Tomato Price Hike : इन 3 कारणों से टमाटर के भाव आसमान पे है

Tomato price hike reason: अगर आपको भी ये जानना है की आखिर किस तरह से 2 रुपए पर किलो पर बिकने वाला टमाटर आज आसमान …

Tomato Price Hike : इन 3 कारणों से टमाटर के भाव आसमान पे है

tomato price hike reason in hindi

Tomato price hike reason: अगर आपको भी ये जानना है की आखिर किस तरह से 2 रुपए पर किलो पर बिकने वाला टमाटर आज आसमान को छु रहा है और की तरह से किन वजहों से आखिर टमाटर के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए है तो आपो बिलकुल सही जगह पर इस जानकारी को प्रपट करने के लिए आए हो तो चलिये हम आज आपको बता देते है की आखिरकार कैसे हुये टमाटर इतने महंगे।

  • किसानों ने फसल नहीं लगाई थी
  • बिना मौसम की बारिश हुई
  • टमाटर बहुत Perishable होते है

India में टमाटर पेट्रोल से भी महंगे हो चुके है 100 रुपए पर किलो के हिसाब से भी ज्यादा एक तरफ तो Mc Donald और SubWay ने टमाटर को उपयोग में लाना ही बंद कर दिया और दूसरी तरफ और दूसरी तरफ एक सब्जी वाले ने टमाटर पर अपने गार्ड्स भी लगा दिये।

टमाटर हो गए है अब काफी सस्ते Tamatar Price Today

भाव के मामले में टमाटर की लाली अब कम हाेने लगी है। ऐसा नासिक से टमाटर की आवक शुरू हाेने के कारण हुआ है। 250 रुपए प्रति किलाे के भाव बिका टमाटर अब खुदरा बाजार में 100-120 रुपए किलाेग्राम पर हुआ गया है। टमाटर के भाव में कमी हाेने से उपभाेक्ताओं काे थाेड़ी राहत मिली है, क्याेंकि भाव अधिक हाेने के कारण टमाटर खरीदने से लाेग परहेज करने लगे थे। बताते चलें कि सीजन खत्म हाेने के कारण टमाटर की लाेकल आवक पूरी तरह बंद है। बंगाल और राज्य के दूसरे जिलाें से भी आवक नहीं है।

लिहाजा व्यवसायी बाजार में बेंगलुरु से टमाटर मंगा रहे थे जिस कारण भाव अधिक था। थाेक काराेबारी सुनील भगत ने बताया कि दशहरा से पहले बाजार में छत्तीसगढ़ से टमाटर की आवक शुरू हाेगी ताे कीमतें और कम हाेगी। वहीं दिवाली तक लाेकल खेताें से भी टमाटर की आवक शुरू हाे जाएगी ताे भाव सामान्य हाे जाएगा।

Tomato Grand Challenge Hackathon: भारत सरकार ने Tomato Price Hike पर मांगी मदद

इस समस्या का समाधान तो सरकार के पास भी नहीं है लेकिन उन्होने लॉंच किया है Tomato Grand Challenge Hackathon जिसमे वो Studentes, Research Scholars,Faculty Members, industry, Start-ups, MSME’s, LLP’s, और Professionals से एडवाइस मांग रहे है की कैसे हम भारत में टमाटर के भाव को निरंतर रख सकते है।

Tomato price hike causes: ये है टमाटर के भाव ज्यादा होने के कारण

देखिये इन टमाटर के भाव अचानाक से ज्यादा होने के पीछे ये 3 बड़े कारण है जो हम आपको बताने जा रहे है इनसब कारणों को ध्यान से जन लो और समझ लो ताकि आपके ये सब बाते आगे काम आए।

1. सबसे पहला कारण है की कुछ महीने पहले आपने देखा होगा की बाज़ार में टमाटर का प्राइस 2 रुपए पर किलो पर भी आ गए थे तो उस वक़्त किसनों ने गुस्से में अपने टमाटर सदको पर ही फेंकने शुरू कर दिये थे और नयी वाली टमाटर की फसल बीजनी थी वो उन्होने बीजी ही नहीं।

2. और दूसरा जो कारण हाइओ टमाटर के भाव इतने बढ़ जाने के वो है की मई के महीने में जो अभी बे मौसम बारिश जिस से राजस्थान और उत्तर प्रदेश की फसल खराब हो गयी थी और वहीं कर्नाटक और महार्स्त्र की फसल को Leat Curl Disease ने खराब कर दिया था.

3. और इसका तीसरा बड़ा कारण है की टमाटर बहुत Perishable होते है जिस वजह से इन को हम ठंडे जगहों में भी ज्यादा दिनों के लिए जमा कर के नहीं रख सकते ज्यादा से ज्यादा 2 se 3 हफ़्तों तक ही उसके बाद ये भारी मात्रा में खराब होना शुरू हो जाते है।

1 किलो टमाटर कितने रुपए का है?

टमाटर ने दामों ने बीते दिनों रेकॉर्ड बनाया। दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में टमाटर 280 रुपये किलो तक बिका

टमाटर सस्ते कब होंगे ?

हालांकि ऐसा नहीं है कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी. अशोक ने कहा कि आगामी दिनों में टमाटर के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है. क्योंकि इसकी नई फसल शुरू होने वाली है. लेकिन अगर हिमाचल प्रदेश या बाकी उत्पादक क्षेत्रों में भारी वर्षा होती है तो यह भी हो सकता है कि टमाटर के दाम इसी तरह ज्यादा बने रहें.

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top