IT Raid on Mankind Pharma : आपको बता दे की मैनकाइंड फार्मा, देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है, हाल ही में इस कंपनी के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है सूत्रों के अनुसार पता चला है की, Mankind Pharma कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। Mankind pharma income tax raid.
IT Raid on Mankind Pharma : 2 दिन पहले ही Market में हुई थी Entry

आपको बता दें की ये जो कंपनी है Mankind Pharma इसकी अभी 2, 3 दिन पहले ही Stock Market में Entry हुई यानि की अभी हाल ही में ये कंपनी का नाम Stock Market यानि शेयर मार्केट में दर्ज हुआ है और आते ही इसका ये हाल हुआ है की आकार विभाग का छापा पड़ गया।
विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली और आसपास के स्थानों में कंपनी के परिसरों की तलाशी और दस्तावेजों की जांच की। साथ ही, आईटी टीम ने लोगों से पूछताछ भी की। कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में दो दिन पहले ही लिस्ट हुए थे।
मैनकाइंड फार्मा के शेयर आईपीओ के बाद 9 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के पहले दिन, कंपनी के शेयरों में 32.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, और शेयर 1,430 रुपये पर बंद हुए।