन सब पे लगभग Google का ही राज़ है जैसे की Andriod Smartphones, Youtube, Gmail, जी Drive Chrome Browser और भी ऐसे बहुत से है जिनको चलना आज हमारी आदत हो चुकी है और उनके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है।

About The Author

1 thought on “Indian Government Bans; क्या होगा अगर गूगल को इंडिया में बेन कर दिया जाए… भारी नुकसान !”

  1. Pingback: Pubg Bgmi World Chat Text And Font Color Change

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top