Google I/O 2023 : आईये जानते है आखिर क्या क्या Launch हुआ Google IO 2023 Event में

Key highlights from Google IO 2023 Event : जैसा की हम सभी को पता है की Google की तरफ से 2008 से शुरू हुआ Google का Most intresting Event Google I/O 2023 हाल ही में हुआ है और गूगल हर बार साल में एक बार ऐसा Event करता है जिसमे अपने आने वाले नए Tech…

by

google io event 2023

Key highlights from Google IO 2023 Event : जैसा की हम सभी को पता है की Google की तरफ से 2008 से शुरू हुआ Google का Most intresting Event Google I/O 2023 हाल ही में हुआ है और गूगल हर बार साल में एक बार ऐसा Event करता है जिसमे अपने आने वाले नए Tech Updates और नए Products के बारें में बाते करता है।

तो अब चलिये हम आपको बता देते है की आखिर क्या क्या लॉंच हुआ है गूगल के इस Google I/O 2023 के इवैंट में, what happened at google io 2023.

आपका ज्यादा समय न लेते हुये सिम्पल तरीके में अगर बताऊँ तो Google IO के इस इवैंट में – Pixel Fold, Pixel 7a, Android 14, और Google AI से जुड़े बहुत सारे Updates देखने को मिले है जो कुछ इस तरह है।

google io event 2023
Google I/O 2023 Key Highlights

ये रही Google I/O 2023 Key Highlights

1. Google expands Bard to 180 countries – जी हा दोस्तों Google की तरफ से आने वाला Google Ai Tool Bard जो की अब से पूरी दुनियाँ के 180 देशों में लॉंच कर दिया गया है।

2. PaLM 2 – Google Palm 2 गूगल का एक खास Digital Product है जिसमे Google Developer से जुड़ा काम होता है इसमे शामिल है Google Ai Tech, Coding से जुड़े काम काज और भी बहुत कुछ।

3. Workspace AI – गूगल ने अपने Workspace को लेकर भी इस इवैंट में बहुत बड़ा Update दिया है जिसमे बताया गया की अब Google Workspace में भी Ai से काम शुरू होगा और Google WorkSpace पहले से ज्यादा आसान भी होगा।

4. Search – गूगल ने अपने सर्च से जुड़े भी बहुत नए नए Updates Launch किए है जो की Google Search को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में काम आएंगे।

5. Pixel Fold – गूगल ने पहली बार अपना Google Foldable Smartphone launch किया है जिसका नाम Google Pixel Fold रखा गया है और कहा जाता है की ये अब तक का सबसे पहला पतला Foldable Smartphone भी है।

6. Pixel 7a – साथ ही इसी Event में गूगल ने अपना नया Pixel 7 Series का Smartphone भी लॉंच कर दिया है Google Pixel 7a है।

7. Pixel Tablet – और हम सब को यानि की Google Fans को ये जानकार बहुत ही खुसी होगी की Google Tablat भी लॉंच हुआ है जो की बौहट ही शानदार है।

8. Android 14 – और हम अंत में बात कर रहा हु Andriod के नए और Latest Version की जो की google की तरफ से Annaunce हो चुका है Andriod 14, आपको बता दे की Andriod 14 इस बार बहुत ही नए नए और खास Secaurty Features के साथ आया है।

तो बस येही कुछ था Google IO 2023 Event का खास मसाला जो हम ने आप सभी को बता दिया है आगे और भी इसी तरह के Updates पाने के लिए हमे ना भूले।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *