GT-vs-PBKS-Highlights-In-Hindi

GT vs PBKS Highlights In Hindi : IPL 2023 का 18वां मुकाबला, गुजरात ने पंजाब को 6 विकटों से हराया

नई दिल्ली, Sports Desk; IPL 2023 PBKS vs GT Match Report: इंडियन टी20 लीग का 18वां मुकाबला पंजाब और गुजरात के बीच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा| पंजाब की टीम का ये होम ग्राउंड है जहाँ वो जीत हासिल करते हुए मोमेंटम को अपने पास रखना चाहेगी| इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं| हालाँकि दोनों ही टीमों ने अभी तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिसमे से दोनों को ही दो में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में गब्बर एंड कम्पनी से ऊपर है| GT vs PBKS Highlights

GT vs PBKS Highlights In Hindi

GT vs PBKS Match Report In Hindi

टॉस – गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया…

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे हार्दिक ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू भी आ जाएगी जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है।

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें एक बेहतर टोटल बोर्ड पर खड़ा करना होगा| जाते-जाते धवन ने बोला कि हमने आज के मुकाबले में दो बदलाव किया है|

Today IPL Match : GT vs PBKS 2023

GT vs PBKS Today Match Player List, Today IPL Match GT vs PBKS Player List

पंजाब (प्लेइंग इलेवन) – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत सिंह, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे, गुरनूर बराड़।

गुजरात (प्लेइंग इलेवन) – ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसफ, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर – विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, श्रीकर भारत।

IPL Match Today : GT बनाम PBKS , PBKS बनाम GT

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ गुजरात की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के कन्धों पर होगा| वहीँ गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार…

गुजरात के गेंदबाजों ने किया कमाल!!! पंजाब जैसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 153 रनों पर रोका!! मैथ्यू शॉर्ट, सैम, भानुका और शाहरुख के द्वारा खेली गई पारियों के बदौलत पंजाब ने गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गब्बर की सेना को पहला झटका जल्दी लग गया| जिसके कुछ देर बाद ही बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान शिखर धवन (8) ने भी अपना विकेट गंवा दिया| हालाँकि फिर मैदान पर आए राजपक्षे ने क्रीज़ पर टिककर खेला और उनका पूरा साथ मैथ्यू शॉर्ट (36) ने दिया| दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की| हालाँकि फिर गेंदबाज़ी में हार्दिक ने बदलाव किया और करामाती खान के हाथ में बॉल थमाई उन्होंने आकर ख़तरनाक दिख रहे शॉर्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हालाँकि फिर जितेश शर्मा (25) ने आकर कुछ रन बनाया और अपनी टीम के स्कोर को 90 के पार ले गए|इसी बीच जितेश ने बड़ा हिट लगाने का सोचा और अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद भानुका राजपक्षे (20) भी बाउंड्री की तलाश में कैच आउट हो गए| वहीँ फिर अंत में आकर शाहरुख खान (21) ने सैम करन (22) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 153 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसफ और जोशुआ लिटिल के हाथ 1-1 विकेट आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ।

…दूसरी पारी…

अब देखना ये है कि पंजाब और गुजरात के लिए इस पारी में कौन सा इम्पैक्ट प्लेयर आता है| मेरे अनुसार पंजाब की टीम यहाँ से एक गेंदबाज़ जोड़ना चाहेगी जबकि गुजरात एक बल्लेबाज़ को जोड़ना चाहेगा|

इस रन चेज़ में जहाँ 153 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है धवन एंड आर्मी| वहीँ इस 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करने गुजरात के लिए सलामी जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर अर्शदीप सिंह तैयार…

इसी के साथ राहुल तेवतिया ने बाउंड्री लगाकर मैच को समाप्त किया!!! इसी दौरान गुजरात ने पंजाब को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| गुजरात की टीम ने जीत का जश मनाया|

गिल ने खेली एक और बेहतरीन पारी!!! शुभमन के द्वारा लगाया गया अर्धशतक ने गुजरात को 6 विकटों से जीत दिलाया!! तीसरी जीत यहाँ पर हासिल करती हुई हार्दिक की सेना ने अपने नाम किया!!! 154 रनों के लक्ष्य का पिछला करने मैदान पर आई हार्दिक की सेना ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे| हालाँकि पहला झटका गुजरात की टीम को ऋद्धिमान साहा (31) के रूप में लगा| जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए साई सुदर्शन (19) ने आकर अपने गिल का साथ दिया और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ने लगे| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 41 रनों की साझेदारी की|

हालाँकि फिर गेंदबाज़ी में गब्बर ने बदलाव किया और अर्शदीप सिंह ने आकर साई की पारी का अंत किया| इसी बीच हार्दिक पंड्या (8) भी जल्दी हरप्रीत ब्रार की गेंद पर कैच आउट हो गए| जिसके बाद अंत में शुभमन गिल (67) ने एक तरफ से खेलकर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अंतिम ओवर में सैम करन का शिकार बन गए| हालाँकि फिर डेविड मिलर (17) ने राहुल तेवतिया (5) के साथ मिलकर टीम को जीत के पार पहुँचाया| इसी बीच पंजाब की ओर रबाडा, हरप्रीत, अर्शदीप और सैम करन ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| वहीँ और किसी गेंदबाज़ के हाथ सफलता नहीं लग सकी अंतिम ओवर में गुजरात ने मैच को जीत लिया|

GT vs PBKS 2023 Scorecard, PBKS vs GT Scorecard

पंजाब और गुजरात की टीम अभी तक दो बार भिड़ी है. यह दोनों ही मुकाबले पिछले साल 2022 में खेले गए थे. एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी तो वहीं, पंजाब किंग्स ने एक मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इससे यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि किस टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, टीम के अनुसार देखें तो गुजरात टाइटंस पंजाब से थोड़ी मजबूत दिखाई देती है।

Full Scorecard of GT vs PBKS IPL 2023 18th Match

Punjab Kings Scorecard ; PBKS vs GT Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
प सिंहकॉट राशिद खान बोल्ड मोहम्मद शमी0
(2)
000
श धवन (c)कॉट अल्जारी जोसफ बोल्ड जोशुआ लिटिल8
(8)
20100
म शॉर्टबोल्ड राशिद खान36
(24)
61150
भ राजपक्षेकॉट शुभमन गिल बोल्ड अल्जारी जोसफ20
(26)
1076.92
ज शर्माकॉट ऋद्धिमान साहा बोल्ड मोहित शर्मा25
(23)
50108.69
स करनकॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहित शर्मा22
(22)
11100
श खानरन आउट (डेविड मिलर/ऋद्धिमान साहा)22
(9)
12244.44
ह ब्रारनाबाद8
(5)
01160
ऋ धवनरन आउट (ऋद्धिमान साहा)1
(1)
00100
क रबाडा
अ सिंह
र चाहर
Extras11 (b 0, lb 2, w 9, nb 0, p 0)
Total153/8 (20.0)
BowlerOMRWER
म शमी4044111.00
ज लिटिल403117.75
अ जोसफ403218.00
र खान402616.50
म शर्मा401824.50
Fall of WicketsScoreOver
प सिंह0-10.2
श धवन28-23.2
म शॉर्ट55-36.4
ज शर्मा92-412.2
भ राजपक्षे115-516.5
स करन136-618.1
श खान152-719.4
ऋ धवन153-820

Gujrat Titans Scorecard ; GT vs PBKS Scorecard

BatsmenRuns4s6sSR
ऋ साहाकॉट मैथ्यू शॉर्ट बोल्ड कगिसो रबाडा30
(19)
50157.89
श गिलबोल्ड सैम करन67
(49)
71136.73
स सुदर्शनकॉट प्रभसिमरन सिंह बोल्ड अर्शदीप सिंह19
(20)
2095
ह पंड्या (c)कॉट सैम करन बोल्ड हरप्रीत ब्रार8
(11)
1072.72
ड मिलरनाबाद17
(18)
1094.44
र तेवतियानाबाद5
(2)
10250
र खान
अ जोसफ
म शमी
म शर्मा
ज लिटिल
Extras8 (b 0, lb 8, w 0, nb 0, p 0)
Total154/4 (19.5)
BowlerOMRWER
अ सिंह403318.25
क रबाडा403619.00
ह ब्रार402015.00
स करन3.502516.52
र चाहर302408.00
म शॉर्ट10808.00
Fall of WicketsScoreOver
ऋ साहा48-14.4
स सुदर्शन89-211.2
ह पंड्या106-314.2
श गिल148-419.2