CSK vs RR Match Highlights Hindi ; Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 17वें मैच में

चेन्नई और राजस्थान के बीच एम ए चिंदबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच आमतौर पर टूट …

CSK vs RR Match Highlights Hindi ; Scorecard के साथ जाने क्या क्या हुआ IPL 2023 के इस 17वें मैच में

CSK-vs-RR-Match-Highlights-hindi

चेन्नई और राजस्थान के बीच एम ए चिंदबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच आमतौर पर टूट जाती है और बॉल ग्रिप होती है जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। RR vs CSK Match Highlights Hindi.

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, चेन्नई ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

RR vs CSK Hindi Match Report, राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हराया

एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है| आगे कहा कि ये विकेट थोड़ा स्लो रहेगा| बाद में यहाँ ड्यू भी आ सकती है और अगर वो आती है तो हमें फायदा होगा| चेन्नई के लिए 200वें मुकाबले में बात करते हुए धोनी ने आगे कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं और कुछ चोटिल हैं उसके बाद भी हम जीत रहे हैं ये बड़ी बात है|

Today IPL Match : CSK vs RR 2023, RR vs CSK 2023

संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को देख रहे थे| अब हमें बोर्ड पर ज्यादा रन्स लगाने होंगे| यहाँ आकर खेलना काफी अच्छी बात है| चेन्नई एक अच्छी टीम है और उनके सामने खेलना एक बड़ा चैंलेंज होगा| ट्रेंट बोल्ट निगल के कारण आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं|

IPL Match Today : RR बनाम CSK, CSK बनाम RR

CSK-vs-RR-Match-Highlights-hindi
RR vs CSK Match Highlights Hindi

RR vs CSK Today Match Player List, Today IPL Match RR vs CSK Player List

राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाने वाला आज का मैच में Player List कुछ इस तरह है

Rajasthan Royals Player List, RR playing 11

राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) – जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कीपर और कप्तान), देवदत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान के इम्पैक्ट प्लेयर्स – रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, एडम ज़म्पा और जो रूट।

Chennai Super Kings Player List, CSK playing 11

चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) – रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, महीश थिक्षणा, आकाश सिंह| 

चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर्स – अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और राजवर्धन हंगरगेकर।

बतौर कप्तान अपने 200वें मुकाबले में धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम मैदान पर उतर चुकी है| दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ राजस्थान की सलामी जोड़ी के रूप में बटलर और यशस्वी क्रीज़ पर उतर चुके हैं जबकि चेन्नई टीम के लिए पहला ओवर लेकर आकाश सिंह तैयार…

चेन्नई के सामने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने इस टर्निंग ट्रैक पर 176 रनों का लक्ष्य रखा है| जोस बटलर (52) आज इस पारी में एंकर इनिंग्स खेलते हुए दिखे जबकि दूसरे छोर से उनके साथी खिलाड़ियों ने बड़े शॉट्स लगाने का ज़िम्मा उठाया| जायसवाल ने शुरुआत तो आज अच्छी की लेकिन एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए| देवदत (38) और अश्विन (30) के बल्ले से भी आज अपनी टीम के लिए कुछ उपयोगी रन्स आये जो टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में काम आया|

हाँ मध्यक्रम में जडेजा नामक तूफ़ान आया जिसने राजस्थान के बल्लेबाजों को चकमा दिया लेकिन उनके अलावा दूसरे गेंदबाजों पर राजस्थान के रजवाड़े हावी होते दिखे| जबतक बटलर क्रीज़ पर टिके हुए थे तब तक ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम यहाँ पर एक बड़े स्कोर तक चली जाएगी लेकिन फिर धोनी ने अपना तुरुप का इक्का निकाला और मोईन अली ने उनको इनाम के रूप में बटलर का विकेट निकालकर दिया| राजस्थान के फिनिशर हेटमायर (30) से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी जिसपर वो खरे भी उतरे| डेथ ओवरों में उन्होंने गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और टीम को 175 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई| इसी बीच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राजस्थान की तरफ से एडम ज़म्पा को उतारा गया| यानी अब यहाँ से राजस्थान के पास तीन स्पिनर्स हो गए हैं| तो अब ऐसे में देखना ये है कि धोनी की सेना इन स्पिनरों से किस तरह पार पाती है|

…दूसरी पारी…

इंडियन टी20 लीग के 17वें मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को उन्हीं के घर में 3 रनों से मात दी है| इसी जीत के साथ संजू एंड कम्पनी के खाते में गए दो और अंक और बेहतर नेट रन रेट की वजह से वो पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुँच गए हैं| 175 रनों के लक्ष्य के जवाब में इस धीमी पिच पर चेन्नई की शरूआत काफी स्लो हुई थी| डेवोन कांवे ने एक छोर से पकड़कर खेला और अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन दूसरे एंड से उनका कोई और बल्लेबाज़ साथ नहीं दे पाया| आखिरी की 24 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी और सामने धोनी और जडेजा की जोड़ी थी जिसने मुकाबले को अंतिम ओवर तक ला दिया| आखिरी की 6 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी और फिर धोनी ने दो छक्के लगाकर गेम को पूरी तरह से बदल ही दिया था| लेकिन राजस्थान के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने अपनी यॉर्कर का इस्तेमाल जिस अंदाज़ में किया उससे इस जोड़ी को लक्ष्य के पास पहुँचने से रोक दिया|

CSK vs RR 2023 Scorecard, RR vs CSK Scorecard

Full Scorecard of CSK vs RR IPL 2023 17th Match

Rajasthan Royals Scorecard ; RR vs CSK Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
य जयसवालकॉट शिवम दुबे बोल्ड तुषार देशपांडे10
(8)
20125
ज बटलरबोल्ड मोईन अली52
(36)
13144.44
द पडिक्कलकॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड रवींद्र जडेजा38
(26)
50146.15
स सैमसन (c)बोल्ड रवींद्र जडेजा0
(2)
000
र अश्विनकॉट सिसांडा मगाला बोल्ड आकाश सिंह30
(22)
12136.36
श हेटमायरनाबाद30
(18)
22166.66
ध जुरेलकॉट शिवम दुबे बोल्ड आकाश सिंह4
(6)
0066.66
ज होल्डरकॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड तुषार देशपांडे0
(1)
000
ए जम्पारन आउट (महीश थीक्षाना/एमएस धोनी)1
(1)
00100
क सेन
स शर्मा
य चहल
Extras10 (b 0, lb 0, w 10, nb 0, p 0)
Total175/8 (20.0)
BowlerOMRWER
आ सिंह4040210.00
त देशपांडे403729.25
म थीक्षाना4042010.50
र जडेजा402125.25
म अली2021110.50
स मगाला201407.00
Fall of WicketsScoreOver
य जयसवाल11-11.4
द पडिक्कल88-28.3
स सैमसन88-38.5
र अश्विन135-415
ज बटलर142-516.2
ध जुरेल167-619
ज होल्डर174-719.5
ए जम्पा175-820

Chennai Super Kings Scorecard ; CSK vs RR Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ गायकवाडकॉट यशस्वी जयसवाल बोल्ड संदीप शर्मा8
(10)
1080
ड कॉनवेकॉट यशस्वी जयसवाल बोल्ड युजवेंद्र चहल50
(38)
60131.57
अ रहाणेएल बी डब्ल्यू बोल्ड रविचंद्रन अश्विन31
(19)
21163.15
श दुबेएल बी डब्ल्यू बोल्ड रविचंद्रन अश्विन8
(9)
1088.88
म अलीकॉट संदीप शर्मा बोल्ड एडम जम्पा7
(10)
0070
अ रायडूकॉट शिमरन हेटमायर बोल्ड युजवेंद्र चहल1
(2)
0050
र जडेजानाबाद25
(15)
12166.66
ए धोनी (c)नाबाद32
(17)
13188.23
त देशपांडे
म थीक्षाना
आ सिंह
स मगाला
Extras10 (b 0, lb 2, w 8, nb 0, p 0)
Total172/6 (20.0)
BowlerOMRWER
स शर्मा3030110.00
क सेन20804.00
ज होल्डर3037012.33
ए जम्पा4043110.75
र अश्विन402526.25
य चहल402726.75
Fall of WicketsScoreOver
ऋ गायकवाड10-12.2
अ रहाणे78-29.3
श दुबे92-311.4
म अली102-413.5
अ रायडू103-514.1
ड कॉनवे113-615

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top